परिचय
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड का प्रयोग मसल्स के दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। यह दो दवाईयां मसल्स के दर्द को दूर करके उन्हें आराम दिलाती हैं। एटोरिकोक्सीब एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाई है (NSAID) जो उन खास केमिकल मैसेंजर्स को ब्लॉक करती है जो दर्द और जलन (लालिमा और सूजन) का कारण बनते हैं।
थायोकोल्चिकसाइड मांसपेशियों को आराम पहुंचाती है। यह दिमाग और रीढ़ की हड्डी के केंद्र पर काम करती है, जिससे मसल्स की अकड़न और ऐंठन दूर होती है। यही नहीं, इससे दर्द से राहत मिलती है और मांसपेशियों की मूवमेंट सुधरती है।
और पढ़ें : इस एक्सरसाइज से आसानी से मजबूत होती हैं मसल्स, जानें आइसोमेट्रिक एक्सरसाइज के फायदे
एटोरिकोक्सीब +थायोकोल्चिकसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- एटोरिकोक्सीब और थायोकोल्चिकसाइड का प्रयोग करने से पहले इसके पैकेट के ऊपर या पैकेट के अंदर के लीफलेट पर लिखी पूरी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। इससे आपको इसके साइड इफेक्टस या इससे होने वाले अन्य प्रभावों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- इस दवाई का इस्तेमाल वैसे ही करें जैसे आपके डॉक्टर ने आपको बताया हो। सामान्यतया इस दवाई की एक या दो टेबलेट दिन में तीन बार लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपकी खुराक में बदलाव भी कर सकते हैं। इस दवाई को पानी के साथ निगलें। इस दवाई को आप भोजन से पहले या बाद में भी ले सकते हैं।
- जब भी आप कोई दवाई लेते हैं तो उस मेडिकल गाइड को अवश्य पढ़ें जो आपके डॉक्टर या फार्मासिस्ट ने आपको दी है। अगर कोई सवाल है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछे।
- इसकी डोज आपकी मेडिकल स्थिति और अन्य कंडिशंस पर निर्भर करती है। इसके साइड इफेक्ट्स की संभावना को कम करने के लिए पहले डॉक्टर आपको कम डोज दे सकते हैं और उसके बाद इसकी डोज को बढ़ा सकते हैं। डॉक्टर की सलाह का पालन करें। एकदम इसकी डोज न तो बढ़ाएं न ही कम करें।
एटोरिकोक्सीब + थायोकोल्चिकसाइड को कैसे स्टोर करूं?
एटोरिकोक्सीब +थायोकोल्चिकसाइड को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछे।
और पढ़ें : क्यों होता है रीढ़ की हड्डी में दर्द, सोते समय किन बातों का रखें ख्याल
[mc4wp_form id=’183492″]
उपयोग
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
- एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड के सेवन से चक्कर आ सकता है और थकान हो सकती है। इसलिए इस दवाई के सेवन के बाद ऐसा कोई काम न करें, जिसमें एकाग्रता की आवश्यकता हो जैसे ड्राइविंग आदि। इन कामों को तब करें जब आपको अच्छा महसूस हो।
- इस दवाई को लेने के बाद खासतौर पर उपचार के पहले दो हफ्तों में अपने ब्लड प्रेशर को अवश्य जांचें।
- अगर आपको पेट में अल्सर, दिल संबंधी समस्याएं, उच्च रक्तचाप या लिवर या किडनी के रोग हैं तो डॉक्टर को अवश्य बताएं।
- अगर आप अपनी आंखों या त्वचा का रंग पीला होना, गहरे रंग का मूत्र या पेट में दर्द महसूस करें, तो अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं।
- यदि आपको अस्थमा या अन्य कोई एलर्जी की समस्या है या अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए किसी दवा का सेवन करते हैं।
- यदि आपकी बॉडी में पानी की कमी है। उदाहरण के लिए हाल के समय में यदि आपको डायरिया या उल्टी की समस्या हुई हो। इन दोनों ही स्थितियों में बॉडी में पानी की कमी हो जाती है।
- यदि आपको कभी पेट का अल्सर या इनफ्लेमेटरी बाउल की समस्या जैसे क्रोहन रोग या अल्सरेटिव कोलाइटिस रहा हो।
- यदि आप प्रेग्नेंट हैं या गर्भधारण करने की योजना बना रही हैं। इसके अलावा, यदि आप ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो इस दवा का सेवन न करें। बेहतर होगी अपने गायनोकॉलोजिस्ट से सलाह लें।
- यदि आपको किडनी या लिवर से संबंधित कोई समस्या है।
- यदि आपको दिल या रक्त वाहिकाओं या सर्क्युलेशन की समस्या है।
- यदि आपको ब्लड क्लॉटिंग से संबंधित कोई समस्या है।
अगर आप किसी दवा का सेवन कर रहें हैं, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (etoricoxib + thiocolchicoside) लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था में इस दवाई का प्रयोग तभी करना चाहिए जब बहुत अधिक आवश्यकता हो। यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती है। अपने डॉक्टर से इस दवाई के फायदों और जोखिमों के बारे में बात करें। यह दवाई ब्रेस्ट मिल्क से पास होती है, जिससे ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवाई को लेने से शिशु को नुकसान हो सकता है। इसके लिए भी डॉक्टर की सलाह लें।
और पढ़ें : ऑटिज्म की समस्या को दूर करने के लिए 5 प्रभावी दवाईयां
साइड इफेक्ट्स
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (etoricoxib + thiocolchicoside) का सेवन करने से किस तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (etoricoxib + thiocolchicoside) का सेवन करने से आपको कुछ खास स्थितियों में निम्न साइड इफेक्स्ट के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जिनमें शामिल हैंः
- लिवर के कार्य करने में बदलाव
- दिल की धड़कन अनियमित या तेज होना
- धुंधला दिखाई देना
- मतली
- भ्रम होना
- भूख में बदलाव जैसे- भूख न लगना या बहुत ज्यादा भूख लगना
- फ्लू जैसे लक्षण
- सांस फूलना
- उल्टी होना
- पैरों में सूजन होना
- चक्कर आना
- अवसाद
- कानों में आवाज सुनाई देना
- कब्ज की समस्या
- दस्त
- पेट में सूजन
- पेट दर्द
- अपच
- गैस
- मुंह के छाले
- थकान महसूस होना
- सिरदर्द
इसके अन्य साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।
- किडनी डैमेज होना: प्रोस्टाग्लेंडिन्स किडनी को खराब होने से बचाते हैं। दर्दनाशक (पेनकिलर) दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल करने से इस हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। जिन लोगों को किडनी से संबंधित दिक्कते हैं, उन्हें पेनकिलर दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से जिन लोगों को किडनी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याए हैं उन्हें इसका सेवन बेहद ही सावधानी और डॉक्टर की निगरानी में करना चाहिए। यदि आप बिना विशेषज्ञ की सलाह के इस दवा का सेवन करते हैं तो इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स की संभावना बढ़ जाती है।
हालांकि, हर व्यक्ति को ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। जरूरी नहीं है कि जो साइड इफेक्ट्स किसी अन्य व्यक्ति में नजर आए हों वो आपकी बॉडी में भी नजर आएं। उरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड के कुछ अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें और निम्नलिखित टिप्स भी जरूर फॉलो करें। जैसे:-
- अत्यधिक तेल मसाले में बने खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें
- एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड दवा के सेवन के बाद ड्राइव न करें
- दो से तीन लीटर पानी का सेवन रोजाना करें
और पढ़ें : कब्ज का आयुर्वेदिक उपचार : कॉन्स्टिपेशन होने पर क्या करें और क्या नहीं?
इंटरैक्शन
कैसी स्थितियां एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) के सेवन के साथ प्रतिक्रियां कर सकती हैं?
निम्न स्थितियां एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड के सेवन के साथ प्रतिक्रिया कर सकती हैं, इसलिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिएः
- एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड का सेवन करने से पहले या तुरंत बाद में चाय या कॉफी का सेवन न करें। कैफीन युक्त पदार्थ इसके प्रभाव को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
साथ ही, इसके साथ ही आपको निम्न दवाओं का भी सेवन नहीं करना चाहिए, जिसनें शामिल हैंः
- असेनोकुमारोल (Acenocoumarol)
- डकुमारोल (Dicumarol)
- एथिनील एस्ट्राडियोल (Ethinyl Estradiol)
- लिथियम (Lithium)
- वार्फरिन (Warfarin)
- रिफेम्पिसिन (Rifampicin)
- ओरल सालबुटामोल (Oral salbutamol)
- मिनऑक्सिडिल (Minoxidil)
- एंटीडिप्रेशन की दवा एसएसआरआईएस (SSRIs)
- वेनलाफेक्साइन (Venlafaxine)
- एस्पिरिन (Aspirin)
- सिक्लोस्पोरिन (Ciclosporin)
- केटोरोलेक (Ketorolac)
- मेथोट्रेक्सेट (Methotrexate)
- कोमिनेरिन्स (Coumarins)
- पहेनिनडिओन (Penindione)
- पहेनयटोइन (Phenytoin)
- सलफोनलूरेआज (Sulphonylureas)
क्या एल्कोहॉल के साथ एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड का इस्तेमाल करने से आपको चक्कर (बेहोशी जैसा महसूस करना, कमजोरी, अस्थिरता) आ सकते हैं। यदि आपको भी चक्कर आने का अहसास होता है तो ऐसा कोई भी कार्य ना करें, जिसमें मेंटल फोकस जैसे ड्राइविंग या किसी मशीन को चलाना पड़ता है। बेहतर होगा कि आप कुछ समय के लिए घर पर आराम करें। फायदा मिलने के बाद ही ऐसे कार्यों को करें।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का आपकी हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है। एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड आपकी मौजूदा हेल्थ या हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है। इससे दवा का कार्य करने का तरीका भी परिवर्तित हो सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : डाईसाइक्लोमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
खुराक
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का सामान्य डोज क्या है?
एटोरिकॉसिब
अडल्ट्स के लिए मौखिक डोज
- ऑस्टियोअर्थराइटिस- 60 एमजी प्रतिदिन दिन में एक बार।
- रेयूमेटाइड अर्थराइटिस- 90 एमजी प्रतिदिन दिन में एक बार।
- एक्यूट गाउटी अर्थराइटिस- 120 एमजी दिन में एक बार।
थायोकॉलचिकोसाइड
अडल्ट्स के लिए मौखिक डोज
- 4 एमजी दिन में दो बार पांच से सात दिनों तक।
इंट्रामसक्युलर
- 4 एमजी दिन में दो तीन से पांच से दिनों तक।
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) की खुराक किस रूप में उपलब्ध है?
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड टेबलेट के रूप में उपलब्ध है। यह चार स्ट्रेंथ में उपलब्ध हैं:
- 30 मिलीग्राम
- 60 मिलीग्राम
- 90 मिलीग्राम
- 120 मिलीग्राम।
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर मुझे क्या करना चाहिए?
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर आपको अपने स्थानीय आपातकीलन सेवा या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए।
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
अगर आप एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) की कोई खुराक लेनी भूल जाते हैं, तो जल्द से जल्द उस भूली हुई खुराक का सेवन करें। हालांकि, अगर आपकी अगली खुराक का समय नजदीक है, तो मिस हुए डोज का सेवन न करें। एक साथ इसकी दो खुराक गंभीर स्थितियों का कारण बन सकती है।
[embed-health-tool-bmi]