backup og meta

Sugar Pregnancy Test: शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट क्या देता है सही रिजल्ट, जानिए यहां!

Sugar Pregnancy Test: शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट क्या देता है सही रिजल्ट, जानिए यहां!

जब महिला कंसीव करने की कोशिश कर रही होती है, उस दौरान हर महीने उसके मन में बस यही सवाल आता है कि इस बार कंसीव हुआ या फिर नहीं? अगर आपको जरा सी भी शंका होती है, तो आप घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं। घर में प्रेग्नेंसी टेस्ट या होममेड प्रेग्नेंसी टेस्ट करना आसान इसलिए भी होता है क्योंकि इसके लिए आपको जो भी इनग्रीडिएंट्स चाहिए, वह आपको आसानी से घर में मिल जाते हैं। इन्हीं में से एक है शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test)। शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test) करने के लिए शुगर यानी कि शक्कर और यूरिन की जरूरत होती है। यह टेस्ट 100% सही तो नहीं होता है लेकिन कई बार आपको इससे सही परिणाम मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे किया जाता है शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test) और इस टेस्ट को कब करना चाहिए।

और पढ़ें: Cholestasis and Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान इस कंडीशन के कारण क्या होती हैं समस्याएं?

शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट से पहले जानिए आखिर क्या होते हैं अर्ली प्रेग्नेंसी के लक्षण?

शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test) करने से पहले आपको प्रेग्नेंसी के अर्ली सिम्टम्स के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षणों में मुख्य रूप से पीरियड का मिस होना माना जाता है। प्रेग्नेंट होने के 4 से 5 हफ्ते बाद आपको वॉमिटिंग की समस्या शुरू हो सकती है और साथ ही बार-बार यूरिन का एहसास भी हो सकता है। वहीं कुछ महिलाओं में ब्रेस्ट में हल्का सा दर्द होना (Slight breast pain), थकान की समस्या, ब्लोटिंग आदि लक्षण भी नजर आ सकते हैं। वैसे तो यह सभी लक्षण किसी कंडीशन के कारण भी हो सकते हैं लेकिन प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षणों में इन्हें लक्षण के रूप में माना जाता है। आइए जानते हैं घर में कैसे किया जा सकता है शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test)।

और पढ़ें: hCG Levels and Twins: जानिए hCG लेवल और ट्विंस प्रेग्नेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test)

sugar, शुगर

शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test) आप आसानी से घर में कर सकते हैं। इसे करने के लिए आपको शुगर और यूरिन की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको लग रहा है कि आप कंसीव कर चुकी हैं, तो ये मेथड आप घर पर अपना सकती हैं। ये सौ प्रतिशत सही नहीं होता है लेकिन कई बार आप इससे सही रिजल्ट पा सकती है। इसे होममेड प्रेग्नेंसी टेस्ट (Homemade Pregnancy Test) भी कहा जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि प्रेग्नेंसी हॉर्मोन ह्युमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (HCG) की जानकारी वाइट शुगर से मिल जाती है। होममेड प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं। शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test) करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्लास्टिक की कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चीनी डालना होगा। अब उसमें 1 बड़ा चम्मच अपना यूरिन डालें। देखें कि चीनी कैसे रिएक्शन करती है। यदि यह जल्दी से घुल जाता है, तो परिणाम निगेटिव होता है, लेकिन यदि यह क्लम्प्स का निर्माण करता है, तो परिणाम पॉजिटिव होता है। एक बात का ध्यान रखें कि टेस्ट के दौरान सुबह के पहले यूरिन का इस्तेमाल ही करें।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में सेक्स ड्राइव चेंज क्यों होता है, जानिए इसके बारे में अहम जानकारी!

क्या शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट से मिलती है सही जानकारी?

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट के वैज्ञानिक प्रमाण हैं या फिर नहीं। हम आपको बताना चाहेंगे कि शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट के बारे में कोई भी स्टडी नहीं की गई है और ना ही कोई मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन इसे करने की सलाह देता है। यह एक तरह का घरेलू उपाय है, जिसके बारे में आपको सही या गलत जानकारी मिल सकती है। इसके रिजल्ट को लेकर आप पूरा विश्वास नहीं कर सकते हैं। अगर आपको अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कन्फर्मेशन चाहिए, तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से टेस्ट करवाएं या प्रेग्नेंसी किट (Pregnancy kit) का इस्तेमाल करें। यह टेस्ट भले ही मजेदार हो सकता है लेकिन पूरी तरीके से सही नहीं। इसलिए इस घरेलू टेस्ट को फाइनल रिजल्ट ना मानें। आप चाहे तो इस बारे में डॉक्टर से भी जानकारी ले सकती हैं।

और पढ़ें: लेप्रोसी (Leprosy) का प्रेग्नेंसी में प्रभाव क्या होता है, जानिए इसके संबंध में!

सफेद टूथपेस्ट से भी किया जाता है प्रेग्नेंसी टेस्ट!

शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट के साथ ही घर में किए जाने वाला एक और टेस्ट है, जो कि सफेद टूथपेस्ट की मदद से किया जाता है। आप घर में जो पेस्ट यूज करते हैं, अगर वह सफेद रंग का है, तो आप घर में प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सफेद टूथपेस्ट की कुछ मात्रा को एक कंटेनर में डालना होगा। इसके बाद सुबह का यूरिन कुछ मात्रा में उस में डालें। अगर टूथपेस्ट का रंग नीला हो जाता है, तो इसका मतलब यह है कि आप प्रेग्नेंट है। ऐसा माना जाता है कि एचसीजी (HCG) हॉर्मोन के कारण टूथपेस्ट का रंग बदल जाता है। वैसे तो आज के समय में सफेद टूथपेस्ट कम ही मिलते हैं बल्कि विभिन्न प्रकार के रंग के पेस्ट आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में ये टेस्ट कितना सही होगा या कितना गलत, इस बारे में कहना मुश्किल है।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में डायबिटीज मैनेजमेंट (Management Of Diabetes In Pregnancy) कैसे किया जा सकता है?

प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए आप प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रेग्नेंसी किट आसानी से कहीं भी मिल जाती हैं। प्रेग्नेंसी किट से किया गया रिजल्ट काफी हद तक सही होता है। अगर आपका प्रेग्नेंसी किट रिजल्ट पॉजिटिव आता है, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए। डॉक्टर आपको जरूरी सलाह देने के साथ ही बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताएंगे।

क्या होममेड प्रेग्नेंसी टेस्ट होते हैं सही?

प्रेग्नेंसी टेस्ट एक नहीं बल्कि कई सारे होते हैं लेकिन इन सभी प्रेग्नेंसी टेस्ट के पीछे कोई भी साइंटिफिक बेसिस नहीं होता है। कोई भी रिसर्च इस बात को नहीं मानती है कि यह टेस्ट एक्यूरेट रिजल्ट देते हैं, इसलिए आपको ऐसे टेस्ट करने से बचना चाहिए। अगर आपको लगता है कि ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा, तो आप यह जरूर कर सकते हैं लेकिन पॉजिटिव रिजल्ट की संभावना को कंफर्म करने के लिए आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और मेडिकल टेस्ट करवाना चाहिए।

इस आर्टिकल में हमने आपको शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test) से संबंधित जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।

[embed-health-tool-ovulation]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Sugar Pregnancy Test/Accessed on 11/3/2022

https://medlineplus.gov/lab-tests/pregnancy-test/

https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/getting-pregnant/in-depth/home-pregnancy-tests/art-20047940

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/1639991/

https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/pregnancy-testing

https://www.acog.org/womens-health/faqs/routine-tests-during-pregnancy

Current Version

11/03/2022

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

Difference Between first and second Pregnancy: जानिए क्या हैं पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी में अंतर?

सॉल्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट (Salt pregnancy test) कैसे किया जाता है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/03/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement