backup og meta

Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन का इस्तेमाल दर्द में राहत पाने के लिए किया जाता है। यह सिरदर्द, हल्के माइग्रेन, मांसपेशियों के दर्द, दांत दर्द, रयूमेटाइड अर्थराइटिस, आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing spondylitis), ऑस्टियोअर्थराइटिस या मासिक धर्म में होने वाले दर्द से राहत दिलाता है। दो दवाइयां का यह कॉम्बिनेशन दिमाग में कुछ कैमिकल्स को ब्लॉक करके कार्य करता है, जो बुखार, दर्द और सूजन के लिए जिम्मेदार होते हैं।

और पढ़ें : Ofloxacin+Ornidazole: ओफ्लॉक्सासिन+ओरनिडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन (Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

इस कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करने के लिए बेहतर होगा कि आप दवा के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों का पालन करें। आमतौर पर इसे भोजन के साथ लें। इससे आपका पेट खराब नहीं होगा। डॉक्टर के सुझाए गए डोज से ज्यादा मात्रा में इसका सेवन ना करें। इस कॉम्बिनेशन का ओवरडोज होने पर आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। एक अडल्ट के लिए इसकी अधिकतम मात्रा 1 ग्राम (1000 mg) और 4 ग्राम (4000 gm) प्रतिदिन है। अधिक मात्रा में निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन का सेवन करने से आपका लिवर खराब हो सकता है। यदि सुझाए गए डोज और तय सीमा में आपको राहत नहीं मिलती है और दर्द की तीव्रता बढ़ जाती है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें और अपने डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें : Mobizox Tablet : मोबिजॉक्स टैबलेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट, सावधानी और खुराक के बारे में।

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन (Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen) को कैसे स्टोर करना चाहिए?

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Onabotulinumtoxina : ओनबोटुलिनमटोक्सिना क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन (Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित स्थितियों में निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें:

  • यदि आप दिन में तीन से ज्यादा एल्कोहॉलिक बीवरेज पीते हैं।
  • यदि आपने पहले कभी दो ग्राम (2000 mg) से ज्यादा इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल ना किया हो।
  • यदि आपको निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन या किसी अन्य दवा के किसी पदार्थ से एलर्जी है।
  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं।
  • यदि आपको कोई मेडिकल कंडिशन या कोई बीमारी है।
  • यदि आपको लिवर की समस्या है।
  • यदि विगत समय में आपको एल्कोहॉल की लत लगी हो।

[mc4wp_form id=’183492″]

क्या निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन (Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन का इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नही है। प्रेग्नेंसी की स्थिति में इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान यह दवा मां के दूध के जरिए शिशु की बॉडी में प्रवेश कर सकती है। इससे शिशु को नुकसान पहुंच सकता है। ब्रेस्टफीडिंग की स्थिति में बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल ना करें।

और पढ़ें : Zolpidem : जोल्पिडेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन (Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन के साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं :

  • उबकाई
  • उल्टी
  • डायरिया
  • लिवर एंजायम्स का बढ़ना
  • स्टूल में खून या कालापन आना
  • गाढ़ा यूरिन आना
  • बिना सर्दी के बुखार आना
  • कमर में दर्द
  • त्वचा पर लाल धब्बे
  • त्वचा पर लालिमा पड़ना या खुजली
  • गले में इंफेक्शन
  • अल्सर या मुंह या होठ पर सफेद धब्बे पड़ना
  • यूरिन की मात्रा में अचानक गिरावट आना
  • असामान्य ब्लीडिंग
  • असामान्य थकावट या कमजोरी
  • आखों या त्वचा का पीला पड़ना

हालांकि, हर व्यक्ति को इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। उपरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी इस कॉम्बिनेशन के अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Ecosprin Tablet: इकोस्प्रिन (एस्प्रिन) टैबलेट क्या है?

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन (Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?

निम्नलिखित दवाइयां इस कॉम्बिनेशन के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:

उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयां हैं, जिनके साथ निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन का सेवन नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा होने पर यह कॉम्बिनेशन उन दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है। इसके रिएक्शन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह ले सकते हैं।

और पढ़ें : Chlorfeniramine Maleate: क्लोरफेनिरामाइन मैलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या एल्कोहॉल के साथ निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन (Nimesulide + Paracetamol/Acetaminophen) का इस्तेमाल सुरक्षित है?

एल्कोहॉल के साथ निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन का सेवन असुरक्षित है। एल्कोहॉल के साथ निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन का सेवन करने से आपका लिवर खराब हो सकता है।

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन (Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन आपकी मौजूदा हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है या दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को अपनी मौजूदा हेल्थ कंडिशन की जानकारी दें। इस दवा के साथ खांसी, सर्दी, एलर्जी या दर्दनाशक ओवर-दि-काउंटर जैसी दवाइयों का इस्तेमाल ना करें। किसी अन्य प्रोडक्ट के साथ इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने से आप इसका अधिक डोज ले सकते हैं। साथ ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैकेज पर छपे लेबल पर यह देख लें कि उसमें कहीं समान प्रभाव वाली दवाइयां (निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन) तो नही हैं।

और पढ़ें : इंट्रावेनस इंजेक्शन (Intravenous injection) क्या है? जानें इससे जुड़ी सावधानियां

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन (Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न खाएं।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/7506180 

https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/139/nimesulide-paracetamol

https://www.researchgate.net/publication/49713267_Comparison_of_analgesic_effects_of_nimesulide_paracetamol_and_their_combination_in_animal_models

https://www.drugs.com/paracetamol.html 

Accessed 11 Feb, 2020

Current Version

29/05/2020

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Shikha Patel


संबंधित पोस्ट

Desloratadine : डेस्लोरेटाडिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Follicular study: फॉलिक्युलर स्टडी क्या है और कैसे किया जाता है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement