और पढ़ें : Dehydration: डिहाइड्रेशन क्या है?
शिशुओं और बच्चों में डिहाइड्रेटिंग के लक्षणों से शामिल हो सकता है:
और पढ़ें : Red Circle On the Skin: त्वचा पर लाल चकत्ते सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई स्किन डिजीज की ओर इशारा कर सकते हैं!
स्किन डिहाइड्रेशन का कारण (Cause of skin dehydration)
आमतौर पर सही मात्रा में तरल पदार्थों के सेवन नहीं करने की वजह डिहाइड्रेशन होता है। वहीं मौसम का बदलना, फिजिकल एक्टिविटी और डाइट की वजह से भी ऐसा हो सकता है। सामान्य कारणों में डिहाइड्रेशन के कई कारण हैं, जिनमें शामिल हैं:
यह ध्यान देने योग्य है कि कुछ लोगों को दूसरों की तुलना में डिहाइड्रेशन का अधिक खतरा होता है। बढ़ते बच्चे और नवजात में डिहाइड्रेशन का खतरा ज्यादा रहता है क्योंकि वो सेंसेटिव होते हैं। बच्चों के शरीर में थोड़ी से भी पानी की कमी डिहाइड्रेशन का कारण बन सकती है।
- बुजुर्गों में भी डिहाइड्रेशन का खतरा अधिक होता है।
- पुरानी बीमारी जैसे किडनी से जुड़ी बीमारी, डायबिटीज या शराब के सेवन से भी बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है।
- एथलीट या फिर खिलाड़ियों को भी डिहाइड्रेशन का खतरा अत्यधिक होता है।
और पढ़ें : कहीं नींद न आने का कारण स्लीप डिहाइड्रेशन (Sleep Dehydration) तो नहीं?
कुछ स्वास्थ्य स्थितियां
कुछ स्वास्थ्य स्थितियां भी डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ा सकती हैं। उदाहरण के लिए, डायबिटीज, सिस्टिक फाइब्रोसिस और गुर्दे की शिथिलता लोगों को अधिक पसीना या पेशाब की समस्या पैदा कर सकती है। इसके अलावा, कुछ प्रकार की दवाएं भी इसके खतरे को बढ़ा सकती हैं। कुछ दवाएं, जो डिहाइड्रेशन में योगदान कर सकती हैं वे हैं:
- ड्यूरेटिक (Diuretics)
- लैक्सेटिव (Laxatives)
- एंटासिड (Antacids)
- एंटीथिस्टेमाइंस (Antihistamines)
- रक्तचाप की दवाएं (Blood pressure drugs)
और पढ़ें : बुजुर्गों में डिहाइड्रेशन होने पर करें ये उपाय
स्किन डिहाइड्रेशन का इलाज (Skin dehydration treatment)
ड्राय स्किन के इलाज के लिए जीवन शैली में बदलाव के साथ डिहाइड्रेशन का इलाज किया जा सकता है। आप दिन भर में पर्याप्त पानी पिएं। यदि आप पहले से पर्याप्त पानी नहीं पीते रहे हैं, तो आप प्रतिदिन आठ गिलास पानी से शुरूआत करनी चाहिए। रोजाना दिन में तीन से चार लीटर पानी पिएं। इसके अलावा अपने डायट में ऐसे फूड्स और ड्रिंक शामिल करें, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करे, जैसे कि खीरा और तरबूज आदि। यू.एस. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, डिहाइड्रेशन से बचने के लिए, एक व्यक्ति को निम्न बातों की ध्यान रखने की आवश्यकता होती है:
- हर दिन खूब पानी पिएं
- व्यायाम करते समय खूब पानी पिएं
- शर्करा और कैफीनयुक्त ड्रिंक से बचें
- गर्म मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और खुद को हाइड्रेट रखें
- बीमार होने पर अधिक पानी पिएं
डिहाइड्रेशन का उपचार मरीज की स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है। माइल्ड डिहाइड्रेशन के इलाज के लिए, एक व्यक्ति को ढेर सारा पानी पीना चाहिए। इलेक्ट्रोलाइट्स वाले स्पोर्ट्स ड्रिंक पीने से भी मदद मिल सकती है। डिहाइड्रेशन के गंभीर मामले बहुत खतरनाक हो सकते हैं। इसमें तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है। आमतौर पर, डॉक्टर मरीज को ड्रिप के माध्यम से फ्लूइड चढ़ाएंगे। स्किन डिहाइड्रेशन का उपचार और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।