backup og meta

Nicardia: निकार्डिया क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/06/2020

Nicardia: निकार्डिया क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet) कैसे काम करती है?

निकार्डिया 30 एमजी टैबलेट (Nicardia 30 MG Tablet) का उपयोग उच्च रक्तचाप और अन्य हृदय की जटिलताओं के इलाज में किया जाता है। इसमें निफेडिपीन का समायोजन होता है। इस दवा का उपयोग उचित आहार और नियमित व्यायाम के साथ किया जाना चाहिए। यह दवा कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के एक वर्ग से आती है।

यह रक्तचाप को कम करके हृदय के ऊपर पड़ रहे वर्कलोड को कम करती है। इसके अलावा यह दिल के दौरे और स्ट्रोक को रोकने में मदद करती है। निकार्डिया दवा को अकेले या अन्य दवाओं के साथ लेने के लिए निर्धारित किया जाता है। इसका उपयोग इन मुख्य कारणों से किया जाता है।

उच्च रक्तचाप को कम करने में

निकार्डिया दवा का उपयोग उच्च रक्तचाप के स्तर को कम करने के लिए किया जाता है जो कई कारणों से हो सकता है।

एंजाइना पेक्टोरिस

इस दवा का उपयोग एंजाइना पेक्टोरिस के उपचार में किया जा सकता है जो सीने में दर्द या दबाव का कारण बनता है। यह हृदय रोग का एक प्रकार है। यह मानसिक तनाव, धूम्रपान आदि कई कारणों से हो सकता है।

और पढ़ें:Trajenta: ट्राजेंटा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet) का सामान्य डोज क्या है?

निकार्डिया दवा का डोज निर्धारित करने के लिए डॉक्टर सबसे पहले आपकी स्थिति की जांच करता है। इसका डोज आपके उम्र,वजन और स्थिति पर निर्भर करता है। बच्चों और वयस्कों में इसका उपयोग बिना डॉक्टर के सिफारिश के नहीं किया जाना चाहिए। इस दवा का उपयोग दिन में लगभग तीन बार किया जाता है। इसको खाने से पहले या खाने के दो घंटे बाद लिया जाता है। इसको ज्यादातर 18 साल से ऊपर उम्र के लोगों के लिए निर्धारित किया जाता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

ओवरडोज के मामले में आपातकालीन चिकित्सा की तलाश करें या तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। किसी भी दवा का ओवरडोज होने पर साइड इफेक्ट की संभावना अधिक हो जाती है। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श करना बेहद आवश्यक है।

और पढ़ें :Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

यदि आप निकार्डिया का एक डोज समय पर लेना भूल गए हैं तो याद आते ही डोज ले लें। हालांकि, अगर आपके अगली डोज को समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली डोज का उपयोग पहले से तय किए गए समय पर करें। कभी भी एक साथ दो बार इस दवा का उपयोग न करें। ऐसा करने से इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

उपयोग

मुझे निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • यह दवा मौखिक रूप से ली जाती है। इसे तोड़कर या चबाकर न खाएं। पानी से टैबलेट को निगल लें।
  • आपको यह खुराक कितनी बार लेने की आवश्यकता होगी यह आपके डॉक्टर द्वारा तय किया जाएगा। 
  • इस  खुराक को लेने के बाद आपको अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए।
  • आपका डॉक्टर इस दवा और आपके रक्तचाप के स्तर के आधार पर खुराक को समायोजित कर सकता है।
  • अपने चिकित्सक से सलाह के अनुसार इसे निर्धारित की गई अवधि तक लेते रहें। यहां तक ​​कि अगर आप अच्छा महसूस करने लगते हैं, तो भी इस दवा का सेवन स्वंय बंद न करें। यदि आप इसे अपनी मर्जी से लेना बंद कर देते हैं, तो आपकी स्थिति खराब हो सकती है।
  • और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    • इस दवा के बेहतर  प्रभाव के लिए इसको हर दिन एक ही समय पर लेना सबसे अच्छा है। 
    • इसका सबसे अधिक लाभ पाने के लिए नियमित रूप से इस दवा का उपयोग करें। याद रखने के लिए, इसे हर दिन एक ही समय पर लें।
    • पैकेट से बाहर निकालते ही दवा लें। यह प्रकाश के प्रति संवेदनशील होती है और अगर यह बहुत लंबे समय तक पैक से बाहर रहती है तो ठीक से काम नहीं करती।
    • इस दवा के सेवन के साथ-साथ आपको नियमित रूप से व्यायाम करते रहना चाहिए। 
    • इसके साथ ही अपना वजन कम करना और स्वस्थ आहार खाने से भी आपके रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। 

    और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    साइड इफेक्ट्स

    निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    निकार्डिया दवा के कुछ मामूली और दुर्लभ, लेकिन गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके मामूली दुष्प्रभाव ज्यादातर अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। यदि यह स्वंय ठीक नहीं होते हैं तो आपको अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

    इसके कुछ दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर को फोन करें या आपातकालीन चिकित्सा उपचार लें। जैसे:

    और पढ़ें:  Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    सावधानियां और चेतावनी

    निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

    • दवा को खरीदते समय उसके एक्सपायरी डेट चेक करना न भूलें। 
    • यदि दवा की पैकजिंग कहीं से डैमेज है तो उसका प्रयोग न करें।
    • इसका प्रयोग अन्य दवाओं के साथ ही एलर्जी वाले रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं किया जाता है। यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
    • रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण कार्डियोजेनिक सदमे से पीड़ित रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।
    •  टैबलेट को क्रश, चबाकर खाने से इसके प्रभाव में परिवर्तन हो सकता है या ये कम प्रभावी हो सकती है। 
    • यदि आप किसी कारण से आगामी सर्जरी कराने वाले है, तो सर्जन को समय से पहले बताएं कि आप निकार्डिया का उपयोग कर रहे हैं। आपको सर्जरी से कम से कम 36 घंटे पहले दवा का उपयोग बंद करना पड़ सकता है।

    और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

    • यदि आपको इसके उपयोग से उल्टी हो रही है और अधिक मात्रा में पसीना आ रहा है तो अपने डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करें। ये आपके ब्लड प्रेशर लो होने का लक्षण हो सकता है।
    • 65 साल सेअधिक उम्र के लोगों में इस दवा का उपयोग करते समय अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता होती है।
    • आपको यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से अपना रक्तचाप जांचना चाहिए कि यह दवा ठीक से काम कर रही है या नहीं।
    • इस दवा को लेते समय अत्यधिक शराब के सेवन से बचें क्योंकि यह आपके रक्तचाप को काफी कम कर सकता है और आपको चक्कर या हल्का-हल्का महसूस कर सकता है। 
    • आपको अचानक इसका उपयोग बंद नहीं करना चाहिए। अचानक रोक देने से आपकी हालत और खराब हो सकती है।
    • दवा के साथ आपको स्मोकिंग करने से बचना चाहिए।
    • दवा का उपयोग करने में यदि आपको चक्कर या नींद आने जैसा महसूस होता है तो आप इसका उपयोग न करें।

    क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet) को लेना सुरक्षित है?

    यह दवा गर्भावस्था के दौरान उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है। जब तक कि आवश्यक न हो। इस दवा को लेने का निर्णय लेने से पहले संभावित लाभों और जोखिमों के बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें। वहीं स्तनपान के दौरान निकार्डिया का इस्तेमाल करना सुरक्षित है। सीमित मानव डेटा से पता चलता है कि दवा बच्चे को किसी प्रकार का जोखिम नहीं पहुंचाती है।

    और पढ़ें:Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    रिएक्शन

    कौन-सी दवाइयां निकार्डिया (Nicardia Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

    कुछ दवाएं निकार्डिया के साथ परस्पर इंटरैक्ट कर सकती हैं, जिनमें ओवर-द-काउंटर दवाएं, विटामिन और हर्बल उत्पाद सभी शामिल हैं। डॉक्टर को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं जो आप अभी उपयोग करते हैं या कर चुके हैं। इन दवाओं के साथ निकार्डिया का इटंरैक्शन परस्पर देखा गया है।

    • कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine)
    • इंट्राकोनाजोल (itraconazole)
    • रिफैम्पिसिन (Rifampicin)
    • डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) 

    निकार्डिया (Nicardia Tablet) हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है?

    • जिन लोगों को हाइपोटेंशन की समस्या होती है उन्हें इसक प्रयोग सावधानी से करना चाहिए।
    • इस दवा के जोखिम के कारण लिवर की बीमारियों से पीड़ित रोगियों में सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए। इस दवा के साथ उपचार के दौरान लिवर की देखभाल करने की सिफारिश की जाती है। 

    और पढ़ें :Roxid 150: रॉक्सीड 150 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    स्टोरेज

    मैं निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet) को कैसे स्टोर करूं?

    निकार्डिया को अत्यधिक गर्मी और प्रत्यक्ष प्रकाश से दूर रखना चाहिए। इस दवा को कमरे के तापमान पर संग्रहित किया जाना चाहिए। इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा को फ्रिज में न रखें जब तक आपका डॉक्टर ऐसा करने के लिए न कहे।

    और पढ़ें : T-Bact Cream : टी-बैक्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    निकार्डिया दवा (Nicardia Tablet)  किस रूप में उपलब्ध है?

    निकार्डिया दो रूप में उपलब्ध है।

    • टैबलेट
    • कैप्सूल

    उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। 

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/06/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement