backup og meta

Captopril: कैप्टोप्रिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Captopril: कैप्टोप्रिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

कैप्टोप्रिल(Captopril) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

कैप्टोप्रिल का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) के इलाज के लिए किया जाता है। ये एक एंजियोटेनसिन कनवर्टिंग एंजाइम इनहिबिटर है। ये हृदयघात टाइप 1 डायबिटीज, मधुमेह में गुर्दे की बीमारी के नियंत्रण, उपचार और रोकथाम के लिए रिकमेंड की जाती है।

मुझे कैप्टोप्रिल (Captopril) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस दवा को ठीक उस तरह लें जैसे आपके डॉक्टर ने इसे आपके लिए निर्धारित किया है।
  • आमतौर पर ये दवा खाली पेट यानी खाना खाने से एक घंटे पहले लेने की सलाह दी जाती है। ये दवा दिन में दो से तीन बार रिकमेंड की जाती है।
  • दवा की खुराक आपकी मेडिकल कंडिशन और ट्रीटमेंट पर निर्भर करती है।
  • दवा का अधिकतम फायदा लेने के लिए इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करें। अपने आपको याद दिलाने के लिए रोजाना एक ही समय पर इस दवा का सेवन करें।
  • अगर आपको ठीक महसूस हो रहा है तो दवा को बीच में न छोड़ें।
  • हाई ब्लड प्रेशर के ट्रीटमेंट के लिए इसे दो हफ्तों तक के लिए रिकमेंड किया जाता है।
  • अगर आपको दवा खाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स महसूस हो रहे हैं तो इसे लेकर तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

मैं कैप्टोप्रिल(Captopril) को कैसे स्टोर करूं?

कैप्टोप्रिल को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है, इसे कमरे के तापमान पर रखें। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए इसे बाथरूम या फ्रिज में नहीं रखे। बाजार में कैप्टोप्रिल अलग-अलग ब्रांड्स में उपलब्ध हो सकती है जिसको स्टोर करने के नियम भी अलग हो सकते हैं। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें।

सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और जानवरों से दूर रखें। जब तक कहा न जाए, तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको कैप्टोप्रिल को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें: Nicip: निसिप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

कैप्टोप्रिल(Captopril) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित परिस्थितियों में कैप्टोप्रिल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को सूचित करें:

  • यदि आपको कैप्टोप्रिल या अन्य किसी दवा से एलर्जी है।
  • यदि आपको किडनी संबंधित कोई रोग है।
  • यदि आपको किसी दवा, फूड्स, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से एलर्जी हो।
  • अगर आपको सुनने में दिक्कत होती है।

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान कैप्टोप्रिल(Captopril) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कैप्टोप्रिल लेना कितना सुरक्षित है, इसको लेकर अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। कैप्टोप्रिल को लेने से पहले इसके संभावित फायदों और नुकसान का आंकलन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, कैप्टोप्रिल प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘D’ में है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

A=No risk (कोई खतरा नहीं)

B=No risk in some studies (कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया)

C=There may be some risk, (कुछ खतरे हो सकते हैं)

D=Positive evidence of risk, (खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं)

X=Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)

N=Unknown (पता नहीं)

और पढ़ें:  Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

कैप्टोप्रिल(Captopril) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

कैप्टोप्रिल का इस्तेमाल करते समय अगर आपको किसी भी तरह की तकलीफ होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल के इमेरजेंसी वॉर्ड में संपर्क करें।

गंभीर दुष्प्रभाव :

  • बेहोश हो जाना
  • सिर भारी लगना
  • यूरीन कम या ज्यादा होना या बिल्कुल न होना
  • फीवर
  • शरीर में दर्द
  • फ्लू के लक्षण
  • दिल की धड़कन तेज होना
  • कहीं ध्यान न लगा पाना
  • नाक, मुंह, वजाइना और रैक्टम से ब्लीडिंग होना
  •  सीने में दर्द
  • अत्यधिक वजन बढ़ना या सूजन होना

कम गंभीर दुष्प्रभाव:

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान दवाइयाें का उपयोग करने से पहले पढ़ लें ये आर्टिकल

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं कैप्टोप्रिल(Captopril) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में किसी भी तरह की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कैप्टोप्रिल लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। कैप्टोप्रिल आपकी वर्तमान दवाओं के साथ कुछ नकारात्मक प्रभाव शरीर पर डाल सकती है। दवाओं का कोई भी साइड इफेक्ट आपके शरीर पर न हो इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेने से पहले पूरी लिस्ट तैयार कर लें। (जैसेः डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद आदि) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। अपनी सेहत के लिए किसी भी दवा की खुराक को बिना डॉक्टर की सलाह के बढ़ाए या घटाएं नहीं।

निम्नलिखित दवाओं के साथ कैप्टोप्रिल रिकमेंड नहीं की जाती है। आपका डॉक्टर इस दवा के साथ इलाज नहीं करने या आपके द्वारा ली जाने वाली कुछ अन्य दवाओं को बदलने का निर्णय ले सकता है।

