backup og meta

Nexpro: नेक्सप्रो क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/03/2021

    Nexpro: नेक्सप्रो क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    इस्तेमाल

    नेक्सप्रो (Nexpro) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

    नेक्सप्रो (Nexpro) एंटीएमेटिक्स दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है। इसमें एसोमप्राजोल नामक एक्टिव इंग्रिडिएंट मौजूद है। इसका इस्तेमाल पेट में बनने वाली एसिडिटी, सीने में जलन, मतली और उल्टी के लिए किया जाता है। लगातार खांसी और खाना निगलने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। निम्नलिखित परेशानियों में नेक्सप्रो रिकमेंड की जाती है:

    • एसिड रिफ्लक्स
    • अपच
    • हार्टबर्न
    • गैस्ट्रिक अलसर
    • पेप्टिक अलसर

    नेक्सप्रो (Nexpro) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

    • दवा का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक के अनुसार करें। दवा के बेहतर परिणामों के लिए रोजाना दवा एक ही समय पर लें। इससे दवा आपके शरीर में स्थिर मात्रा में रहेगी।
    • दवा के लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। अगर किसी बात को लेकर कोई संशय है तो अपने डॉक्टर से अवश्य बात करें।
  • दवा को तोड़ कर या चबाकर न लें। ऐसा करने से साइड इफेक्ट का जोखिम बढ़ जाता है। पूरी टेबलेट को एक साथ खूब सारे पानी के साथ निगल कर लें।
  • इस दवाई की खुराक मरीज की मेडिकल स्थिति, ट्रीटमेंट और अन्य दवाईयों पर निर्भर करती है।
  • यदि आपको किसी उत्पाद से एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को पहले ही उसकी जानकारी दें।
  • अगर इस दवाई को लेने के बाद आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता या स्थिति पहले से ज्यादा खराब हो जाती है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
  • नेक्सप्रो (Nexpro) को कैसे स्टोर करूं?

    नेक्सप्रो को हमेशा कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी के संपर्क में न आने दें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी फ्रीज में स्टोर करके न रखें। दवा के पैकेज पर इस स्टोर करने को लेकर कुछ निर्देश दिए होंगे उन्हें ध्यान से पढ़ें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

    दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।

    और पढ़ें : Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    सावधानियां और चेतावनी

    नेक्सप्रो (Nexpro) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

    • अगर आपको नेक्सप्रो या किसी अन्य तत्व से एलर्जी है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अवश्य बताएं। इस उत्पाद में कुछ ऐसे तत्व हो सकते हैं जिनसे आपको एलर्जी रिएक्शन या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
    • यदि आप वर्तमान में कोई दवा, विटामिन, न्यूट्रिशनल सप्लिमेंट्स या हर्बल उत्पाद ले रहे हैं या लेने की योजना बना रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।
    • इसे भोजन से एक घंटा पहले लें, खासतौर पर सुबह के समय। यह दवाई लंबे समय तक आराम देती है। 
    • अगर आपको लिवर से संबंधित कोई रोग है या रक्त में मैग्नीशियम की कमी तो इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।
    • अगर दवा को चौदह दिनों तक लेने के बाद भी आपको कोई राहत नहीं मिलती, तो हो सकता है कि आपको कोई अन्य समस्या हो। ऐसे में डॉक्टर को तुरंत बताएं।
    • इस दवा को लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दवा को ज्यादा अवधि तक लेने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। कुछ लोगों में इससे मिनरलस की कमी भी हो सकती है। 

    क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नेक्सप्रो (Nexpro) लेना सुरक्षित है?

    अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अनुसार गर्भवास्था के दौरान नेक्सप्रो का इस्तेमाल जोखिम की ‘C’ श्रेणी में आता है।

    एफडीए गर्भावस्था जोखिम श्रेणी:

    • A = कोई जोखिम नहीं
    • B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
    • C = कुछ जोखिम हो सकते हैं
    • D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण हैं
    • X = निषेध
    • N = कोई जानकारी नहीं।

    और पढ़ें : Benidipine : बेनिडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

    नेक्सप्रो (Nexpro) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    नेक्सप्रो में से कुछ साइड इफेक्ट दुर्लभ हैं, लेकिन यह गंभीर हो सकते हैं। अगर इस दवाई को लेने से आपको कोई साइड इफेक्ट दिखाई दें तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें जैसे:

    हालांकि इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स की पूरी लिस्ट मौजूद नहीं है। ये साइड इफेक्ट संभव हैं, लेकिन ऐसा आवश्यक नहीं कि यह हमेशा हों। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

    और पढ़ें: Rutoside : रूटोसाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    इन जरूरी बातों को जानें

    कौन-सी दवाएं नेक्सप्रो (Nexpro) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

    अगर आप अन्य दवाइयों या उत्पादों का प्रयोग कर रहे हैं तो उनके साथ नेक्सप्रो को लेने से इस दवाई का प्रभाव बदल सकता है। इससे न केवल साइड इफेक्ट्स की संभावना बढ़ जाती है बल्कि, आपकी दवाई भी सही से काम नहीं करेगी। इसलिए आप जिन भी दूसरी दवाओं का सेवन कर रहे हैं उसकी जानकारी आपके डॉक्टर को जरूर होनी चाहिए। निम्नलिखित दवाओं के साथ नेक्सप्रो रिकमेंड नहीं की जाती है। यदि दोनों दवाएं एक साथ निर्धारित की जाती हैं, तो आपका डॉक्टर खुराक को बदल सकता है।

    • ऐटाजानवीर (Atazanavir)
    • एलेक्टिनिब (Alectinib)
    • एस्लीकार्बाजेपिन एसीटेट (Eslicarbazepine acetate)
    • केटोकोनाजोल(Ketoconazole)
    • मेथोट्रेक्सेट (Methotrexate)
    • बोसुटिनिब (Bosutinib)
    • सीटालोप्राम (Citalopram)
    • क्लोपिडोग्रेल (Clopidogrel)
    • डाबराफेनिब (Dabrafenib)
    • दसातिनिब (Dasatinib)
    • पाजोपानिब (Pazopanib)
    • पॉसकोनाजोल (Posaconazole)
    • साक्विनवीर (Saquinavir)
    • टैक्रोलिमस (Tacrolimus)
    • थियोओपेंटल (Thiopental)

    क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ नेक्सप्रो (Nexpro) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    नेक्सप्रो को किसी खास डायट या अल्कोहल के साथ लेना सुरक्षित नहीं है। इसलिए, इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से पूरी सलाह लें।

    और पढ़ें: Pancreatin : पैंक्रियेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    डोसेज

    यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

    नेक्सप्रो निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

    • 10 मिलीग्राम, 20 मिलीग्राम, 40 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम
    • नेक्सप्रो की सही डोज के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें। आपको इसकी कितनी डोज लेनी चाहिए, यह बात आपकी उम्र, स्वास्थ्य या अन्य स्थितियों पर निर्भर करती है।

    और पढ़ें : एसिक्लोफेनाक + पेरासिटामोल + क्लोरजोक्साजोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    नेक्सप्रो (Nexpro) किस रूप में आती है? 

    नेक्सप्रो निम्नलिखित खुराकों में उपलब्ध है।

    • टेबलेट
    • कैप्सूल
    • इंजेक्शन

    ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?

    ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।

    यदि मुझसे नेक्सप्रो (Nexpro) की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

    अगर आपसे नेक्सप्रो की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाय एक डोज मिस कर दें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/03/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement