
प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं ऐसे में प्रीनेटल मसाज गर्भवती महिला के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है। अगर सामान्य बॉडी मसाज की बात करें, तो इस दौरान चेहरे और पेट के बल एवं सिर का पिछला हिस्सा और पीठ के बल रहकर बॉडी मसाज किया जाता है। वहीं प्रीनेटल मसाज विशेष रूप से डिलिवरी के कुछ हफ्ते या महीने पहले से शुरू की जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान प्रीनेटल मसाज के वक्त बॉडी को सपोर्ट देने के लिए खास तरह के तकिये का इस्तेमाल किया जाता है, जो विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को ध्यान में रखकर ही डिजाइन की जाती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार जिन गर्भवती महिलाओं ने प्रीनेटल मसाज (Prenatal Massage) करवाया उनमें डिप्रेशन (Depression), एंग्जाइटी (Anxiety), पीठ दर्द (Back pain) एवं पैर दर्द (Leg pain) की समस्या कम देखी गई। सिर्फ इतना ही नहीं रिसर्च रिपोर्ट में इस बात की भी जिक्र की गई है कि प्रीनेटल मसाज (Prenatal Massage) से समय से पहले शिशु के जन्म (Prematurity) की भी समस्या कम हुई है। इसलिए भी प्रीनेटल मसाज (Prenatal Massage) गर्भवती महिलाओं एवं गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी लाभकारी माना गया है।
और पढ़ें : क्या प्रेग्नेंसी में रोना गर्भ में पल रहे शिशु के लिए हो सकता है खतरनाक?
क्या गर्भवती महिलाओं को प्रीनेटल मसाज करवाना चाहिए? (Can pregnant women get Prenatal Massage?)
प्रीनेटल मसाज प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर (First trimester) के बाद करवाना सुरक्षित माना जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी मसाज के दौरान मसाज एक्सपर्ट से मालिश करवाना चाहिए, क्योंकि बॉडी के कुछ ऐसे प्रेशर पॉइंट्स (Pressure points) होते हैं, जिन्हें प्रेस नहीं करना चाहिए। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान प्रीनेटल मसाज (Prenatal Massage) करवाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें एवं मसाज एक्सपर्ट को प्रेग्नेंसी की जानकारी दें और फिर मसाज करवाएं।
प्रीनेटल मसाज के फायदे क्या हैं? (Benefits of Prenatal Massage)
अलग-अलग रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार प्रीनेटल मसाज से स्ट्रेस हॉर्मोन (Stress hormones) के लेवल में कमी आती है, जिससे गर्भवती महिला रिलैक्स महसूस करती हैं। इससे शरीर में ब्लड फ्लो भी बेहतर होता है और लिम्फैटिक सिस्टम (Lymphatic system) को ठीक तरह से काम करने में मदद मिलती है। ऐसा माना जाता है कि गर्भावस्था में मसाज करवाने से प्रेग्नेंट लेडी का ब्रेन, बॉडी एवं गर्भ में पल रहे बेबी के बीच एक बेहतर तालमेल भी बनता है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि प्रेग्नेंसी में प्रीनेटल मसाज के फायदे कई और भी हैं, जो इस प्रकार हैं-