गुलाब जल :
गुलाब जल में दूध, नींबू का रस और चने का आटा मिलाएं। इस पेस्ट को दिन में एक बार चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धोलें। इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा।
और पढ़ें : सुंदर त्वचा और गोरेपन के लिए अपना सकते हैं ये स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट्स
शहद और बादाम का स्क्रब दिला सकता है फेयर स्किन
बादाम त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। रात में दस बादाम एक पानी से भरे कटोरे में डाल कर रख दें और सुबह उठते ही उसे छील कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट के साथ थोडा-सा शहद मिलाएं और इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर लगाएं और स्क्रब करें।
मॉश्चराइजर लगाएं:
त्वचा पर माश्चराइजर लगाना जरूरी होता है। इसके लिए आपको करीब 10 मिनट तक मॉश्चराइजर लगाकर मसाज करना चाहिए। आप चेहरे पर गोलाई में मसाज करें, ताकि ब्लड सर्क्युलेशन अच्छे से हो और चेहरे पर ग्लो आए।
अच्छी नींद लेने से भी मिलेगी फेयर स्किन:
नींद पूरी न होने पर त्वचा पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए, दिन में कम से कम आठ घंटे जरूर सोना चाहिए। नींद पूरी होने से आपका चेहरा फ्रेश और खिला हुआ लगता है। इसलिए, ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें।
और पढ़ें : चमकदार त्वचा चाहते हैं तो जरूर करें ये योग
बॉडी को डिटॉक्स करें:
आपको खूब सारा पानी पीना चाहिए, ताकि आप अंदर से तरोताजा रहें। इससे शरीर से गंदगी बाहर निकलती है और बॉडी में नए सेल्स बनते हैं। इसके लिए आप ग्रीन टी का सेवन भी कर सकते हैं, जिससे बॉडी अच्छे से डिटॉक्स हो जाती है और चेहरे पर चमक आती है।
फेयर स्किन के लिए सीजन का भी ध्यान दें
आपकी स्किन भी साल भर मौसम की ही तरह बदलती है। ऐसे में जान लें कि जो प्रोडक्ट्स आपके लिए गर्मी में काम करते हैं। वे आपके लिए सर्दी में काम नहीं करेंगे। जैसा कि अक्सर होता है, हमें सर्दियों के महीनों के लिए अधिक हाइड्रेटिंग और स्ट्रॉन्ग मॉइस्चराइजर की आवश्यकता होती है। इस समय ठंड हमारी त्वचा को काफी रूखा बना देती है। वहीं गर्मियों के लिए हमें हल्के मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है और साथ ही गर्मियों के दिनों में हमारी स्किन को स्वस्थ बनाएं रखने और सूरज की कठोर अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाने के लिए एक एसपीएफ वाली सन स्क्रीन का प्रयोग करना होता है।