प्रेग्नेंसी के दौरान और प्रेग्नेंसी के बाद शरीर में अलग-अलग तरह के बदलाव देखे जाते हैं। वहीं कुछ बदलाव ऐसे भी हो सकते हैं, जिससे शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है। ऐसी ही एक समस्या है हर्निया की। प्रेग्नेंसी के बाद हर्निया यानी पोस्टपार्टम हर्निया (Postpartum Hernia) की समस्या। आज इस आर्टिकल में पोस्टपार्टम हर्निया (Postpartum Hernia) के बारे में समझेंगे।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें