हालांकि, सम्पूर्ण प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स को पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। यदि आप गर्भवती होने का एहसास होने से पहले गर्भनिरोधक गोलियां ले रही थीं, तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है – यह गर्भावस्था के नुकसान से जुड़ा नहीं है। यानी, प्रेग्नेंसी में सेक्स करना सुरक्षित है। लेकिन, इस दौरान सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी है। अब जानते हैं सेकंड ट्राइमेस्टर के दौरान सेक्स के बारे में।
प्रेग्नेंसी में ट्राइमेस्टर के दौरान सेक्स (Pregnancy Sex Through the Trimesters): दूसरा ट्राइमेस्टर
सेकंड ट्राइमेस्टर में भी गर्भवती महिला की सेक्शुअल डिजायर्स अलग हो सकती हैं। इस स्टेज में कपल को लग सकता है कि वे अपनी सेक्स लाइफ को फिर से जागृत कर रहे हैं। महिलाओं को लग सकता है कि उनकी लिबिडो बढ़ गयी है क्योंकि उन्होंने अपने गर्भवती शरीर को स्वीकार कर लिया है, या उन्हें इसके कम होने का अहसास भी हो सकता है। एक स्टडी के अनुसार कपल इस दौरान सेक्स को लेकर अधिक सिक्योर और इंटिमेट महसूस करते हैं। यही नहीं, इस दौरान वो अपने रिलेशनशिप पर अधिक ध्यान दे सकते हैं। लेकिन , ऐसा भी माना जाता है कि कुछ महिलाएं इस दौरान सेक्स ड्राइव में कमी महसूस कर सकती हैं, जिससे उनके रिश्ते में समस्या आ सकती है।
कुछ कपल गर्भावस्था के दौरान सेक्स करने के विचार से सहज महसूस नहीं करते हैं और ऐसा नहीं करने का फैसला भी करेंगे। वे स्वयं सेक्स से परहेज कर सकते हैं लेकिन फिर भी अपने रिश्ते में यौन संतुष्टि महसूस करने के अन्य तरीकों और साधनों का उपयोग करते हैं। जैसे ओरल सेक्स, जो इस दौरान पूरी तरह से सुरक्षित है। बस इस दौरान कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। अब जानते हैं तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान सेक्स के बारे में।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव: समझें कारण, लक्षण और इलाज
प्रेग्नेंसी में ट्राइमेस्टर के दौरान सेक्स(Pregnancy Sex Through the Trimesters): तीसरा ट्राइमेस्टर
तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान महिलाओं में सेक्स इंटरेस्ट एक समान रहता है, लेकिन सेक्शुअल एक्टिविटी कम हो सकती है। इस ट्राइमेस्टर में “ऑन टॉप पोजिशंस” का इस्तेमाल करना मुश्किल है इसलिए आप साइड बाय साइड या रियर एंट्री पोजिशंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। थर्ड ट्राइमेस्टर में तीसरी तिमाही में, बहुत सी महिलाएं अपने यूटरस कॉन्ट्रैक्ट वाले ऑर्गज्म को लेकर चिंतित रहती हैं। यही नहीं, वो विभिन्न पोजिशंस को ट्राय करने वाली डिफीकल्टीज, अनअट्रैक्टिव महसूस होना या पार्टनर की सेक्शुअल सेटिस्फेक्शन को लेकर चिंतित भी हो सकती हैं।
यही नहीं, इस दौरान विभिन्न सेक्शुअल पोसिशन्स में डिस्कम्फर्ट, पेल्विक कंजेशन आदि के कारण भी सेक्स करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप कम्फर्टेबल हैं, तो इस तिमाही में आप सेक्स का आनंद ले सकते हैं लेकिन इस दौरान एक्स्ट्रा सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। उम्मीद है कि प्रेग्नेंसी में ट्राइमेस्टर के दौरान सेक्स (Pregnancy Sex Through the Trimesters) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।