फंक्शन
फोलिट्रैक्स (Folitrax) कैसे काम करता है?
फोलिट्रैक्स (Folitrax), रुमेटॉयड अर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) के उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली दवा है। यह सूजन, दर्द और स्टिफनेस को कम करके फंक्शन में सुधार करता है। यह दवा जॉइन्ट डैमेज को रोक सकती है। इसके अलावा इसका उपयोग सोरायसिस जो कि एक त्वचा रोग के इलाज करने के लिए भी किया जाता है। यह त्वचा की उन सेल्स को मारता है जो कोशिकाएं बीमारी की वजह बनती हैं।
फोलिट्रैक्स (Folitrax) रुमेटॉयड अर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) के इलाज में कैसे काम करता है, इस बारे में एक्सपर्ट्स निश्चित नहीं हैं। लेकिन उनका मानना है कि यह इम्यून फंक्शन पर प्रभाव डालता है।
और पढ़ें – Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फोलिट्रैक्स (Folitrax) दवा के अन्य उपयोग
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) का उपयोग कभी-कभी क्रोहन रोग (Crohn’s disease) के इलाज के लिए भी किया जाता है (ऐसी स्थिति जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली डाइजेस्टिव ट्रैक्ट लाइनिंग को प्रभावित करती है, जिससे दर्द, दस्त, वजन कम होना और बुखार जैसी समस्या होती है)।
- इसके साथ ही मल्टीपल स्केलेरोसिस (multiple sclerosis) के उपचार में भी इसका उपयोग किया जाता है। इस हेल्थ कंडीशन में इम्यून सिस्टम तंत्रिकाओं पर हमला करता है जिससे कमजोरी, सुन्नता, मांसपेशियों के कोऑर्डिनेशन की समस्या, विजन प्रॉब्लम (vision problem) और ब्लैडर कंट्रोल की समस्याएं हो सकती हैं।
- इसके अलावा कुछ ऑटोइम्यून रोग (जब प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से शरीर में हेल्दी सेल्स को प्रभावित करती है) में भी प्रयोग किया जाता है। अपने डॉक्टर से अपनी स्वास्थ्य समस्या के लिए इस दवा का उपयोग करने के जोखिमों के बारे में पूछें।
- ओस्टियोसारकोमा (osteosarcoma), हाइडैटिडिफॉर्म मोल (hydatidiform mole) और एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (acute lymphocytic leukemia) सहित कुछ जानलेवा कैंसर के उपचार में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
[mc4wp_form id=’183492″]
फोलिट्रैक्स (Folitrax) का कैमिकल कंपोजीशन क्या है ?
फोलिट्रैक्स (Folitrax) में मुख्य रूप से मेथोट्रेक्सेट (Methotrexate) होता है। यह एंटीमेटाबोलाइट्स (antimetabolites) नामक दवाओं के वर्ग से संबंधित है। इसे फोलिक एसिड एंटागोनिस्ट (folic acid antagonist) भी कहा जा सकता है। मेथोट्रेक्सेट को एक इम्यूनोसप्रेसेन्ट (immunosuppressant) भी कहा जाता है।
और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
फोलिट्रैक्स (Folitrax) का सामान्य डोज क्या है?
अलग-अलग मरीजों के लिए इस दवा की खुराक अलग-अलग होती है। फोलिट्रैक्स (Folitrax) की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसके अनुसार ही इसका सेवन करना अनिवार्य होता है। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है।
आपके द्वारा ली जाने वाली दवा की मात्रा दवा की स्ट्रेंथ पर निर्भर करती है। इसके अलावा, आप दिन में दवा की डोज, खुराक के बीच टाइम गैप और ट्रीटमेंट का समय आपकी मेडिकल प्रॉब्लम पर निर्भर करता है।
इंजेक्शन डोज सोरायसिस के लिए:
- वयस्क – पहले सप्ताह में एक बार 10 से 25 मिलीग्राम (mg)। आपका डॉक्टर आवश्यकतानुसार आपकी खुराक को समायोजित कर सकता है। हालांकि, खुराक आमतौर पर प्रति सप्ताह 30 मिलीग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बच्चे – उपयोग और खुराक आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए।
रुमेटॉयड अर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) या जुवेनाइल अर्थराइटिस (Juvenile arthritis) के लिए :
- वयस्क – पहले सप्ताह में एक बार 7.5 मिलीग्राम (mg)। डॉक्टर आवश्यकतानुसार आपकी खुराक को समायोजित कर सकता है।
- बच्चे- खुराक बच्चे के वजन पर निर्भर करती है और इसे आपके डॉक्टर द्वारा ही निर्धारित किया जाना चाहिए।
टेबलेट डोज वयस्क के लिए:
रुमेटॉयड अर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) के लिए:
सिंगल डोज : सप्ताह में एक बार 7.5 मिलीग्राम
डिवाइडेड डोज : सप्ताह में एक बार 3 खुराक के लिए हर 12 घंटे में 2.5 मिलीग्राम
अधिकतम साप्ताहिक खुराक : 20 मिलीग्राम
सोरायसिस के लिए सामान्य वयस्क खुराक के लिए :
सिंगल डोज : सप्ताह में 10 से 25 मिलीग्राम
डिवाइडेड डोज : सप्ताह में एक बार 3 खुराक के लिए हर 12 घंटे में 2.5 मिलीग्राम
अधिकतम साप्ताहिक खुराक : 30 मिलीग्राम
फोलिट्रैक्स (Folitrax) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
फोलिट्रैक्स (Folitrax) को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। हालांकि, डोज मिस होने पर भूली हुई खुराक की याद आते ही उसका सेवन करें, लेकिन यदि आपकी अगली खुराक लेने का समय हो चुका है तो भूली हुई डोज को छोड़कर, डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
फोलिट्रैक्स (Folitrax) का ओवरडोज शरीर के लिए घातक हो सकता है। फोलिट्रैक्स (Folitrax) की डोज के बारे में डॉक्टर से पूछ कर ही सेवन करें। अगर आपने दवा का ओवरडोज लिया है और आपको कुछ असामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Avil: एविल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपयोग
फोलिट्रैक्स (Folitrax) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित समय और विधि अनुसार ही करें। डॉक्टर ने दिन में जितनी बार दवा का सेवन करने की सलाह दी है, उस निर्धारित समय पर ही दवा लें। फोलिट्रैक्स (Folitrax) की टेबलेट को तोड़े नहीं और ना ही चबाएं, उसे सीधा निगल लें।
- आप चाहें तो इस दवा को खाना खाने के बाद या पहले भी ले सकते हैं। हालांकि, अगर डॉक्टर आपको किसी अन्य समय पर खुराक लेने की सलाह देते हैं तो उनके द्वारा निर्धारित किए गए समय पर ही इसका सेवन करें।
- यदि आप रूमेटाइड अर्थराइटिस के इलाज के लिए मेथोट्रेक्सेट ले रहे हैं, तो आपके लक्षणों में सुधार के लिए तीन से छह सप्ताह तक का समय लग सकता है, और इस दवा का पूरा लाभ 12 सप्ताह या उससे अधिक समय में मिल सकता है। अपने डॉक्टर की सलाह के बिना मेथोट्रेक्सेट लेना बंद न करें।
- टैबलेट की पैकेजिंग के पीछे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। अगर आपका कोई सवाल है तो अपने डॉक्टर या केमिस्ट से पूछें।
- यदि आप सोरायसिस या रूमेटाइड अर्थराइटिस के इलाज के लिए मेथोट्रेक्सेट ले रहे हैं, तो डॉक्टर आपको सप्ताह में एक बार दवा लेने के लिए कह सकते हैं। अपने चिकित्सक के निर्देशों पर पूरा ध्यान दें। कुछ लोग गलती से इसे सप्ताह में एक बार से ज्यादा ले लेते हैं जिसके बहुत गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
- सोरायसिस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस दवा का असर आमतौर पर छः से आठ सप्ताह में पता लगता है। हालांकि, पांच से छह महीने तक सही तरीके से ट्रीटमेंट करने पर यह पूरी तरह से असरदार साबित होती है। क्रोनिक प्लेग सोरायसिस (chronic plaque psoriasis) में, 50-70% तक अच्छे परिणाम देखे गए हैं।
- वहीं कैंसर का इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जा रही इस दवा का प्रभाव के कैंसर के प्रकार, रोगी की प्रतिक्रिया और ट्रीटमेंट की अवधि पर निर्भर करता है।
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) इंजेक्शन का शॉट आमतौर पर पेट या थाइज पर दिया जाता है।
- हर बार इंजेक्शन शॉट लेते समय अलग बॉडी एरिया का उपयोग करें। उससे इंजेक्शन की वजह से होने वाली त्वचा की समस्याओं (जैसे-लालिमा या सूजन) को रोकने में मदद मिलेगी।
- यदि सिरिंज में दवा का रंग बदल गया है, या यदि आपको इसमें कोई पार्टिकल दिखाई देता है तो इसका उपयोग न करें।
और पढ़ें – Unienzyme: युनिएंजाइम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
फोलिट्रैक्स (Folitrax) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
फोलिट्रैक्स (Folitrax) लेने से आपको किसी प्रकार का साइड इफेक्ट होगा, इस बारे में कहना मुश्किल है। कुछ व्यक्तियों में दवा के सेवन के बाद साइड इफेक्ट दिख सकते हैं और किसी में नहीं भी दिख सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति पहले से ही अन्य दवा का सेवन कर रहा है तो इस दवा के साथ अन्य दवा का उपयोग करने से साइड इफेक्ट्स होने की संभावना बढ़ जाती है। बेहतर होगा कि फोलिट्रैक्स (Folitrax) लेने से पहले अपने डॉक्टर से इसके साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी जरूर लें।
किसी अन्य दवा की तरह ही फोलिट्रैक्स (Folitrax) को लेने से शरीर में साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। जानिए फोलिट्रैक्स (Folitrax) लेने से शरीर में क्या साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं।
सामान्य लक्षण :
- काला टार जैसा स्टूल
- यूरिन या स्टूल में ब्लड दिखना
- उल्टी
- दस्त
- जोड़ों का दर्द
- त्वचा का लाल होना
- मुंह या होंठ में घाव
- पेट दर्द
- पैरों या पैर के निचले हिस्से में सूजन
कम सामान्य लक्षण :
इस दवा के इस्तेमाल से कुछ और साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं हालांकि, ये दुष्प्रभाव बहुत कम ही देखने को मिलते हैं जैसे:
- पीठ दर्द
- रक्तस्राव, जलन, ठंड लगना, स्किन डिस्कलरेशन, पित्ती, संक्रमण, सूजन, खुजली, गांठ, खराश, चुभन, सूजन, झुनझुनी या इंजेक्शन वाली जगह पर गर्म लगना
- धुंधला दिखना
- खांसी या गला बैठना
- डार्क यूरिन
- सिर चकराना
- बुखार या ठंड लगना
- पीठ के निचले हिस्से या साइड में दर्द
- दर्दनाक यूरिनेशन
- त्वचा पर लाल धब्बे
- सांस लेने में कठिनाई
- असामान्य रक्तस्राव या चोट
- असामान्य थकान या कमजोरी
- आंखों या त्वचा का पीला होना आदि।
इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखायें।
कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हो सकते हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती है। उपचार के दौरान ये दुष्प्रभाव खुद ब खुद ही दूर हो जाते हैं क्योंकि आपका शरीर दवा से समायोजित हो जाता है। इसके अलावा, यदि निम्नलिखित दुष्प्रभाव में से कोई भी आपको ज्यादा परेशान करता है या कई दिनों तक लगातार बना रहता है तो डॉक्टर से संपर्क करना ही बेहतर रहेगा:
सामान्य दुष्प्रभाव :
- टेम्पररी बालों का झड़ना,
- भूख में कमी
- उलटी या मितली
कम सामान्य दुष्प्रभाव :
- मुँहासे
- त्वचा पर फोड़े फुंसी
- पीली त्वचा
- त्वचा पर लाल चकत्ते या खुजली
और पढ़ें : Sucrafil: सुक्राफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
फोलिट्रैक्स (Folitrax) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) का इस्तेमाल शुरू करने से पहले डॉक्टर से अपनी सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जरूर बतायें।
- अगर आपको लिवर या किडनी रोग है या किसी गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है तो इस बारे में भी डॉक्टर से जरूर परामर्श कर लें। किडनी डिजीज के रोगियों को इसके इस्तेमाल में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। जब आप यह दवा ले रहे हों तो किडनी फंक्शन टेस्ट की नियमित निगरानी की सलाह दी जाती है।
- यदि आपको इसके एक्टिव इंग्रीडेंट से एलर्जी है तो डॉक्टर से अन्य विकल्प चुनने के बारे में सलाह लें।
- अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं कि आप कौन-से प्रेस्क्रिब्शन और नॉन-प्रेस्क्रिब्शन वाली दवाएं, विटामिन, सप्लीमेंट और हर्बल प्रोडक्ट्स ले रहे हैं या लेने की योजना बना रहे हैं। कुछ एंटीबायोटिक्स जैसे कि क्लोरैम्फेनिकॉल (क्लोरोमाइसेटिन) chloramphenicol (chloromycetin), पेनिसिलिन (penicillins) और टेट्रासाइक्लिन (tetracyclines); फोलिक एसिड; रूमेटाइड अर्थराइटिस (rheumatoid arthritis) के लिए ली जाने वाली अन्य दवाएं; जैसे-फिनाइटोइन (Dilantin); प्रोबेनेसिड (Benemid); सल्फोनामाइड्स जैसे कि को-ट्रिमोक्साजोल (बैक्ट्रीम, सेप्ट्रा) (Bactrim, Septra), सल्फाडाइजिन (sulfadiazine) सल्फामेथिजोल sulfamethizole (यूरोबायोटिक), और सल्फोक्सीजोल (गैंट्रीसिन); और थियोफिलाइन (थियोक्रिंक, थिओलेयर)। आपके डॉक्टर को आपकी दवाओं की खुराक को बदलने या साइड इफेक्ट्स के लिए सावधानीपूर्वक निगरानी करने की आवश्यकता हो सकती है।
- अगर आप बेबी प्लानिंग कर रही हैं तो इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी जरूर रखें क्योंकि यह दवा अन्य दवाओं के साथ तेजी से इंटरेक्शन करती है।
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) का सेवन करने के बाद ड्राइविंग करने से बचना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आपको चक्कर या फिर कमजोरी लगे।
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) के सेवन के बाद बेहतर होगा कि आप थोड़े समय के लिए आराम करें।
- सूरज की रोशनी या अल्ट्रावॉयलेट रेज के संपर्क में अनावश्यक या लंबे समय तक न रहें। मेथोट्रेक्सेट आपकी त्वचा को धूप के प्रति संवेदनशील बना सकता है। दवा के इस्तेमाल के दौरान तेज धूप के संपर्क में आने से यदि आपको सोरायसिस है तो आपके घाव और बदतर हो सकते हैं।
- यदि आप कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (radiation therapy) ले रहे हैं, तो फोलिट्रैक्स (Folitrax) जोखिम को बढ़ा सकता है जिससे रेडिएशन थेरिपी आपकी त्वचा, हड्डियों या आपके शरीर के अन्य भागों को नुकसान पहुंचा सकती है।
- मेथोट्रेक्सेट आपके इम्यून सिस्टम की गतिविधि को कम कर सकता है जिससे आपको सीरियस इन्फेक्शन हो सकता है। इसलिए, दवा के इस्तेमाल से अपने डॉक्टर को बताएं कि आपको किसी प्रकार का संक्रमण है।
- अपने डॉक्टर से बात किए बिना मेथोट्रेक्सेट के साथ, उपचार के दौरान कोई अन्य टीकाकरण न करायें।
- यह दवा लिम्फोमा (लिम्फ सिस्टम का कैंसर) होने का खतरा बढ़ा सकती है। अपने डॉक्टर से इन संभावित प्रभावों पर चर्चा करें।
- आपको इसे वैसे ही लेना चाहिए जैसा आपके डॉक्टर ने सलाह दी है। इसे अधिक लेने से बहुत गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- आपको या आपके पार्टनर को दवा का उपयोग बंद करने के कई महीनों बाद ही फैमिली प्लानिंग का सोचना चाहिए।
- डॉक्टर आपके इस दवा से उपचार के दौरान और बाद में कई ब्लड टेस्ट, एक्स-रे और फिजिकल एग्जामिनेशन कर सकते हैं।
- अगर आपकी कोई सर्जरी होने वाली है तो इस बारे में डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फोलिट्रैक्स (Folitrax) को लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करना आपके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दवा का सेवन बच्चे में जन्म दोष का कारण बन सकती है। इसलिए, प्रेग्नेंसी के दौरान फोलिट्रैक्स (Folitrax) का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं यदि इस दवा का उपयोग करते समय आप प्रेग्नेंट हो गई है। स्तनपान के दौरान फोलिट्रैक्स (Folitrax) का सेवन करना असुरक्षित है। दवा के इस्तेमाल से बच्चे को विषाक्तता हो सकती है।
और पढ़ें : Zinetac: जिनटैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
फोलिट्रैक्स (Folitrax) कौन-सी दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है?
अगर आप फोलिट्रैक्स (Folitrax) ले रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इस दवा का रिएक्शन अन्य दवाओं के साथ भी हो सकता है।
- एमोक्सिसिलिन (amoxicillin)
- बैक्ट्रीम (सल्फामेथोक्साजोल / ट्राइमेथोप्रिम) Bactrim (sulfamethoxazole / trimethoprim)
- कैल्शियम 600 डी (कैल्शियम / विटामिन डी)
- सेलेब्रेक्स (सेलेकॉक्सिब) Celebrex (celecoxib)
- क्लींडामाइसिन (clindamycin)
- सिम्बाल्टा (ड्युलोक्सेटीन) Cymbalta (duloxetine)
- डिक्लोफेनाक (diclofenac)
- एनब्रील (एटैनरसेप्ट) Enbrel (etanercept)
- फिश ऑइल (ओमेगा -3 पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड)
- फ्लेक्सिरिल (साइक्लोबेनजाप्राइन) Flexeril (cyclobenzaprine)
- फोलिक एसिड
- हमिरा (Humira) (adalimumab)
- इबूप्रोफेन (ibuprofen)
- लुकोवोरिन (leucovorin)
- लिपिटर (एटोरवास्टेटिन) Lipitor (atorvastatin)
- लाइरिका (प्रीगैबलिन) Lyrica (pregabalin)
- मेलोक्सीकॉम (meloxicam)
- नेक्सियम (esomeprazole)
- नॉर्को (एसिटामिनोफेन / हाइड्रोकार्बन) Norco (acetaminophen / hydrocodone)
- प्लाक्वेनिल (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन) Plaquenil (hydroxychloroquine)
- प्रेडनिसोन (prednisone)
- रेमेडेड (इन्फ्लिक्सिमैब) Remicade (infliximab)
- सिंगुलैर (मोंटेलुकास्ट) Singulair (montelukast)
- सिंथ्रॉइड (लेवोथायरोक्सिन) Synthroid (levothyroxine)
- ट्रामाडोल (tramadol)
- टाइलेनॉल (एसिटामिनोफेन) Tylenol (acetaminophen)
- विटामिन बी 12 (सायनोकोबलामिन) (cyanocobalamin)
- विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड)
- विटामिन डी 3 (कोलेकल्सीफेरोल)
- जेनैक्स (अल्प्राजोलम)
- जयरटेक (सेट्रीजीन) Zyrtec (cetirizine)
ऊपर बताई गई इन दवाओं का इस्तेमाल फोलिट्रैक्स (Folitrax) के साथ करने से गंभीर और हल्के रिएक्शन होते हैं। इसलिए, डॉक्टर को हर उस दवा के बारे में बताइए जिनका सेवन आप कर रहे हों।
और पढ़ें : Deworming Tablet : डीवार्मिंग टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फोलिट्रैक्स (Folitrax) का उपयोग उन व्यक्तियों द्वारा उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है जो इन समस्याओं से पीड़ित हैं:
कुछ बिमारियों के साथ रिएक्शन
कैंसर
एंटीनोप्लास्टिक थेरेपी के दौरान संक्रमण, बुखार, गले में खराश या लोकल इंफेक्शन के लक्षण दिख सकते हैं।
लिवर डिजीज
एल्कोहॉलिक लिवर डिजीज या दूसरी क्रोनिक लिवर डिजीज वाले लोगों में लंबे समय तक फोलिट्रैक्स (Folitrax) का उपयोग (सोरायसिस या रुमेटॉयड आर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) के उपचार में) करना हेपेटोटॉक्सिसिटी (hepatotoxicity), फाइब्रोसिस (fibrosis) और सिरोसिस (cirrhosis) का कारण बनता है। यदि फोलिट्रैक्स (Folitrax) का उपयोग किया जाता है, तो रोगियों को निर्देश दिया जाना चाहिए कि पीलिया, डार्क यूरिन या एनोरेक्सिया जैसे यकृत संबंधी समस्या (hepatic dysfunction) के कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
मायलोसप्रेशन (myelosuppression)
मायलोसप्रेशन एक ऐसी स्थिति है जिसमें बोन मेरो एक्टिविटी कम हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप रेड ब्लड सेल्स, वाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स का उत्पादन कम हो जाता है। फोलिट्रैक्स (Folitrax) के इस्तेमाल से ब्लड सेल्स में गिरावट आ सकती है। ऐसा होने पर सोरायसिस या रुमेटॉयड अर्थराइटिस के रोगियों को फोलिट्रैक्स (Folitrax) का सेवन करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा फोलिट्रैक्स (Folitrax) का उपयोग एक्टिव इंफेक्शन वाले रोगियों में अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। बुखार, गले में खराश या ब्लीडिंग जैसे किसी भी लक्षण के दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही हेमटोपोइएटिक फंक्शन (hematopoietic function) की क्लीनिकल मॉनिटरिंग की जानी चाहिए।
क्या फोलिट्रैक्स (Folitrax) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
फोलिट्रैक्स (Folitrax) का एल्कोहॉल युक्त पदार्थ के साथ सेवन करना खतरनाक हो सकता है। इस दवा के साथ शराब का उपयोग सीमित करें। एल्कोहॉल के इस्तेमाल से लिवर की समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है।
टिप्स :
- मेथोट्रेक्सेट के उपयोग से जुड़े कई जोखिम हैं और डॉक्टर को उपचार शुरू करने से पहले इसके बारे में आपको पूरी तरह से जोखिम के बारे में सूचित करना चाहिए। इसलिए, उपचार के दौरान, डॉक्टर को नियमित रूप से आपके चेकअप किए जाने चाहिए।
- खुराक के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। सोरायसिस और रुमेटॉयड अर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) के लिए, मेथोट्रेक्सेट आमतौर पर सप्ताह में एक बार लेने के लिए निर्धारित की जाती है। इसलिए, इसे गलती से भी एक बार से ज्यादा न लें।
