क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
अस्थाकाइंड डीएक्स सिरप को आमतौर पर सर्दी, जुकाम, साइनसाइटिस और ब्रोंकाइटिस को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा के मुख्य घटक डेक्सट्रोमेथोर्फन (Dextromethorphan), क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine) और फीनाइलेफ्रिन (Phenylephrine) हैं।
अस्थाकाइंड डीएक्स का उपचार सूखी खांसी, बहती नाक, बुखार, फ्लू और सामान्य सर्दी-जुकाम के लिए किया जाता है। हालांकि, डॉक्टर आपको इसे इस्तेमाल की सलाह किसी अन्य रोग को ठीक करने के लिए भी दे सकते हैं।
इस सिरप में मौजूद अल्फा-1 एड्रिनर्जिक रिसेप्टर नाक और कान की सूजन को कम करते हैं जिससे व्यक्ति को असुविधा से राहत मिलती है।
और पढ़ें – Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अस्थाकाइंड डीएक्स की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसके अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है।
वयस्कों को इसकी 5 से 10 एमएल खुराक का सेवन करना चाहिए। वहीं बच्चों को 5 एमएल से अधिक डोज नहीं देनी चाहिए। खुराक की सही मात्रा मापने के लिए आप बोत्तल के साथ आए ढक्कन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इसकी खुराक की जानकारी लेबल पर भी पढ़ सकते हैं। दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एक से अधिक खुराक के सेवन करने से ओवरडोज जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपने अस्थाकाइंड सिरप का अधिक सेवन कर लिया है तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
इसके अलावा ओवरडोज की पहचान के लिए निम्न लक्षणों को जानें।
ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में इस सूची में नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अस्थाकाइंड डीएक्स सिरप को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय व विधि अनुसार ही लेना चाहिए। हालांकि, डोज मिस होने पर भूली हुई खुराक की याद आते ही उसका सेवन करें, लेकिन यदि आपकी अगली खुराक लेने का समय हो चुका है तो भूली हुई खुराक को छोड़कर, डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।
और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=”183492″]
अस्थाकाइंड डीएक्स की खुराक डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार ही लें। सिरप का सेवन करने से पहले बोतल पर लिखे निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।
खुराक और उसको लेने के समय में खुद से कोई बदलाव न करें। अस्थाकाइंड डीएक्स सिरप को बोतल के साथ आए ढक्कन में मापें और फिर इसका सेवन करें।
इसके अलावा अगर आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करने की सोच रही हैं तो उससे पहले नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।
और पढ़ें – Apcod Sachet: एप्कोड सैशे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अस्थाकाइंड डीएक्स सिरप के अधिक या गलत इस्तेमाल के कारण शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस दवा के दुष्प्रभाव व्यक्ति की उम्र, बीमारी की वजह और इलाज की प्रक्रिया पर निर्भर करते हैं।
निम्न कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं जिनके लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक परामर्श की आवश्यकता पड़ सकती है –
अस्थाकाइंड डीएक्स के सभी साइड इफेक्ट्स को इस सूची में शामिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आपको अस्थाकाइंड में मौजूद किसी भी सक्रिय पदार्थ से एलर्जी है तो इसका सेवन न करें और अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं। मार्केट में अस्थाकाइंड सिरप के कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं आप डॉक्टर से सलाह लेकर उनका चयन भी कर सकते हैं।
किसी गंभीर रोग जैसे लिवर व किडनी की समस्या और पेट संबंधी विकार के बारे में अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं और उसके अनुसार ही दवा का इस्तेमाल करें। नियमित रूप से दवा का सेवन करने पर भी लक्षणों में वृद्धि होने पर डॉक्टर से परामर्श करें।
इस दवा के इस्तेमाल के दौरान धूम्रपान से परहेज करें। इसके अलावा अगर आपको अस्थमा या सांस संबंधी कोई अन्य विकार है तो अस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल अधिक सावधानी के साथ करें।
और पढ़ें – Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फिलहाल इस विषय पर पर्याप्त अध्ययन न होने के कारण इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि अस्थाकाइंड डीएक्स प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कितनी हानिकारक या फायदेमंद हो सकती है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, अस्थाकाइंड सिरप को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘N’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
इसके अलावा अगर आप गर्भधारण करने का सोच रही हैं तो भी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें – Cholesterol Injection: कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने का इंजेक्शन कम करेगा हार्ट अटैक का खतरा
अस्थाकाइंड डीएक्स का सेवन करते समय डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी प्रकार की अन्य दवा या सप्लिमेंट का सेवन न करें। ऐसी कई दवाएं हैं जो इसके साथ रिएक्ट कर दुष्प्रभाव व विपरीत प्रभावों की आशंका को बड़ा सकती हैं।
सभी दवाओं के नाम इस सूची में शामिल नहीं किए जा सकते हैं। जिसके कारण आपको डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में डॉक्टर को अपनी पहले से चली आ रही दवाओं के बारे में जरूर बताएं।
इस सूची में अस्थाकाइंड सिरप के साथ सबसे सामान्य और गंभीर रिएक्शन करने वाली दवाओं को शामिल किया गया है:
किसी जरूरी व विशेष दवा की जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें – Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
भोजन का अस्थाकाइंड डीएक्स पर प्रभाव – इस दवा को किसी भी प्रकार के भोजन के साथ लिया जा सकता है, लेकिन अगर आप किसी विशेष खाद्य पदार्थ के बारे में विस्तृत जानकारी पाना चाहते हैं तो डॉक्टर से परामर्श करें। बेहतर परिणामों के लिए इसे भोजन के बाद पिएं।
एल्कोहॉल का अस्थाकाइंड डीएक्स पर प्रभाव – इस विषय में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। अस्थाकाइंड डीएक्स के सेवन के साथ शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
हृदय, दमा, किडनी और लिवर की बीमारी वाले लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इन स्थिति में दुष्प्रभावों की आशंका अधिक हो जाती है। अस्थाकाइंड डीएक्स की डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक का ही सेवन करें।
और पढ़ें – Trajenta: ट्राजेंटा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा को कमरे के सामान्य तापमान (25 डिग्री) पर स्टोर करना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रहे कि इस पर सूर्य की सीधे किरणें और अन्य प्रकार की हीट न पड़ें। अस्थाकाइंड डीएक्स को बच्चों और पालतू जानवरों के संपर्क में न आने दें। इसे डिस्पोज करने के बारे में डॉक्टर या कैमिस्ट से सलाह लें। दवा को टॉयलेट फ्लश न करें ना ही इसे नाली में फेंके।
और पढ़ें – CTD-T 12.5 Tablet : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
मार्केट में अस्थाकाइंड सिरप दो विकल्पों में उपलब्ध है।
यहां दी गई जानकारी डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टर से संपर्क करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
ASTHAKIND DX SIDE EFFECTS/https://www.ndrugs.com/?s=asthakind%20dx&t=side%20effects/accessed on 18/06/2020
Dextromethorphan – can you give TusQ Dx to a child and what is the dose?/https://www.drugs.com/medical-answers/dextromethorphan-tusq-dx-kids-4-5yrs-adults-1412316//accessed on 18/06/2020
Guidance on Dextromethorphan Polistirex/https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/psg/Dextromethorphan_Polistirex_ERsusp_18658_RC10-05.pdf/accessed on 18/06/2020
VAZCULEP (phenylephrine hydrochloride) Injection for intravenous use/https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2014/204300lbl.pdf/accessed on 18/06/2020