फंक्शन
फेंसेडिल (Phensedyl) कैसे काम करता है?
फेंसेडिल (Phensedyl) सूखी खांसी में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। ये दवा दो जेनेरिक फॉर्मूला से मिल कर बनी है- कोडिन 10 mg (Codeine) क्लोरफेनिरैमिन 4 mg (Chlorpheniramine)। फेंसेडिल (Phensedyl) सिरप का प्रयोग 12 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं किया जाता है। कोडिन ब्रेन और नर्वस सिस्टम से आने वाले दर्द के मैसेज को ब्लॉक करती है, जिससे खांसी को रोकने का प्रयास किया जाता है। क्लोरफेनिरैमिन एलर्जिक रिएक्शन के कारण खांसी आने के सब्सटेंस को ब्लॉक करता है। कोडिन और क्लोरफेनिरैमिन का कॉम्बिनेशन खांसी को रोकता है।
डोसेज
इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
फेंसेडिल (Phensedyl) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
फेंसेडिल (Phensedyl) की खुराक अगर छूट जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
अगर गलती से आपने इस सिरप का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
उपयोग
फेंसेडिल (Phensedyl) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
फेंसेडिल (Phensedyl) दवा का सेवन आप चाहें तो खाना खाने के पहले या खाना खाने के बाद अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ले सकते हैं। लेकिन आपके लिए खाने के बाद इसका सेवन करना फायदेमंद होगा। इससे पेट संबंधी परेशानी, जैसे- गैस, पेट दर्द आदि की समस्या नहीं होगी। लेकिन जरूरी है कि बिना डॉक्टर के सलाह के फेंसेडिल (Phensedyl) ना ली जाए। डॉक्टर के परामर्श के बाद ही सिरप का सेवन शुरू करें। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए। वहीं, दवा का सेवन करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा के डोज को बंद करें।
इस दवा का उपयोग निम्न स्वास्थ्य समस्या के इलाज के लिए किया जाता है :
सूखी खांसी
इस सिरप का उपयोग सूखी खांसी को ठीक करने के लिए किया जाता है। सूखी खांसी में खांसते वक्त बलगम बहुत कम या ना के बराबर नहीं होता है। इसलिए इसे सूखी खांसी कहा जाता है।
साइड इफेक्ट्स
फेंसेडिल (Phensedyl) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा का सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :
- चक्कर आना
- सिरदर्द होना
- नींद आना
- कब्ज होना
- पेट दर्द होना
- भ्रम की स्थिति पैदा होना
- पेशाब करने में परेशानी होना
- रैशेज
- जी मचलाना
- उल्टी होना
- धुंधला दिखाई देना
- मुंह सूख जाना
सावधानी और चेतावनी
फेंसेडिल (Phensedyl) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
कब इस दवा का सेवन न करें?
एलर्जी
अगर आपको कोडिन और क्लोरफेनिरैमिन के कॉम्बिनेशन से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है।
रेस्पायरेटरी डिप्रेशन
अगर आप रेस्पायरेटरी डिप्रेशन के शिकार हैं मरीज को इस दवा का सेवन ना करें। इससे आपकी तबियत और बिगड़ सकती है।
ब्रोंकियल अस्थमा
अगर आपको ब्रोंकियल अस्थमा की समस्या है तो आप इस सिरप का प्रयोग ना करें। इससे आपकी स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।
बेनिजन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया
बेनिजन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया में प्रोस्टेट बढ़ जाता है और इस स्थिति में आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। वरना पेशाब करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फेंसेडिल (Phensedyl) को लेना सुरक्षित है?
कोई भी डॉक्टर इस दवा को प्रेग्नेंसी में लेने की सलाह नहीं देते हैं। ये दवा तभी गर्भवती महिला को दी जाती है, जब बहुत जरूरी होता है। ये दवा मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के जीवन के लिए जानलेवा हो सकता है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, कोई डॉक्टर ब्रेस्टफीडिंग के टाइम पर ये दवा मां को नहीं देता है।
इसके अलावा निम्न समस्याएं भी हो सकती हैं :
ड्राइविंग या हैवी मशीन ऑपरेशन
अगर दवा का सेवन कर आप ड्राइविंग या हेवी मशीन चलाते हैं तो अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि दवा के सेवन के बाद ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स, जैसे- सिरदर्द, चक्कर आना आदि में से कोई भी लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे में सही यही होगा कि दवा का सेवन करने के बाद ड्राइविंग ना करें और ना ही कोई भारी मशीन का संचालन करें।
दवा की लत लग जाना
इस सिरप का प्रयोग लंबे समय तक करने से आपको दवा की लत लग जाती है। वहीं, पेशेंट का मूड भी स्विंग हो सकता है। जब आपको ऐसा लगने लगे कि आपको लत लग गई है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें और दवा बंद कराएं या दवा के डोज में बदलाव कराएं।
एपिलेप्सी
सेंट्रल नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर के कारण ही एपिलेप्सी यानी कि मिर्गी के दौरे आते हैं। अगर आपको ऐसी कोई भई समस्या है तो आप अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। क्योंकि सेंट्रल नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर के साथ ये दवा रिएक्ट कर सकती है। जिससे आपकी स्थिति और ज्यादा बदतर हो सकती है, जैसे कि एंग्जायटी, कंफ्यूजन, बेचैनी, बुरे सपने आना, झटके महसूस होना आदि समस्या हो सकती है।
किडनी की समस्या
अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई भी बीमारी है तो आप इस सिरप का सेवन ना करें। इससे आपकी कंडीशन और ज्यादा खराब हो सकती है। अगर आप किडनी का कोई टेस्ट कराने के लिए जा रहे हैं तो इस दवा का सेवन बिल्कुल ना करें। क्योंकि ये दवा इस कंडीशन के साथ रिएक्ट करती है। अगर आपको किडनी की कोई भी समस्या है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बता दें।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां फेंसेडिल (Phensedyl) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह मशवरा जरूर कर लें।
क्या फेंसेडिल (Phensedyl) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
ये दवा भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा शराब के साथ अगर गलती से आपने इस दवा का सेवन कर लिया है तो कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।
इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन
- एरिपिप्राजोल (Aripiprazole)
- लाइनजॉलिड (Linezolid)
- एल्विमोपैन (Alvimopan)
- रैमेल्टिऑन (Ramelteon)
- मोनोएमीन ऑक्सीडेस इनहिबिटर (Monoamine oxidase inhibitors)
स्टोरेज
फेंसेडिल (Phensedyl) को कैसे स्टोर करें?
फेंसेडिल (Phensedyl) दवा को रूम टेंप्रेचर में ही रखें, कोशिश करें कि उसे डैरेक्ट सन लाइट या धूप से बचाकर रखें। इस दवा तो फ्रिज में नहीं रखें। इसके अलावा इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। फेंसेडिल (Phensedyl) दवा एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन करें, वहीं अगर दवा का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टरी सलाह लें। दवा एक्सपायरी हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। सिरप की बॉटल को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में उसकी कवरिंग रिसाइकिल की जा सके।
फेंसेडिल (Phensedyl) किस रूप में उपलब्ध है?
ये दवा सिरप के रूप में उपलब्ध है।
हम उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस दवा का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]