एक्ने … जिससे ज्यादातर युवा वर्ग परेशान रहते हैं। एक्ने यानी पिंपल की समस्या भी अलग-अलग तरह की होती है। ऐसी ही एक एक्ने की समस्या है नोड्यूलर एक्ने (Nodular Acne)। आज इस आर्टिकल में नोड्यूलर एक्ने के लक्षण और इससे जुड़े कई सवालों का जवाब जानेंगे।
- नोड्यूलर एक्ने क्या है?
- नोड्यूलर एक्ने के लक्षण क्या हैं?
- नोड्यूलर एक्ने के कारण क्या हैं?
- नोड्यूलर एक्ने का इलाज कैसे किया जाता है?
- नोड्यूलर एक्ने से बचाव कैसे करें?
चलिए अब नोड्यूलर एक्ने से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं।
नोड्यूलर एक्ने (Nodular Acne) क्या है?
नोड्यूलर एक्ने, एक्ने का ही प्रकार है। स्किन पर मौजूद होने वाले बैड बैक्टीरिया जैसे पी. एक्ने (p. acne) नोड्यूलर एक्ने की समस्या को दावत दे सकते हैं। यह बैक्टीरिया इंफेक्शन का कारण बनने लगते हैं और स्किन के पोर्स को बंद कर देते हैं, जिससे पिंपल की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में नोड्यूलर एक्ने के लक्षण को समझना जरूरी है।
और पढ़ें : PCOS, Acne, And Acne Treatment: पीसीओएस, एक्ने और एक्ने ट्रीटमेंट के बारे में समझें यहां!
नोड्यूलर एक्ने के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Nodular Acne)
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार अन्य एक्ने की समस्याओं की तुलना में नोड्यूलर एक्ने की समस्या ज्यादा दिनों तक बनी रहती है और नोड्यूलर एक्ने के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
- त्वचा के अंदर छोटा गांठ (Knots) महसूस होना।
- भीतरी त्वचा पर छोटे-छोटे दाने (Acne) महसूस होना।
- वाइट हेड्स (White head) नजर आना।
- स्कार (Scar) नजर आना।
- फेस (Face), चेस्ट (Chest) या बैक (Back) पर दाने (पिंपल) नजर आना।
- दानों को छूने पर दर्द (Pain) महसूस होना।
- त्वचा पर एक महीने से भी ज्यादा दानों (Pimple) का बना रहना।
ये लक्षण नोड्यूलर एक्ने की ओर इशारा करते हैं। इन लक्षणों या परेशानियों को दूर करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करना चाहिए।
और पढ़ें : Non Cancerous Skin Tags: जानिए नॉन कैंसरस स्किन टैग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!
नोड्यूलर एक्ने के कारण क्या हैं? (Cause of Nodular Acne)
नोड्यूलर एक्ने की समस्या किसी को भी हो सकती है। वहीं कुछ रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार नोड्यूलर एक्ने की समस्या जेनेटिकल कारणों की भी वजह से हो सकती है। इसके अलावा निम्नलिखित स्थितियां भी नोड्यूलर एक्ने के कारण हो सकते हैं। जैसे:
- सिबेसियस ग्लैंड (Sebaceous glands) का ओवल एक्टिव होना।
- स्किन पोर्स में डेड सेल्स (Dead Cells) जमा होना।
- एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया (Bad Bacteria) का ज्यादा होना।
- एंड्रोजन हॉर्मोन (Androgen hormones) का बढ़ जाना।
इन कारणों की वजह से नोड्यूलर एक्ने की समस्या हो सकती है। एक्ने की यह समस्या टीन्स और यंग एडल्ट के चेहरे और अन्य शारीरिक अंगों पर ज्यादा देखी जाती है। वहीं युवा महिलाओं में नोड्यूलर एक्ने जॉलाइन (Jawline), चीन (Chin) एवं गर्दन (Neck) पर ज्यादा होते हैं। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में पीरियड्स (Periods) के पहले नोड्यूलर एक्ने की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है।
और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय
नोड्यूलर एक्ने का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Nodular Acne)
ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं की मदद से नोड्यूलर एक्ने का इलाज किया जा सकता है। हालांकि कभी-कभी ओवर-द-काउंटर दवाओं से लाभ ना मिलने पर डर्मेटोलॉजिस्ट निम्नलिखित दवाओं के सेवन सेवन या इस्तेमाल की सलाह दे सकते हैं। जैसे:
- एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)- अगर बैड बैक्टीरिया की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है, तो ऐसे में डॉक्टर एंटीबायोटिक्स प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। एंटीबायोटिक के सेवन से एक्ने की वजह से हुए सूजन या दर्द की समस्या भी कम हो सकती है।
- आइसोट्रेटिनोइन (Isotretinoin)- एक्ने की तकलीफ को दूर करने आइसोट्रेटिनोइन डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रिस्क्राइब की जाती है। इस दवा का सेवन डॉक्टर रोजाना दे सकते हैं। वैसे दवा को ड्राय स्किन (Dry skin), लिप्स (Lips), आंख (Eyes), गले (Throat), नाक से खून आने (Nosebleeds), अत्यधिक सेंसेटिव स्किन (Sensitive skin), सिरदर्द (Headaches) या फिर सामान्य दर्द को दूर करने के लिए भी डॉक्टर प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।
- बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth control pills)- महिलाओं में नोड्यूलर एक्ने की समस्या होने पर बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करने से लाभ मिल सकता है।
इन दवाओं के अलावा क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे:
- एंटीबायोटिक क्रीम (Antibiotic cream): ये क्रीम बैक्टीरिया को नष्ट करने का काम करते हैं।
- रेटेनॉइड्स (Retinoids): त्वचा के बंद हुए पोर्स को रेटेनॉइड्स से ओपन करने में मदद मिलती है।
- स्ट्रेन्थ सैलिसिलिक एसिड (Strength salicylic acid): डेड स्किन और त्वचा पर बनने वाले एक्सेस ऑयल को कम करने में मददगार होते हैं।
इन अलग-अलग तरहों से नोड्यूलर एक्ने का इलाज किया जा सकता है।
नोट: आप अपनी मर्जी से किसी भी एंटी एक्ने क्रीम (Anti Acne Cream) या दवाओं (Medicine) का सेवन ना करें। ऐसा करने से नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें और उनके द्वारा बताये गए सलाहों का पालन करें।
एक्ने की समस्या अगर नजर आये, तो ऐसी स्थिति में घरेलू उपाय अपनाये जा सकते हैं।
और पढ़ें : Herpes Skin Rash: हर्पीस स्किन रैश की समस्या क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
नोड्यूलर एक्ने से बचाव कैसे करें? (Tips to prevent Nodular Acne)
नोड्यूलर एक्ने से बचाव के लिए निम्नलिखित टिप्स फॉलो किये जा सकते हैं। जैसे:
- त्वचा को हमेशा साफ (Clean) रखें।
- कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetic products) के इस्तेमाल कम से कम करें और अगर मेकअप का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो मेकअप (Makeup) को अच्छी तरह से क्लीन जरूर करें।
- ऑयली एवं जंक फूड (Oily and Junk food) से दूर रहें।
- नियमित एक्सरसाइज करें। अगर एक्सरसाज (Exercise) या योग (Yoga) करने में परेशानी महसूस होती है, तो वॉक (Walk) करें।
- पानी (Water), जूस (Juice) और फलों (Fruits) का सेवन नियमित करें।
- पिंपल्स को दबाएं या फोड़े (Popping) नहीं।
- एक दिन में दो बार माइल्ड क्लींजर (Mild cleanser) से फेश को वॉश करें।
- फेशियल स्किन को रोजाना स्क्रब (Avoid scrubbing) करने से बचें।
- बेड और पिलो कवर को क्लीन (Pillowcases) रखें।
- मेकअप रिमूव करने के बाद ही सोएं।
- नॉन-कॉमेडोजेनिक (Non-comedogenic) और ऑयल-फ्री (Oil-free) उत्पादों का प्रयोग करें।
- हेयर वॉश (Hair Wash) भी सप्ताह में दो या तीन बार करें।
- स्किन केयर प्रॉडक्ट्स (Skin care products) या कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetics products) का इस्तेमाल अपने स्किन टाइप के अनुसार करें।
- तेल-मसाले वाले खाने से दूरी बनायें और पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करें।
नोट : यदि नोड्यूलर एक्ने (Nodular Acne) उपरोक्त किसी भी उपाय या सुझावों ठीक नहीं हो रहा हो, तो इसके इलाज के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : चेहरे से जुड़ी अनेक परेशानियों का इलाज हायल्यूरॉनिक एसिड डर्मल फिलर, जानें कैसे करता है काम
त्वचा संबंधी किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए ट्रीटमेंट की मदद ली जा सकती है। डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health Condition), मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) और स्किन डिजीज (Skin disease) की गंभीरता को ध्यान में रखकर इलाज शुरू करते हैं। इसके साथ ही स्किन डिजीज (Skin disease) से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में वक्त ज्यादा लग सकता है। इसलिए परेशान ना हों और डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह का पालन करें।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकती हैं या इनसे दूर रह सकती हैं।