ऐसे लक्षण सी-सेक्शन के बाद हर्निया (Hernia due to C-Section) की ओर इशारा करते हैं। इसलिए अगर ऊपर बताये लक्षणों को महसूस करने पर डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी है।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव: समझें कारण, लक्षण और इलाज
सिजेरियन डिलिवरी के बाद हर्निया का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Hernia After C-Section)
सिजेरियन डिलिवरी के कारण हुई सर्जरी को ठीक होने में वक्त लगता है। दरअसल डिलिवरी के बाद घाव को भरने या गर्भाशय को ठीक होने में समय ज्यादा लगने की वजह से एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) और हेमेटोमा (Hematoma) जैसे बीमारियों का इलाज करना कठिन होता है। इसलिए ऐसी स्थिति में डॉक्टर पेशेंट को फिजिकल मॉनिटर करने के बाद सीटी स्कैन (CT Scan) एवं अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) करवाने की सलाह देते हैं। इन टेस्ट रिपोर्ट्स से हर्निया के मुख्य कारणों की जानकारी मिल जाती है, जिससे इलाज करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें : Shoulder Dystocia: प्रेग्नेंसी के दौरान शोल्डर डिस्टोशिया क्यों बन जाती है परेशानी का कारण?
सिजेरियन डिलिवरी के बाद हर्निया का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment of Hernia After C-Section)
सी-सेक्शन के बाद हर्निया के इलाज का बेहतर तरीका है सर्जरी, लेकिन सर्जरी सी-सेक्शन के कारण सर्जरी करना कठिन होता है। इसलिए ऐसी स्थिति में डॉक्टर पेशेंट को एक बेल्ट बांधने की सलाह देते हैं, जिससे दर्द कम महसूस हो। वहीं अगर हर्निया का साइज ज्यादा बड़ा हो चूका है, तो ऐसे में पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखते हुए सर्जरी (Surgery) या फिर लैप्रोस्कोपी (Laparoscopy) का विकल्प चुना जा सकता है।
नोट: अगर हर्निया का आकार छोटा है, तो ऐसी स्थिति में सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन सिजेरियन डिलिवरी (Cesarean delivery) के बाद हर्निया की समस्या या इसके लक्षण महसूस हो रहें हैं और अगर इसका इलाज ना करवाया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है और बीमारी भी गंभीर रूप ले सकती है।
और पढ़ें : Stretch Marks Cream After Delivery : डिलिवरी के बाद है स्ट्रेच मार्क्स की समस्या, तो अपनाएं ये क्रीम!
सी-सेक्शन के बाद हर्निया की वजह से होने वाले कॉम्प्लिकेशन क्या हैं? (Complication due to Hernia and C-Section)
सी-सेक्शन के बाद हर्निया की वजह से निम्नलिखित शारीरिक परेशानियों का खतरा बढ़ सकता है। जैसे:
- एब्डोमिनल कैविटी (Abdominal cavity) में फ्लूइड भरना।
- बॉडी में इंटरनल ब्लीडिंग (Internal bleeding) की समस्या होना।
- स्टूल (Stool) पास करने में तकलीफ होना।
- आंतों (Intestine) के ऊपरी लेयर में छिद्र होना।
सी-सेक्शन के बाद हर्निया की समस्या ऐसी परेशानियों को दावत दे सकती हैं। इसलिए हर्निया के लक्षण नजर आने पर ही डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : Postpartum Fitness: नई मां के लिए पोस्टपार्टम फिटनेस टिप्स फोलो करना है जरूरी!
सर्जरी के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips to follow after surgery)
हर्निया की सर्जरी के बाद निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- तेजी से नहीं खांसें।
- झटके या तेजी से कोई भी काम ना करें।
- दवाएं समय पर लेते रहें और अपनी इच्छा के अनुसार दवाओं का सेवन बंद ना करें।
- दवाओं का सेवन समय पर करें।
- स्मोकिंग या एल्कोहॉल का सेवन ना करें।
- समय -समय पर डॉक्टर से मिलकर जांच करवाते रहें।
हर्निया का इलाज अगर सर्जरी के माध्यम से किया जाए, तो इससे सर्जरी के दिन या उसके एक से दो दिनों के बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। अस्पताल से डिस्चार्ज के दौरान पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर ही छुट्टी दी जाती है। डॉक्टर इस दौरान पेशेंट को मेडिकेशन एवं अन्य टिप्स फॉलो करने की सलाह देते हैं। इसलिए जो भी सलाह डॉक्टर द्वारा दिया जाए उसे फॉलो करें।
अगर आप प्रेग्नेंसी (Pregnancy), सी-सेक्शन (C-section) या सी-सेक्शन के बाद हर्निया (Hernia After C-Section) से जुड़े किसी तरह के सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें फेसबुक पेज पर कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।
प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिला अपना ख्याल तो रखती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद भी गर्भवती महिला को अपने विशेष ख्याल रखना चाहिए। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्पर्ट से जानें न्यू मदर के लिए खास टिप्स यहां।