इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे तकलीफ बढ़ सकती है और बीमारी भी गंभीर हो सकती है।
और पढ़ें : Natural Ways To Increase Glutathione: जानिए ग्लूटाथियोन के लिए नैचुरल तरीका और इसके फायदे!
फेशियल स्वेलिंग होने पर मेडिकल इमरजेंसी के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of medical emergency for Facial Swelling)
अगर किसी भी खाने-पीने की चीजों के सेवन के बाद चेहरे पर सूजन की समस्या नजर आये या किसी कीड़े-मकोड़ों को काटने (Insect bite) की वजह से सूजन की समस्या शरू हो, तो ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!
चेहरे पर सूजन की समस्या होने पर डॉक्टर से कब कंसल्ट करना जरूरी है? (Consult Doctor if-)
चेहरे पर सूजन के साथ-साथ निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से संपर्क करें। जैसे:
- चेहरे पर अचानक सूजन (Swelling) आना और दर्द (Pain) महसूस होना।
- फेशियल स्वेलिंग (Facial Swelling) की समस्या लगातार कई दिनों से बने रहना।
- सांस लेने में तकलीफ (Difficulty breathing) महसूस होना।
- बुखार (Fever) आना।
इन ऊपर बताई स्थितियों में डॉक्टर से सलाह लें, जिससे तकलीफ को कम करने में मदद मिल सके।
और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!
फेशियल स्वेलिंग का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Facial Swelling)
डॉक्टर फेशियल स्वेलिंग का इलाज चेहरे पर आये सूजन (Facial Swelling) को मॉनिटर करते हैं और फिर कारणों को समझकर इलाज करते हैं।
नोट: त्वचा से जुड़ी किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए इलाज (Skin treatment) में काफी वक्त भी लग सकता है। इसलिए इलाज के दौरान सब्र रखें और डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह का पालन भी ठीक तरह से करें।
फेशियल स्वेलिंग से बचाव कैसे संभव है? (Tips to prevent Facial Swelling)
फेशियल स्वेलिंग से बचाव के लिए निम्नलिखित टिप्स फॉलो किये जा सकते हैं। जैसे:
- वैसे खाद्य पदार्थों या पेय पदार्थों का सेवन ना करें जिससे त्वचा पर सूजन (Face Swelling) की समस्या हो।
- ओरल हाइजीन (Oral hygiene) का ध्यान रखें।
- इम्यून सिस्टम (Immune system) को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए हेल्दी डायट फॉलो करें।
- इंसेक्ट बाइट (Insect bite) से बचें।
नोट: कुछ केसेस में सूजन की समस्या को कम करने के लिए नमक (Salt) का सेवन कम करना चाहिए। इसके अलावा एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
इन टिप्स को फॉलो करने से फेशियल स्वेलिंग से बचाव में मदद मिल सकती है और अगर इन टिप्स से लाभ नहीं मिलने पर घरेलू इलाज ना करें और डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल में फेशियल स्वेलिंग (Facial Swelling) से जुड़ी जानकारी आपके लिए लाभकारी होंगी। इसलिए अगर आप लंबे वक्त से चेहरे पर सूजन (Facial Swelling) की समस्या के शिकार हैं और यह परेशानी दूर नहीं हो रही है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करें। डॉक्टर बीमरी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मेडिसिन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। स्किन प्रॉब्लेम (Skin problem) से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हैलो स्वास्थ्य के त्वचा संबंधी समस्याओं पर क्लीक करें।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।