साल 2019 में किये गए सर्वे के अनुसार भारत में 20 से 29 साल के एज ग्रुप में सबसे ज्यादा एक्ने (Acne) की समस्या देखी जाती है। दरअसल जरूरत से ज्यादा स्किन ऑयली (Oily skin) होना, पोर्स का बंद होना, बैड बैक्टीरिया और इंफ्लेमेशन की वजह से ऐसा होता है। एक्ने भी अलग-अलग तरह के होते हैं और आज इस आर्टिकल में सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) के बारे में जानेंगे और समझेंगे कि कैसे इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।