backup og meta

Itchy Bumps Filled With Clear Liquid: दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ की समस्या क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/03/2022

    Itchy Bumps Filled With Clear Liquid: दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ की समस्या क्या है?

    स्किन का कलर डस्की हो या फेयर अगर ये हेल्दी हैं और मार्क्स फ्री हैं, तो यकीनन अच्छे लगते हैं। वहीं अगर चेहरे पर दाग या खुजली चेहरे के आकर्षण को बिगाड़ने के साथ-साथ परेशानी भी बढ़ जाती है। वैसे त्वचा की समस्या सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं है, बल्कि दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ (Itchy Bumps Filled With Clear Liquid) जैसी तकलीफों का भी सामना करना पड़ता है। त्वचा से जुड़ी इसी समस्या के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे। 

    और पढ़ें : Saggy Skin: जानिए ढ़ीली त्वचा के कारण और स्किन टाइटनिंग टिप्स

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ (Itchy Bumps Filled With Clear Liquid) की समस्या क्या है?

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ (Itchy Bumps Filled With Clear Liquid)

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ दरअसल फफोला (Blister) है। फफोले की समस्या के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन प्रायः यह तकलीफ अपने आप ठीक हो जाती है और इसके लिए किसी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ सकती है। फफोले त्वचा पर दाने की तरह होते हैं, जिनमें एक तरह का तरल पदार्थ भरा होता है। ऐसा माना जाता है कि इंजरी की वजह त्वचा को पहुंचने वाली नुकसान से ब्लिस्टर मददगार होते हैं। हालांकि ब्लिस्टर की समस्या स्किन फ्रिक्शन (Skin friction), वायरल इंफेक्शन (Viral infections) या फिर हार्मफुल केमिकल (Chemicals) प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से भी हो सकती है। इसलिए आगे समझेंगे दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ (Itchy Bumps Filled With Clear Liquid) की समस्या शुरू होने पर लक्षण क्या देखे जा सकते हैं दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ का इलाज कैसे किया जाता है।  

    और पढ़ें : सिर्फ 3 बातों को समझकर स्किन केयर के लिए बेस्ट प्रॉडक्ट का चुनाव करना हो सकता है आसान!

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ: क्या हो सकते हैं लक्षण? (Symptoms of Itchy Bumps Filled With Clear Liquid)

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ सीरम (Serum), प्लाज्मा (Plasma) या पस (Pus) होते हैं और इसके लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:  

  • त्वचा के किसी-किसी हिस्से पर स्पॉट (Spot) नजर आना। 
  • स्पॉट का रंग स्किन टोन (Skin tone) से अलग होना। 
  • खुजली (Itchy) महसूस होना। 
  • खुजली की वजह से ब्लड आना। 
  • दानों या फफोलों में दर्द (Pain) होना। 
  • फफोलों को रब करना या खुजलाने से स्किन को नुकसान पहुंचता है और अगर इंफेक्शन की वजह से ऐसी समस्या हुई है, तो इंफेक्शन फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए इन्हें बार-बार टच ना करें और इसके कारणों को समझें, जिससे जल्द इलाज किया जा सकता है।  

    और पढ़ें : Fungal Nail Infection: फंगल नेल इंफेक्शन से कैसे बचें?

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ: क्या हो सकते हैं इसके कारण? (Cause of Itchy Bumps Filled With Clear Liquid)

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ होने के कारण कई हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ के कारण: इंजरी (Injury)

    • स्किन को बार-बार रब करना।
    • कॉस्मेटिक या डिटर्जेंट के इस्तेमाल से।
    • दाने को या स्किन को बार-बार पिंच करना।
    • अत्यधिक कम या ज्यादा टेम्प्रेचर में रहना।

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ के कारण: एक्जिमा (Eczema)

    नैशनल सेंटर फॉर बायोटक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार एक्जिमा इंफ्लामेन्ट्री स्किन कंडिशन (Skin Condition) है। वहीं अन्य रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार एक्जिमा की समस्या बच्चों में ज्यादा देखी जा सकती है। एक्जिमा के भी कई प्रकार होते हैं, जो ब्लिस्टर (Blister) का कारण बन सकते हैं।

