मशरूम (Mushrooms) तो हम सभी खाते हैं और यह भी जानते हैं कि ये हमारी हेल्थ के लिए लाभदायक है। आज हम आपको ऐसे मशरूम के बारे में बताएंगे जिसका यूज न सिर्फ खाने में होता है बल्कि ये नशे की लत को भी कम करता है। हो सकता है कि आपको सुनकर यकीन न हो रहा हो, लेकिन ‘मैजिक मशरूम’ से ये संभव है। ‘मैजिक मशरूम’ साइकेडैलिक ड्रग (Psychedelic drug) है जो चिंता (Anxiety) और अवसाद (Depression) को कम करने में मदद करता है। ये नशे की लत को भी कम करता है। हम जैसे खाने के लिए अन्य मशरूम का प्रयोग करते हैं ठीक वैसे ही ‘मैजिक मशरूम’ का भी यूज कर सकते हैं। एनुअल ग्लोबल सर्वे के अनुसार मैजिक मशरूम का प्रयोग 50 देशों के एक लाख से ज्यादा लोगों पर किया जा चुका है।