चेहरे पर दाग-धब्बे या एक्ने की समस्या अगर दस्तक दे दे, तो किसी ना किसी उपाय से एक्ने को दूर करने की कोशिश शुरू हो जाती है। वैसे कोशिश जितनी भी हो, लेकिन ये एक्ने परेशान बहुत करते हैं। एक्ने की समस्या अनहेल्दी फूड हैबिट्स के अलावा हॉर्मोनल इम्बैलेंस की वजह से भी हो सकती है और यही कारण हैं की इसे हॉर्मोनल एक्ने (Hormonal Acne) का एक खास टर्म भी दे दिया गया है। अगर मेडिकल एक्सपर्ट्स की बात करें, तो उनके अनुसार एक्ने या हॉर्मोनल एक्ने की समस्या एक ही है। आज इस आर्टिकल में हॉर्मोनल एक्ने (Hormonal Acne) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आएं हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें