त्वचा की देखभाल के लिए कई चीजों का प्रयोग करते हैं, लेकिन एक चीज ऐसी है कि सबलोग तकरीबन रोजाना स्नान करने के दौरान तो करते ही हैं और वह है साबुन। वैसे तो इनदिनों बाजार में एक से बढ़कर एक साबुन मिल जाएंगे पर उनके कितने फायदे हैं उससे तो आप वकीफ ही होंगे पर आज हम आपके साथ अफ्रीकन ब्लैक सोप (African Black Soap) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।