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ के कारण: इंफेक्शन (Infection)

    सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ के कारण में इंफेक्शन भी शामिल है। जैसे:

  • हर्पिस (Herpes)
  • चिकेनपॉक्स (Chickenpox)
  • शिंगल्स (Shingles)
  • स्टोमैटिटिस (Stomatitis)
  • इम्पेटिगो (Impetigo)
  • दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ के कारण: एलर्जी (Allergies)

    अमेरिकन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड इम्यूनोलॉजी (American College of Allergy, Asthma & Immunology) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ निम्नलिखित कारणों से हो सकती है। जैसे:

    • सुगंधित साबुन (Scented soaps) का इस्तेमाल करना।
    • मेटल्स (Metals) पहनने पर।
    • सनस्क्रीन (Sunscreen) का इस्तेमला करना।
    • रबर (Rubber) का इस्तेमाल करना।
    • डियोड्रेंट (Deodorants) का इस्तेमाल करना।
    • ब्लीच (Bleach) का इस्तेमाल करना।
    • हैंड सैनिटाइजर (Hand sanitizers) का इस्तेमाल करना।

    इसके अलावा कुछ दवाओं के सेवन से भी दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ की समस्या हो सकती है।

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ के कारण: पुराने त्वचा रोग (Bullous pemphigoid)

    नैशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर रेयर डिसऑर्डर (National Organization for Rare Disorders) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ के कारण ओल्ड स्किन डिजीज भी हो सकती है। दरअसल ऑटोइम्यून डिसऑर्डर (Autoimmune disorders) इम्यून सिस्टम (Immune system) को नुकसान पहुंचाने में सक्षम होते हैं।

    और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ: क्या है निदान? (Diagnosis of Itchy Bumps Filled With Clear Liquid)

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ के निदान के लिए डॉक्टर सबसे पहले पेशेंट में होने वाली परेशानियों को और लक्षणों की जानकारी लेते हैं और फिर कारणों को समझकर टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं। वहीं दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ (Itchy Bumps Filled With Clear Liquid) को दूर करने के लिए घरेलू उपाय भी किये जा सकता हैं।

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ की समस्या को दूर करने के लिए क्या हैं घरेलू उपाय? Home remedies for Itchy Bumps Filled With Clear Liquid)

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ की समस्या को दूर करने के लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय किये जा सकते हैं-

    एलोवेरा (Aloe vera)- एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटी (Anti-inflammatory), विटामिन ए (Vitamin A), विटामिन सी (Vitamin C), विटामिन ई (Vitamin E), विटामिन बी 12 (Vitamin-12) और फोलिक एसिड (Folic Acid) जैसे गुण दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ की समस्या को दूर करने के लिए इस्तेमाल किये जा सकते हैं। एलोवेरा जेल से त्वचा पर मसाज करने से लाभ मिल सकता है।

    नारियल तेल (Coconut oil)- नैचुरल मेडिसिन जर्नल (Natural Medicine Journal) में पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार नारियल तेल का इस्तेमाल का इस्तेमाल स्किन की समस्या को दूर करने में मददगार माना गया है। इसलिए दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ की समस्या को दूर करने के लिए स्किन इंफेक्शन की समस्याओं को दूर करने के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं नारियल तेल में मौजूद एंटीइंफेक्शन गुण फंगल इंफेक्शन की समस्या से भी निजात दिलाने में असरदार माना गया है।

    पेट्रोलियम जेली (petroleum jelly)- ड्राय स्किन (Dry Skin), एक्जिमा या अन्य त्वचा संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए पेट्रोलियम जेली (petroleum jelly) का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि पेट्रोलियम जेली को वाटर प्रोटेक्टिव बैरियर (Water Protective Barrier) की तरह माना जाता है।

    दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ (Itchy Bumps Filled With Clear Liquid) की समस्या को दूर करने के लिए क्या हैं घरेलू उपाय एवं ओवर-द-काउंटर (OTC) मिलने वाली दवाओं की मदद ली जा सकती है, लेकिन अगर जल्द फायदा नजर नहीं आने पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health Condition), मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) और बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखकर इलाज करते हैं।

    आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने (Acne) के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/03/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement