backup og meta

Melacare Cream : मेलाकेयर क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Melacare Cream : मेलाकेयर क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) मेलाज्मा के इलाज में इस्तोमाल होने वाला मलहम है। मेलाज्मा में चेहरे पर गाढ़े या हल्के रंग के पैचेस या चकत्ते हो जाते हैं।

दवा का नाम और कैटेगरी

ये दवा तीन जेनेरिक फॉर्मूला के मिलने से बनती है- ट्रेटिनोइन (Tretinoin 0.025 %w/w), हाइड्रोक्विनोन (Hydroquinone 2 %w/w) और मोमेटासोन (Mometasone 0.1 %w/w)। ट्रेटिनोइन त्वचा को परिपक्व होने से बचाती है, तो हाइड्रोक्विनोन त्वचा पर हो रहे पिग्मेंटेसन को कम करता है।

ओटीसी (over the counter) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

ये एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, इस क्रीम के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

विशिष्ट उपयोग

मोमेटासोन त्वचा पर होने वाली सूजन, इरिटेशन को कम करता है और उसे सामान्य रंगत देता है। ट्रेटिनोइन, हाइड्रोक्विनोन और मोमेटासोन के कॉम्बिनेशन से बनी क्रीम त्वचा की रंगत को सामान्य करती है।

और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

[mc4wp_form id=’183492″]

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस क्रीम को लगा लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन एक साथ ज्यादा क्रीम ना लगाएं। 

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपने बताए गए डोज से ज्यादा लगा लिया है और आपको  कोई परेशानी होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

और पढ़ें : Gelusil Syrup : जेलुसिल सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) का खाना खाने से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि ये शरीर के बाहर इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से पहले आप पहले चेहरे को धुलें और फिर क्रीम को लगाएं। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का उपयोग करना चाहिए। वहीं, इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा की खुराक को बंद करें।

इस दवा का उपयोग इस स्वास्थ्य समस्या के इलाज के लिए किया जाता है :

मेलाज्मा (Melasma)

मेलाज्मा एक त्वचीय समस्या है, जिसमें चेहरे की त्वचा का रंग या तो गाढ़ा हो जाता है ऐसा हॉर्मोन में बदलाव के कारण होता है या धूप में ज्यादा रहने के कारण होता है।

और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का इस्तेमाल करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :

इनके अलावा कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं, जो काफी रेयर होते हैं :

  • नाक से खून निकलना
  • चेहरे, होंठ, पलकों या जीभ सूज जाना
  • त्वचा पर सूजन आ जाना
  • त्वचा का छिल जाना
  • प्रकाश के प्रति त्वचा में सेंसटिविटी हो जाना
और पढ़ें : Glycomet SR 500 : ग्लाइकोमेट एसआर 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

कब इस दवा का इस्तेमाल न करें?

एलर्जी

अगर आपको ट्रेटिनोइन, हाइड्रोक्विनोन और मोमेटासोन से या इन तीनों के कॉम्बिनेशन से एलर्जी हो तो इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है। 

सनबर्न 

अगर आपको हाल फिलहाल में सनबर्न हुआ है तो इस दवा का इस्तेमाल ना करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) को लेना सुरक्षित है?

कोई भी डॉक्टर इस क्रीम को प्रेग्नेंसी में तब तक लगाने की सलाह नहीं देते हैं, जब तक कि बहुत जरूरी ना हो। जिससे मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर के परामर्श पर इस दवा का उपयोगनहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 

इसके अलावा अन्य स्थितियों में भी सावधानी बरतनी चाहिए :

सिर्फ शरीर के बाहर इस्तेमाल करें

ये एक मलहम है, जिसे मुंह के द्वारा सेवन नहीं करना चाहिए। इसे सिर्फ शरीर के बाहर ही लगाएं, होंठ, मुंह में, वजायना, नाक, पलकों आदि स्थानों पर ना लगाएं।

बच्चों के लिए नहीं है ये मलहम

इस क्रीम का इस्तेमाल 12 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं करना चाहिए। 

धूप में ना लगाएं

इस क्रीम का इस्तेमाल कर के आप धूप में ना जाएं। इसका आपको उल्टा रिएक्शन देखने को मिल सकता है।

और पढ़ें : Glizid M : ग्लिजिड एम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

क्या मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

ये क्रीम फूड के साथ रिएक्ट नहीं करती है, क्योंकि ये शरीर से बाहर इस्तेमाल की जाती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

शराब के साथ इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है। 

इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन

इन बीमारियों के साथ भी मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) के रिएक्शन की संभावनाएं हैं :

एग्जिमा

अगर आपको एग्जिमा की शिकायत है तो इस क्रीम का इस्तेमाल ना करें। ये त्वचा में खुजली और परेशानी को बढ़ा सकता है। इस स्थिति में आप अपने डॉक्टर से इस क्रीम का विकल्प पूछें।

इंफेक्शन

अगर आपको किसी भी प्रकार काकोई इंफेक्शन है तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए अपनो डॉक्टर से पूछ कर ही आप इस दवा का इस्तेमाल करें। 

और पढ़ें : Meganeuron : मेगान्यूरॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) को कैसे स्टोर करें?

मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream) एक्सपायर होने के पहले ही इसका इस्तेमाल कर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। क्रीम के रैपर और ट्यूब को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके। 

किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा क्रीम के रूप में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Tretinoin https://www.drugbank.ca/drugs/DB00755 Accessed on 24/7/2020

hydroquinone  https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=dd90482e-c89f-429d-b861-f1220ec804d1 Accessed on 24/7/2020

Mometasone https://www.drugbank.ca/drugs/DB00764 Accessed on 24/7/2020

MOMETASONE FUROATE https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=f69603aa-a5a6-b8f3-c9ed-2d0abc9f4d92 Accessed on 24/7/2020

Hydroquinone https://www.drugbank.ca/drugs/DB09526  Accessed on 24/7/2020

Current Version

12/05/2021

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Toshini Rathod


संबंधित पोस्ट

Keraglo Men Tablet : केराग्लो मेन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Skinlite Cream: स्किनलाइट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 12/05/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement