के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
रॉक्सीड 150 का यूज बैक्टीरियल इंफेक्शन और रेस्पिरेट्री ट्रैक इंफेक्शन को दूर करने के लिए किया जाता है। साथ ही कान का इंफेक्शन, नाक का इंफेक्शन, गले का इंफेक्शन , फेफड़े और स्किन के इंफेक्शन को दूर करने के लिए भी रॉक्सीड 150 का उपयोग होता है। रॉक्सीड 150 का यूज करने से शरीर में फैले बैक्टीरिया की ग्रोथ धीरे-धीरे कम होने लगती है। कुछ समय बाद बैक्टीरिया का संक्रमण खत्म हो जाता है। इस दवा का सेवन तभी करना चाहिए, जब आपको डॉक्टर इसकी सलाह दें।
रॉक्सीड 150 (Roxid 150) का कैमिकल कंपोजीशन रॉक्सीथ्रोमाइसिन (Roxithromycin) है।
और पढ़ें : Dolonex DT: डोलोनेक्स डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रॉक्सीड 150 कैप्सूल आपको दिन में कितनी बार लेना है, ये बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है। डॉक्टर आपको रॉक्सीड 150 कैप्सूल दिन में एक से दो बार लेने की सलाह दे सकता है। दवा के बीच में 6 से 12 घंटे का अंतराल हो सकता है। बिना अपने डॉक्टर के निर्देश के दवा की खुराक कम या ज्यादा न करें। अगर दवा के कोर्स के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य में पूरी तरह से सुधार नजर आ रहा है, तो भी इसका सेवन करना बंद न करें। अपने डॉक्टर से उचित सलाह लें और अपने खुराक के तय कोर्स को पूरा करें। क्योंकि कोर्स के बीच में दवा की खुराक बंद करने से इसकी संभावना बढ़ सकती है आपको वापस से संक्रमण की स्थिति हो जाए।
अगर आपने दिन में दवा का सेवन अधिक मात्रा में कर लिया है तो शरीर पर कुछ दुष्प्रभाव नजर आ सकते हैं। अगर तबियत ज्यादा खराब लग रही है तो तुरंत पास के इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
अगर आप रॉक्सीड 150 ड्रग को खाना भूल जाते हैं तो याद आते डोज लेना चाहिए। अगर अगली डोज का समय आ गया है तो छूटी हुई डोज को छोड़कर अभी के डोज का सेवन करें। दो डोज को एक साथ लेने की भूल न करें। एक बात ध्यान रखें कि दवा का डोज सही समय पर लेने से ही संक्रमण जल्द खत्म होगा। अगर आप दवा सही समय पर नहीं ले रहे हैं तो ये आपके लिए खतरे की बात है।
और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।