क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड का प्रयोग मसल्स के दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। यह दो दवाईयां मसल्स के दर्द को दूर करके उन्हें आराम दिलाती हैं। एटोरिकोक्सीब एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाई है (NSAID) जो उन खास केमिकल मैसेंजर्स को ब्लॉक करती है जो दर्द और जलन (लालिमा और सूजन) का कारण बनते हैं।
थायोकोल्चिकसाइड मांसपेशियों को आराम पहुंचाती है। यह दिमाग और रीढ़ की हड्डी के केंद्र पर काम करती है, जिससे मसल्स की अकड़न और ऐंठन दूर होती है। यही नहीं, इससे दर्द से राहत मिलती है और मांसपेशियों की मूवमेंट सुधरती है।
और पढ़ें : इस एक्सरसाइज से आसानी से मजबूत होती हैं मसल्स, जानें आइसोमेट्रिक एक्सरसाइज के फायदे
एटोरिकोक्सीब +थायोकोल्चिकसाइड को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछे।
और पढ़ें : क्यों होता है रीढ़ की हड्डी में दर्द, सोते समय किन बातों का रखें ख्याल
[mc4wp_form id=”183492″]
अगर आप किसी दवा का सेवन कर रहें हैं, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
गर्भावस्था में इस दवाई का प्रयोग तभी करना चाहिए जब बहुत अधिक आवश्यकता हो। यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती है। अपने डॉक्टर से इस दवाई के फायदों और जोखिमों के बारे में बात करें। यह दवाई ब्रेस्ट मिल्क से पास होती है, जिससे ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवाई को लेने से शिशु को नुकसान हो सकता है। इसके लिए भी डॉक्टर की सलाह लें।
और पढ़ें : ऑटिज्म की समस्या को दूर करने के लिए 5 प्रभावी दवाईयां
एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (etoricoxib + thiocolchicoside) का सेवन करने से आपको कुछ खास स्थितियों में निम्न साइड इफेक्स्ट के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जिनमें शामिल हैंः
इसके अन्य साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।
हालांकि, हर व्यक्ति को ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। जरूरी नहीं है कि जो साइड इफेक्ट्स किसी अन्य व्यक्ति में नजर आए हों वो आपकी बॉडी में भी नजर आएं। उरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड के कुछ अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें और निम्नलिखित टिप्स भी जरूर फॉलो करें। जैसे:-
और पढ़ें : कब्ज का आयुर्वेदिक उपचार : कॉन्स्टिपेशन होने पर क्या करें और क्या नहीं?
निम्न स्थितियां एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड के सेवन के साथ प्रतिक्रिया कर सकती हैं, इसलिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिएः
साथ ही, इसके साथ ही आपको निम्न दवाओं का भी सेवन नहीं करना चाहिए, जिसनें शामिल हैंः
एल्कोहॉल के साथ एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड का इस्तेमाल करने से आपको चक्कर (बेहोशी जैसा महसूस करना, कमजोरी, अस्थिरता) आ सकते हैं। यदि आपको भी चक्कर आने का अहसास होता है तो ऐसा कोई भी कार्य ना करें, जिसमें मेंटल फोकस जैसे ड्राइविंग या किसी मशीन को चलाना पड़ता है। बेहतर होगा कि आप कुछ समय के लिए घर पर आराम करें। फायदा मिलने के बाद ही ऐसे कार्यों को करें।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का आपकी हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है। एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड आपकी मौजूदा हेल्थ या हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है। इससे दवा का कार्य करने का तरीका भी परिवर्तित हो सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : डाईसाइक्लोमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अडल्ट्स के लिए मौखिक डोज
अडल्ट्स के लिए मौखिक डोज
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड टेबलेट के रूप में उपलब्ध है। यह चार स्ट्रेंथ में उपलब्ध हैं:
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर आपको अपने स्थानीय आपातकीलन सेवा या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए।
अगर आप एटोरिकोक्सीब+थायोकोल्चिकसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) की कोई खुराक लेनी भूल जाते हैं, तो जल्द से जल्द उस भूली हुई खुराक का सेवन करें। हालांकि, अगर आपकी अगली खुराक का समय नजदीक है, तो मिस हुए डोज का सेवन न करें। एक साथ इसकी दो खुराक गंभीर स्थितियों का कारण बन सकती है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Stability Studies in Combine Dosage form of Etoricoxib and Thiocholchicoside using RP-HPLC . https://www.arcjournals.org/pdfs/ijrsb/v3-i9/20.pdf. Accessed On 10 October, 2020.
Simultaneous estimation of etoricoxib and thiocolchicoside by RP-HPLC method in combined dosage forms.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/22125947. Accessed On 10 October, 2020.
ETORICOXIB/THIOCOLCHICOSIDE USES. https://www.ndrugs.com/?s=etoricoxib/thiocolchicoside. Accessed On 10 October, 2020.
Etoricoxib + Thiocolchicoside Pharmacology. https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/3465/etoricoxib-thiocolchicoside. Accessed On 10 October, 2020.