backup og meta

Bevon: बेवन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

Bevon: बेवन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

 बेवन कैप्सूल (Bevon Capsule) कैसे काम करता है?

बेवन (Bevon) कैप्सूल एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। यह एक प्रकार का न्यूट्रिशनल कैप्सूल है जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों में डॉक्टर सजेस्ट कर सकता है। बेवन (Bevon) कैप्सूल कार्डियोवस्कुलर डिजीज, एजिंग, कैंसर, डायबिटीज, इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए, बर्न आदि समस्याएं होने पर इस सप्लिमेंट को खाने की सलाह दी जाती है। बेवन कैप्सूल का यूज बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। साथ ही दवा का सही डोज लेना बहुत जरूरी है ताकि शरीर को फायदा पहुंच सके।

बेवन (Bevon) का कैमिकल कंपोजीशन क्या है?

बेवन (Bevon) कैप्सूल में मुख्य रूप से मल्टीविटामिंस (Multivitamins), मल्टीमिनिरल्स (Multiminerals) , एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) का कैमिकल कंपोजीशन है।

बेवन (Bevon) कैप्सूल में पाइरिडॉक्सिन (Pyridoxine),मैंगनीज (Manganese), नियासिनमाइड (Niacinamide), सायनोकोबालामाइन (Cyanocobalamine), फोलिक एसिड (Folic Acid), बायोटिन (Biotin), बीटा कैरोटीन (Beta Carotene), जिंक ( Zinc), सेलेनियम (Selenium), कॉपर (Copper), मोलिब्डेनम (Molybdenum), बेनफोथियामाइन (Benfothiamine), निकेल (Nickel), फास्फोरस (Phosphorus) आदि शामिल हैं।

और पढ़ें : Dologel: डोलोजेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

बेवन (Bevon) का सामान्य डोज क्या है?

बीमारी के अनुसार डॉक्टर आपको बेवन का डोज लेने की सलाह दे सकते हैं। सामान्य तौर पर दिन में एक कैप्सूल खाने की सलाह डॉक्टर देते हैं। जरूरत के अनुसार दवा का डोज अधिक भी किया जा सकता है। डोज के बारे में डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

किसी भी दवा का ओवरडोज होने पर शरीर में साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। अगर आपने बेवन का अधिक डोज यानी ड्रग का ओवरडोज लिया है और शरीर में कुछ लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर को इस बारे में जानकारी दें। अगर आपने एक या दो कैप्सूल अधिक खा लिए हैं तो हो सकता है कि आपके शरीर में कुछ दुष्प्रभाव न दिखें। एक बात का ख्याल रखें कि आपको डॉक्टर ने ड्रग की जितनी मात्रा लेने की सलाह दी है, उतना ही लें।

बेवन (Bevon) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

बेवन का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें। अगर फिर भी आपको किसी बात को लेकर दुविधा हो तो अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर पूछ लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

बेवन (Bevon) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • बेवन कैप्सूल का सेवन पानी से (ओरली) करना चाहिए।
  • बेवन कैप्सूल को तोड़कर या फिर पीसकर मत खाएं।
  • दवा का सेवन करने से पहले एक बार लेबल पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें।
  • आपको जितनी दवा का सेवन करने की सलाह दी गई है, उससे अधिक या फिर कम दवा न लें।
  • दवा का सेवन करते समय पानी का ही उपयोग करें, दूध या फिर डेयरी प्रोडक्ट को अवॉयड करें।
  • मल्टीविटामिन और मल्टीमिनिरल दवा का अच्छे परिणाम के लिए रोजाना उपयोग करना चाहिए।

इन बीमारियों में होता है बेवन (Bevon) का उपयोग

बेवन कैप्सूल का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में किया जाता है। अगर आपको निम्नलिखित बीमारियां हैं तो हो सकता है कि आपका डॉक्टर बेवन लेने की सलाह दे। बिना परामर्श के दवा का सेवन न करें।

  • अर्थराइटिस
  • हेयरलॉस
  • एलर्जी रिएक्शन
  • अस्थमा
  • विटामिन डेफिसिएंसी
  • वीक नेल
  • बायोटिन डेफिसिएंसी
  • टाइप 2 डायबिटीज
  • ग्लूकोमा
  • प्रोटेस्ट कैंसर
  • स्टमक कैंसर
  • लंग कैंसर
  • अंडरएक्टिव थायरॉइड

और पढ़ें : Unwanted 72: अनवांटेड 72 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपरोक्त दी गई बीमारियों के अलावा भी डॉक्टर आपको अन्य बीमारी में बेवन कैप्सूल लेने की सलाह दे सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप इस बारे में डॉक्टर से पूछ लें।

और पढ़ें : Nexpro Rd: नेक्सप्रो आरडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

बेवन (Bevon) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

बेवन कैप्सूल का यूज करने के दौरान आपको शरीर में कुछ साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं। बेहतर होगा कि शरीर में दिख रहे दुष्प्रभावों को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर को बताएं। जानिए बेवन कैप्सूल का यूज करने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

  • खांसी
  • चक्कर आना
  • हार्टबीट तेज होना
  • स्किन रैशेज
  • छाती में जकड़न
  • मुंह में सूजन
  • कमजोरी का अहसास
  • खांसी आना
  • आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको उपरोक्त दुष्प्रभाव में से  कोई भी नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कुछ साइड इफेक्ट्स कुछ ही समय में ठीक हो जाते हैं। बेहतर होगा कि इस बारे में आप डॉक्टर से जानकारी जरूर लें।

    और पढ़ें : Flomist Nasal Spray: फ्लोमिस्ट नेजल स्प्रे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    सावधानियां और चेतावनी

    बेवन (Bevon)  का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

    • जिंक हार्मोन प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करता है। इससे इम्यून सिस्टम और डायजेस्टिव सिस्टम अच्छी तरह का काम करता है। बेहतर होगा कि आप नियमित रूप से दवा का सेवन करें।
    • अगर आप बेवन का सेवन कर रहे हैं तो अन्य मल्टीविटामिन दवा का सेवन न करें। अगर आपने ऐसा किया तो स्वास्थ्य पर बुरा असर भी पड़ सकता है।
    • अगर दवा में पोटेशियम है तो खाने में सॉल्ट की मात्रा को बैलेंस करना चाहिए। आपको डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए कि आपको कैसी डायट लेनी चाहिए?
    • बेवन का सेवन करने के दौरान डायट में अधिक मात्रा में कैल्शियम या फिर डेयरी प्रोडक्ट को शामिल न करें। अधिक कैल्शियम की मात्रा शरीर में अन्य मिनिरल के अवशोषण में समस्या पैदा कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से इस बारे में पूछें।
    • अगर आप किसी हर्बल दवा का सेवन कर रहे हैं तो भी डॉक्टर को इस बारे में जानकारी जरूर दें।

    क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बेवन (Bevon) को लेना सुरक्षित है?

    बेवन कैप्सूल का सेवन गर्भावस्था में सही रहेगा या फिर नहीं, इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछें। गर्भावस्था में कुछ विटामिन और मिनिरल शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के प्रेग्नेंट महिलाओं को बेवन कैप्सूल का सेवन नहीं करना चाहिए। डॉक्टर आपको इस दवा का सेवन करने की सलाह दे सकते हैं। अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं। वहीं ब्रेस्टफीडिंग के दौरान  भी इस दवा  का इस्तेमाल करना सेफ है या फिर नहीं, इस बारे में डॉक्टर से पूछ लें। डॉक्टर की सलाह के बिना प्रेग्नेंसी या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से इस बारे में जानकारी लें।

    और पढ़ें : Daflon: डैफलॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    रिएक्शन

    कौन-सी दवाइयां बेवन (Bevon) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

    बेवन कैप्सूल का सेवन अगर आप कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि अन्य दवाओं का सेवन न करें। अन्य दवाओं के साथ बेवन कैप्सूल रिएक्शन कर सकते हैं। अगर आप पहले से ही किसी तरह का सप्लिमेंट ले रहे हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। अगर आप डॉक्टर को बता देंगे तो दवा के रिएक्शन से बच जाएंगे। दवा का रिएक्शन शरीर में दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है।

    • क्लोनेडीन (Clonidine)
    • क्लोपिडोग्रेल (Clopidogrel)
    • ग्लिपीजाइड (Glipizide)
    • एसिटेट्रिन (Acitretin)
    • एल्कोहॉल (Alcohol)
    • एक्टिनोमाइसिन (Actinomycin)
    • एलोप्यूरीनॉल (Allopurinol)
    • इसोमेप्राजोल (Esomeprazole)
    • एमिलोराइड (Amiloride)
    • ग्लिपीजाइड (Glipizide)
    • एमिओडारॉन (Amiodarone)
    • ऐमियोडैरोन (Chloramphenicol)
    • ग्लूकोकोर्टिकोइड (Glucocorticoids

    बेवन कैप्सूल (Bevon Capsule) एल्कोहॉल और फूड के साथ रिएक्शन करता है?

    बेवन कैप्सूल लेने के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। हालांकि बेवन का एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं है। फूड बेवन कैप्सूल के साथ रिएक्शन नहीं करता है।

     बेवन कैप्सूल (Bevon Capsule) हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकता है?

    अगर आपको पहले से किसी प्रकार की हेल्थ कंडिशन है तो इस बारे में डॉक्टर को जानकारी जरूर दें। डिप्रेशन, डायबिटीज, ब्लीडिंग डिसऑर्डर, एलर्जी रिएक्शन, स्टमक अल्सर आदि होने पर डॉक्टर को बताएं। किसी हेल्थ कंडिशन के साथ दवा का डोज दुष्प्रभाव हो सकता है। बेहतर होगा कि डॉक्टर को बताएं।

    और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    स्टोरेज

    मैं बेवन (Bevon) को कैसे स्टोर करूं?

    बेवन कैप्सूल को स्टोर करने के लिए डार्क एंड ड्राई प्लेस का चयन करें। ऐसे कमरे में बेवन कैप्सूल को स्टोर करें जहां का टेम्प्रेयर 25 से 30  डिग्री सेल्सियस हो। दवा पर अगर डायरेक्ट सनलाइट आती है तो दवा का प्रभाव कम होने का खतरा रहता है। दवा को सुरक्षित रखने के दौरान ध्यान रखें कि आसपास नमी न हो। बेवन को बच्चों की पहुंच से दूर रखें, आप चाहे तो टाइट कंटेनर में दवा को सुरक्षित रख सकते हैं। किसी भी दवा को खरीदते समय एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। बेवन पैकेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और साथ ही फार्मासिस्ट से भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। दवा का सेवन करने के बाद पैकेज को खुला छोड़ने की भूल न करें।

    बेवन (Bevon) किस रूप में उपलब्ध है?

    • कैप्सूल
    • सिरप

    ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement