और पढ़ें: Food for Clear Skin: साफ त्वचा के लिए फूड में शामिल कर सकते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ!
लाइकेन स्क्लेरोसस (Lichen sclerosus)
लाइकेन स्क्लेरोसस एक स्किन कंडिशन है जो महिलाओं में सबसे अधिक वजायनल स्किन को प्रभावित करती है। डॉक्टर यह नहीं जानते कि इसका क्या कारण है, लेकिन इसका संबंध इम्यून सिस्टम में खराबी से हो सकता है। यह संक्रामक नहीं है, और एक व्यक्ति सेक्स के दौरान इस कंडिशन को नहीं स्प्रेड कर सकता है। लाइकेन स्क्लेरोसस के कारण त्वचा के पैचेस वाइट और शाइनी दिखाई दे सकते हैं। कभी-कभी, इन पैच में छोटी दरारें और छाले दिखाई दे सकते हैं।
अन्य लक्षणों में शामिल हैं:
लाइकेन स्क्लेरोसस क्रॉनिक है, जिसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन लोग लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए दवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके ट्रीटमेंट ऑप्शन में प्रिस्क्रिप्शन-स्ट्रेंथ स्टेरॉयड क्रीम और मॉश्चराइजर शामिल हैं।
सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शंस (Sexually transmitted infections)
एसटीआई भी प्यूबिक एरिया में ड्राय स्किन का कारण बन सकता है। इसका एक उदाहरण स्कैबीज है, एक स्किन कंडीशन है जिसका कारण छोटे-छोटे माइट्स होते हैं। यदि किसी व्यक्ति की स्किन में ड्राइनेस और सोर्स दिखाई देते हैं, तो यह जेनिटल हर्पीस या जेनिटल वार्ट्स का संकेत हो सकता है। सही ट्रीटमेंट इंफेक्शन के प्रकार पर निर्भर करेगा।
और पढ़ें: स्किन के लिए कोजिक एसिड (Kojic Acid) के फायदे और नुकसान दोनों जानें
महिलाओं के प्यूबिक एरिया में ड्राय स्किन (Dry skin in female’s pubic area) के घरेलू उपचार
लगातार सूखी, परतदार त्वचा है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि हो सकता है आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरुरत पड़ सकती है। लक्षणों को कम करने में मदद करने के लिए लोग घर पर कुछ चीजें कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीना
- कैफीन और एल्कोहॉल से परहेज, जो स्किन को ड्राई कर सकता है
- ईचिंग को कम करने के लिए कोल्ड कंप्रेस लगाना
- एरिया को नियमित रूप से मॉश्चराइज करना, लेकिन क्रीम या मॉश्चराइजर का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें
एक व्यक्ति को इनसे बचना चाहिए:
- टाइट-फिटिंग के कपड़े
- वल्वा (Vulva) को धोने के बाद रब करने से बचें
- लंबे समय तक, हॉट बाथ या शावर लेना
- हार्श इंटिमेट क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से बचें
- इर्रिटेटिंग सेल्फ-केयर प्रोडक्ट्स और सेंटेड सैनिटरी पैड का उपयोग न करें
एलर्जिक रिएक्शन, स्किन कंडिशंस और वजायनल इंफेक्शन सभी ड्राय, फ्लैकी स्किन का कारण बन सकते हैं। क्लोज-फिटिंग कपड़े और इंटिमेट क्लीनिंग प्रोडक्ट्स स्किन इर्रिटेशन का कारण हो सकते हैं, जो समान लक्षण पैदा कर सकते हैं। सबसे अच्छा ट्रीटमेंट समस्या के कारण पर निर्भर करेगा। किसी को भी संदेह है कि उन्हें वजायनल इंफेक्शन या कोई स्किन कंडिशन है, तो तुरंत उन्हें डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
उम्मीद करते हैं कि आपको महिलाओं के प्यूबिक एरिया में ड्राय स्किन (Dry skin in female’s pubic area) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।