और पढ़ें: क्या कोलन कैंसर को रोकने में फाइबर की कोई भूमिका है?
स्टेजेज के अनुसार कोलन कैंसर का उपचार(Treatment of Colon Cancer by Stage): स्टेज 3 कोलन कैंसर (Stage 3 colon cancer)
स्टेज 3 कोलन कैंसर का मतलब है कि कैंसर पास के लिम्फ नोड्स तक फैल गया है, लेकिन वो अभी शरीर के अन्य भागों तक नहीं फैला है। इस स्टेज में कैंसर से प्रभावित कोलन व नियरबाय लिम्फ नोड्स के सेक्शन को सर्जरी के साथ रिमूव किया जाता है। इसके साथ ही इस स्टेज में सर्जरी के बाद कीमोथेरेपी का इस्तेमाल स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट में शामिल है। कीमोथेरेपी के लिए या तो FOLFOX यानी (5-एफयु, लुकोवोरिनन और ऑक्सिप्लिप्टिन) या CapeOx यानी केपेसिटाबाइन (Capecitabine) और ऑक्सिप्लिप्टिन (Oxaliplatin) रेजीमेंस का अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इसके अलावा डॉक्टर कुछ अन्य कॉम्बिनेशन की सलाह भी दे सकते हैं।
कुछ एडवांस्ड कोलन कैंसर (Colon cancer) में जब सर्जरी से इस कैंसर को पूरी तरह से रिमूव नहीं किया जा सकता है, तो रेडिएशन के साथ नियोएडजुवेंट कीमोथेरेपी (Neoadjuvant chemotherapy) की सलाह दी जाती है। ताकि, कैंसर को शरिंक किया जा सके और बाद में सर्जरी से इसे रिमूव किया जा सके। कुछ एडवांस्ड कैंसरस भी हैं, जिन्हें सर्जरी से रिमूव किया जा सकता है। लेकिन, अगर यह नियरबाय ऑर्गन्स से अटैच हो उनमें एडजुवेंट रेडिएशन के लिए कहा जा सकता है। जो लोग सर्जरी के लिए हेल्दी नहीं होते, उन्हें रेडिएशन थेरेपी के साथ कीमोथेरेपी की सलाह भी दी जा सकती है।

और पढ़ें: घर पर कैसे करें कोलोरेक्टल या कोलन कैंसर का परीक्षण?
स्टेजेज के अनुसार कोलन कैंसर का उपचार (Treatment of Colon Cancer by Stage): स्टेज 4 कोलन कैंसर (Stage 4 colon cancer)
कोलन कैंसर की इस स्टेज में कैंसर कोलन डिस्टेंट ऑर्गन्स और टिश्यूज तक स्प्रेड हो जाता है। कोलन कैंसर (Colon cancer) लिवर तक फैल चुका होता है। लेकिन यह अन्य अन्य अंगों तक भी फैल सकता है जैसे लंग्स, ब्रेन आदि या डिस्टेंट लिम्फ नोड्स। अधिकतर मामलों में सर्जरी से इसका उपचार नहीं हो पाता है। लेकिन, अगर लीवर या फेफड़ों में कुछ ही एरिया में यह कैंसर फैला है और उन्हें कोलन कैंसर के साथ हटाया जा सकता है, तो सर्जरी आपको लंबे समय तक जीने में मदद कर सकती है। इसका मतलब यह होगा कि पास के लिम्फ नोड्स के साथ-साथ कोलन कैंसर (Colon cancer) वाले हिस्से को हटाने के लिए सर्जरी की जाएगी और इसके साथ ही कैंसर के फैलने वाले क्षेत्रों को हटाने के लिए भी सर्जरी का इस्तेमाल होगा। सर्जरी के बाद रोगी को कीमोथेरेपी दी जा सकती है।
इसके साथ ही कुछ मामलों में अगर कैंसर लीवर तक फैल गया है, तो हैपेटिक आर्टरी इन्फ्यूजन (Hepatic artery infusion) की सलाह भी दी जा सकती है। स्टेजेज के अनुसार कोलन कैंसर का उपचार (Treatment of Colon Cancer by Stage), इस बारे में यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है।
अगर मेटास्टेसिस को रिमूव न किया जा सके, तो कीमोथेरेपी को सर्जरी से पहले दिया जा सकता है। जिससे ट्यूमर शरिंक हो जाए और सर्जरी से इसे रिमूव किया जा सके। लिवर में ट्यूमर की स्थिति में इन्हें नष्ट करने के लिए एबलेशन ablation या एम्बालिज्म (embolization) भी अन्य विकल्प हैं। इस स्टेज से पीड़ित अधिकतर लोगों को कीमोथेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी दी जा सकती है। ताकि, कैंसर को कंट्रोल किया जा सके। इस दौरान इस्तेमाल होने वाले सबसे सामान्य रेजीमेंस इस प्रकार है:
- FOLFOX: 5-एफयु, लुकोवोरिन और ऑक्सिप्लिप्टिन
- CAPOX केपेसिटाबाइन (Capecitabine) और ऑक्सिप्लिप्टिन (Oxaliplatin)
- FOLFIRI:लुकोवोरिन, 5-एफयु और इरीनोटेकन (Irinotecan)
- CAPEOX या CAPOX: कैपेसिटाबाइन (Capecitabine) और ऑक्सिप्लिप्टिन (Oxaliplatin)
- FOLFOXIRI: लुकोवोरिन, 5-एफयु, और ऑक्सिप्लिप्टिन
- 5-एफयु और लुकोवोरिन, टार्गेटेड ड्रग्स के साथ या इसके बिना
- केपेसिटाबाइन (Capecitabine), टार्गेटेड ड्रग्स के साथ या इसके बिना
- इरीनोटेकन (Irinotecan), टार्गेटेड ड्रग्स के साथ या इसके बिना
- सेटिक्सिमौब (Cetuximab)
- रेगॉर्फेनिब (Regorafenib)
- ट्राइफ्लूरिडिन (Trifluridine) एवं टिपिरासिल (Tipiracil)
इन रेजीमेंस की चॉइस कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे रोगी का संपूर्ण स्वास्थ्य और प्रीवियस ट्रीटमेंट आदि। अगर किसी रोगी में एक रेजिमेन काम नहीं करता है तो दूसरे को ट्राय किया जा सकता है। यह तो थी जानकारी स्टेजेज के अनुसार कोलन कैंसर का उपचार (Treatment of Colon Cancer by Stage) के बारे में। डॉक्टर्स के अनुसार 45 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के लोगों में कोलन कैंसर (Colon cancer) का जोखिम अधिक होता है। ऐसे में 45 या इससे अधिक उम्र के लोग नियमित स्क्रीनिंग कराएं। इसके साथ ही इन लोगों की फैमिली में कोलन कैंसर (Colon cancer) की हिस्ट्री है, उन्हें इसकी जल्दी स्क्रीनिंग पर विचार करना चाहिए। अगर इस बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर से इस बारे में अवश्य जानें।