- बुखार, असामान्य रक्तस्राव या चोट, सूखी खांसी, भूख न लगना, मिट्टी के रंग का स्टूल, त्वचा या आंखों का पीला पड़ना, सूजन, दस्त, स्किन रिएक्शन, उल्टी, या मुंह के छालों जैसे कोई भी असामान्य लक्षण दिखते ही स्थिति की रिपोर्ट अपने डॉक्टर को दें।
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) लेते समय हाइड्रेशन का एक अच्छा लेवल रखें। खुद को डिहायड्रेट होने से बचाएं।
- फोलिट्रैक्स (Folitrax) का लंबे समय तक उपयोग ब्लड, किडनी फंक्शन, फेफड़े, लिवर फंक्शन और अन्य परीक्षणों के परिणामों पर निर्भर हो सकता है। अपने डॉक्टर के साथ अपने अपॉइंटमेंट्स को याद रखें ताकि पर्याप्त रूप से आपकी निगरानी हो सकें।
- जब तक डॉक्टर अनुमति न दें तब तक एस्पिरिन (asprin) जैसी दूसरी एनएसएआईडी दवाओं या ओवर-द-काउंटर दवाओं का सेवन न करें।
- मुंह के घावों को रोकने में मदद करने के लिए ओरल हाइजीन को फॉलो करें। साथ ही ब्रश करने के लिए मुलायम टूथब्रश का इस्तेमाल करें।
स्टोरेज
मैं फोलिट्रैक्स (Folitrax) को कैसे स्टोर करूं?
इस दवा को पैकेट में ही रखें और बच्चों की पहुंच से बाहर रखें। इसे कमरे के तापमान पर रखें और ज्यादा गर्मी और नमी से दूर रखें। यह सुनिश्चित करें कि दवा पालतू जानवर, बच्चे और अन्य लोगों की पहुंच से दूर रखें। फोलिट्रैक्स (Folitrax) को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में फोलिट्रैक्स (Folitrax) के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी फोलिट्रैक्स (Folitrax) खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के फोलिट्रैक्स (Folitrax) को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें – Citralka syrup: सिट्रलका सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फोलिट्रैक्स (Folitrax) किस रूप में उपलब्ध है?
फोलिट्रैक्स (Folitrax) मार्केट में टैबलेट और इंजेक्शन के रूप में ही उपलब्ध है।
अक्सर पूछें जाने वाले सवाल
क्या फोलिट्रैक्स (Folitrax) मुंह के छालों का कारण बन सकता है?
हां, कुछ मामलों में फोलिट्रैक्स (Folitrax) से गले में खराश और मुंह के छाले हो सकते हैं। इस दवा के साथ फोलिक एसिड लेने से अल्सर को कम करने में मदद मिल सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से पूछें।
फोलिट्रैक्स (Folitrax) लेते समय मुझे नियमित ब्लड टेस्ट कराने की आवश्यकता क्यों है?
नियमित रक्त परीक्षण से डॉक्टर को फोलिट्रैक्स (Folitrax) के प्रति आपकी प्रतिक्रिया की जांच करने और साइड इफेक्ट्स की निगरानी करने में मदद मिलती है। फोलिट्रैक्स (Folitrax) के इस्तेमाल के दौरान लिवर फंक्शन और सफेद रक्त कोशिकाओं (WBC), लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) और प्लेटलेट्स (platelets) की नियमित जांच कराना जरूरी है। डॉक्टर परिणामों के आधार पर कुछ और परीक्षणों के लिए भी कह सकते हैं।
क्या फोलिट्रैक्स (Folitrax) का उपयोग मुझे संक्रमण के प्रति संवेदनशील बना सकता है?
फोलिट्रैक्स (Folitrax) आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली की गतिविधि को कम कर सकता है। नतीजतन, आप गंभीर इन्फेक्शन विकसित कर सकते हैं। यदि आपको कोई भी सक्रिय संक्रमण है, तो फोलिट्रैक्स (Folitrax) का उपयोग अत्यधिक सावधानी से करें और इस बारे मं डॉक्टर को भी बताइए।
यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[embed-health-tool-bmi]