  • एलिसकेरेन (Aliskiren)
  • कोल्चिसिन (Colchicine)

निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग आमतौर पर नहीं किया जाता है, लेकिन कुछ मामलों में ये डॉक्टर द्वारा रिकमेंड की जा सकती है। अगर डॉक्टर आपको दोनों दवा दे रहा है तो वो डोज में कुछ बदलाव कर सकता है।

  • एलोप्यूरिनॉल (Allopurinol)
  • अमिलोराइड (Amiloride)
  • अजाथिओप्रिन (Azathioprine)
  • एजिलसार्टन (Azilsartan)
  • कैंडेस्ट्रान सिलेकेस्टिल (Candesartan Cilexetil)
  • डॉक्सोर्यूबिसिन (Doxorubicin)
  • एप्लेरेनोन (Eplerenone)
  • ऐवरोलीमस (Everolimus)
  • इर्बेसारटन (Irbesartan)
  • लोसार्टन (Losartan)
  • मॉर्फिन (Morphine)
  • निलोटिनिब (Nilotinib)
  • पोटैशियम (Potassium)
  • स्पिरोनोलैक्टोने (Spironolactone)
  • टेल्मीसार्टन (Telmisartan)
  • टोपोटेकेन (Topotecan)
  • ट्राबेक्टीन (Trabectedin)
  • ट्रिआमटेरेन (Triamterene)
  • त्रिमेटहोपरिम (Trimethoprim)
  • वल्सार्टन (Valsartan)
  • विनक्रिस्टाइन (Vincristine)
  • विनक्रिस्टाइन सल्फेट लाइपोसोम (Vincristine Sulfate Liposome)

निम्नलिखित दवाओं के साथ कैप्टोप्रिल का प्रयोग करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है, तो वहीं किसी दवा के साथ इसका उपयोग आपके उपचार को अच्छा परिणाम देने वाला हो सकता है।

  • एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac)
  • ऐसमेटासिन (Acemetacin)
  • एस्प्रिन (Aspirin)
  • बेंजथायजाइड (Benzthiazide)
  • ब्रोमफेनेक (Bromfenac)
  • कैप्साइसिन (Capsaicin)
  • सेलेकॉक्सिब (Celecoxib)
  • क्लोरोप्रॉमेजाइन (Chlorpromazine)
  • कोलीन सॅलिसीलेट (Choline Salicylate)
  • क्लोनिक्सीन (Clonixin)
  • डेक्सीबुप्रोफेन (Dexibuprofen)
  • डेक्सकेटोप्रोफेन (Dexketoprofe)n
  • डिक्लोफिनेक (Diclofenac)
  • डिगोक्सिन (Digoxin)
  • डिपरियॉन (Dipyrone)
  • इटोकोलेक (Etodolac)
  • इटोफेनामेट (Etofenamate)
  • इट्रोसोबिक्स (Etoricoxib)
  • फेनोप्रोफेन (Fenoprofen)
  • फेप्राडिनोल (Fepradinol)
  • फेप्राजोन (Feprazone)
  • फलेक्टोफेनाइन (Floctafenine)
  • फ्लूफेनामिक एसिड (Flufenamic Acid)
  • फ्लरबीप्रोफेन (Flurbiprofen)
  • फ्यूरोसेमाइड (Furosemide)
  • आइबूप्रोफेन (Ibuprofen)
  • Ibuprofen Lysine
  • इंडापामाइड (Indapamide)
  • इण्डोमेथासिन (Indomethacin)
  • कीटोप्रोफेन (Ketoprofen)
  • कीटोरोलेक (Ketorolac)
  • लॉरनॉक्सीकैम (Lornoxicam)
  • लोकसोप्रोफेन (Loxoprofen)
  • मेक्लोफेनामेट (Meclofenamate)
  • मेफेनामिक एसिड (Mefenamic Acid)
  • मेलोक्सीकॉम (Meloxicam)
  • मेटोलाजोन (Metolazone)
  • नेप्रोक्सेन (Naproxen)
  • नेपाफेनाक (Nepafenac)
  • निफलूमिक एसिड (Niflumic Acid)
  • निमेसुलाइड (Nimesulide)
  • ऑक्सप्रोजिन (Oxaprozin)
  • ऑक्सीफिनबुटाजोन (Oxyphenbutazone)
  • पारेकॉक्सिब (Parecoxib)
  • फेनाइलबूटाजोन (Phenylbutazone)
  • पिरोक्सिकैम (Piroxicam)
  • पॉलीथियाजाइड (Polythiazide)
  • प्रानोप्रोफेन (Pranoprofen)
  • प्रोपाइफेनाजोन (Propyphenazone)
  • रोफकोक्सिब (Rofecoxib)
  • सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid)
  • सोडियम सॅलिसीलेट (Sodium Salicylate)
  • सुलिंडक (Sulindac)
  • टेनोक्सीकॉम (Tenoxicam)
  • टॉलफेनामिक एसिड (Tolfenamic Acid)
  • टोलमेटिन (Tolmetin)
  • टॉर्समाइड (Torsemide)
  • त्रिचलोरमेतियजीदे (Trichlormethiazide)
  • वाल्डेकोक्सिब (Valdecoxib)
  • जेपैमाइड (Xipamide)

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ कैप्टोप्रिल(Captopril) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

किसी खास डायट या एल्कोहॉल के साथ कैप्टोप्रिल का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

कैप्टोप्रिल(Captopril) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

कैप्टोप्रिल का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।

अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं अगर आपको ये सारी समस्याएं हैं जैसे:

  • एंजियोडिमा (Angioedema) (मुंह,होंठों, जीभ, गला बाजू और टांगों में सूजन)
  • कोलेजन वैस्क्युलर डिसीज (Collagen vascular disease)
  • स्क्लेरोडर्मा (Scleroderma)
  • सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमैटोसस (Systemic lupus erythematosus)
  •  इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस (Electrolyte imbalance)
  • फ्लूइड इम्बैलेंस (Fluid imbalances)
  • हार्ट और ब्लड वैसल्स प्रॉब्लम्स
  • लिवर संबंधित परेशानी
  • किडनी रोग

और पढ़ें: Betamethasone Valerte+Clioquinol Cream: बेटामेथासोन वैलेरेट+क्लिओकिनोल क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

कैप्टोप्रिल (Captopril) की वयस्कों के लिए क्या डोज है?

हाइपरटेंशन:

शुरुआत में रोजाना दिन में दो से तीन बार 25 मिलीग्राम खाना खाने से एक घंटे पहले लें।

मेंटेनेंस डोज: 25 से 150 मिलीग्राम रोजाना दो से तीन बार खाना खाने से एक घंटे पहले लें।

कंजेस्टिव हार्ट फेलियर:

शुरुआत में रोजाना दिन में तीन बार 25 मिलीग्राम

मेंटेनेंस डोज: दिन में तीन बार 50 मिलीग्राम की खुराक लेने के बाद, खुराक को बढ़ाने में कुछ समय लग सकता है। कम से कम दो हफ्ते यह देखा जाता है कि क्या दवा की संतोषजनक प्रतिक्रिया है। अध्ययन किए गए अधिकांश रोगियों को दिन में तीन बार 50 से 100 मिलीग्राम पर संतोषजनक सुधार हुआ है।

लेफ्ट वेटिक्युलर डिसफंक्शन: (Left Ventricular Dysfunction):

शुरुआत में 6.25 मिलीग्राम की एक डोज इसके बाद 12.5 mg दिन में तीन बार

डोज को बढ़ाने के लिए: 25 मिलीग्राम दिन में तीन बार अगले कुछ दिनों तक लें।

मेंटेनेंस डोज: अगले कई हफ्तों के लिए दिन में 3 बार खुराक को 50 मिलीग्राम तक बढ़ाया जाता है।

डायबिटिक न्यूरोपैथी:

लंबे समय तक उपयोग के लिए 25 मिलीग्राम दिन में 3 बार।

कैप्टोप्रिल (Captopril) की बच्चों के लिए क्या डोज है?

कैप्टोप्रिल का इस्तेमाल बच्चों के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता। ये बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले उसकी सुरक्षा को पूरी तरह से समझना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता से परामर्श लें।

बच्चों के लिए कैप्टोप्रिल की डोज डॉक्टर की निगरानी में रहकर देनी होती है। इसकी शुरुआती डोज 0.3 एमजी/केजी/वजन हो सकती है।

कैप्टोप्रिल (Captopril) कैसे उपलब्ध है?

कैप्टोप्रिल निम्नलिखित खुराकों में उपलब्ध है:

  • टैबलेट: 6.25 मिलीग्राम, 12.5 मिलीग्राम, 25 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम
  • लिक्विड: 1 मिलीग्राम/मिलीलीटर

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप दवा की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

संबंधित लेख:-

गर्भपात के बाद प्रेग्नेंसी में किन बातों का रखना चाहिए ख्याल?

प्रेग्नेंसी में सेक्स, कैफीन और चीज को लेकर महिलाएं रहती हैं कंफ्यूज

हाई ब्लड प्रेशर में क्या खाएं क्या नहीं? खेलें क्विज और जानें

मुनक्का से लेकर तुलसी तक ये 6 चीजें लो ब्लड प्रेशर में दिला सकती हैं राहत

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.drugs.com/captopril.html. Accessed December 10, 2019.

https://www.nlm.nih.gov/medlineplus/druginfo/meds/a682823.html. Accessed December 10, 2019.

http://www.webmd.com/drugs/2/drug-964/captopril-oral/details. Accessed December 10, 2019.

https://www.drugbank.ca/drugs/DB01197  Accessed December 10, 2019.

https://www.medicines.org.uk/emc/product/6119/smpc Accessed December 10, 2019.

 

Current Version

27/05/2020

Mona narang द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement