के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
कैल्सिरोल दवा में कॉलेकैल्सिफेरॉल ग्रेन्यूल्स (Cholecalciferol Granules) होता है जिसे आसान भाषा में विटामिन डी 3 भी कहा जाता है। इसे मुख्य रूप से संपूर्ण शरीर के विकास व वृद्धि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा का ज्यादातर उपयोग कैल्शियम अवशोषण को बढ़ाने के लिए करने की सलाह दी जाती है।
इस दवा का मुख्य घटक कॉलेकैल्सिफेरॉल पदार्थ होता है जो कि एक प्रोविटामिन की तरह काम करता है। इस दवा का सेवन करते ही इसके अंदर मौजूद मॉलिक्यूल विटामिन डी 3 में परिवर्तित हो जाते हैं जो आंतों व गुर्दे में कैल्शियम अवशोषण और फॉस्फेट को बढ़ावा देने में मदद करता है। हालांकि, डॉक्टर किसी अन्य परिस्थितियों में भी इसका सेवन करने की सलाह दे सकते हैं।
और पढ़ें – Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कैल्सिरोल की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसके अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है। आप चाहें तो इसकी खुराक की जानकारी लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।
वयस्कों को प्रतिदिन 1000 आईयू का सेवन करना चाहिए वहीं बच्चों को इसकी डोज 400 से 600 आईयू देनी चाहिए। दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें।
एक से अधिक खुराक के सेवन करने से ओवरडोज जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह एक आपातकालीन स्थिति होती है जिसमें व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
ओवरडोज होने पर निम्न लक्षणों की पहचान करें और अपने डॉक्टर को उनके बारे में बताएं –
ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में इस सूची में नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
कैल्सिरोल को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। हालांकि, डोज मिस होने पर भूली हुई खुराक की याद आते ही उसका सेवन करें, लेकिन यदि आपकी अगली खुराक लेने का समय हो चुका है तो भूली हुई खुराक को छोड़कर, डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।
और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=”183492″]
कैल्सिरोल गोली का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय व विधि के अनुसार ही करना चाहिए। दवा को चबाने व तोड़ने की बजाए सीधा निगलने की कोशिश करें। इसके साथ ही आप चाहें तो इसके इस्तेमाल करने की विधि के बारे में लेबल पर छपे निर्देशों से भी जान सकते हैं। इस प्रकार किसी भी तरह के कंफ्यूजन या सवाल के जवाब आपको मिल जाएंगे। अन्यथा आप चाहें तो डॉक्टर या कैमिस्ट से भी सलाह ले सकते हैं।
कैल्सिरोल ग्रेन्यूल्स का सेवन करने के लिए सेशे को ओपन करें और पाउडर को गिलास में डालें और इसमें दूध को एड करके पी जाएं।
और पढ़ें – Asthakind: अस्थाकाइंड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ध्यान रहे की खुराक रोग के अनुसार निर्धारित की जाती है इसलिए इसका उपयोग करते समय अधिक व कम मात्रा का सेवन न करें। इस दवा का उपयोग लीवर रोग, अतिसंवेदनशीलता और इसमें मौजूद किसी रसायन से एलर्जी वाले व्यक्ति को नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा अगर आप गर्भवती हैं या गर्भधारण करने की सोच रही हैं तो भी इस दवा का इस्तेमाल न करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।
कैल्सिरोल के सक्रिय पदार्थ कोलेक्सिफेरोल ग्रेन्यूल्स के अधिक व गलत इस्तेमाल से शरीर पर कई दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। इस दवा के दुष्प्रभाव व्यक्ति की उम्र, बीमारी के कारण और गंभीरता पर निर्भर करते हैं।
कैल्सिरोल दवा के कारण होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स निम्न हैं, जिनके लक्षण दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
इनमें कैल्सिरोल के वह सामान्य दुष्प्रभाव भी शामिल हैं जो कुछ समय में अपने आप चले जाते हैं। हालांकि, अगर काफी देर बाद भी आपको ऊपर दिए गए लक्षण दिखाई दते हैं तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
इसके अलावा कई दुर्लभ दुष्प्रभावों को इस सूची में शामिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार के मानसिक व शारीरिक साइड इफेक्ट्स नजर आने पर तुरंत डॉक्टर या किसी निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
और पढ़ें – Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कैल्सिरोल दवा का सेवन करने से पहले चिकित्सक को अपनी पहले से चली आ रही दवाओं, बीमारी और इलाज या सर्जरी के बारे में बताएं। अगर आपको इसका सेवन करने से कोई असुविधा जैसे सिर दर्द, थकान, पानी की कमी, प्यास लगना, पेट दर्द या सीने में जलन महसूस होती है तो घबराएं नहीं क्योंकि ऐसे साइड इफेक्ट्स आमतौर पर अपने आप कुछ देर में चले जाते हैं। स्थिति या लक्षण में सुधार न आने पर डॉक्टर से परामर्श करें।
निम्नलिखित परिस्थितियों में अधिक सावधानी बरतें।
और पढ़ें – Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की दवा का बिना डॉक्टरी सलाह के सेवन नहीं करना चाहिए। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, कैल्सिरोल प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
अगर आप गर्भधारण करने की सोच रही हैं तो इस दवा का सेवन शुरू करने से पहले एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर ले लें।
एक से अधिक दवाओं का एक साथ सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। अगर आप पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।
ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें कैल्सिरोल कैप्सूल के साथ लेने से खतरा हो सकता है। स्थिति को अधिक गंभीर होने से बचाने के लिए कैल्सिरोल का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
अगर आप इनमें से किसी भी दवा का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें छोड़ दें। इसके अलावा डॉक्टर से परामर्श करके अन्य विकल्प का चयन करें।
और पढ़ें – Arkamin: आर्कमिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कैल्सिरोल कैप्सूल/ ग्रेन्यूल्स को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने से दवा का असर दिखाने में देरी आ सकती है। इस प्रकार के आहार के बारे में जानना के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
कैल्सिरोल और शराब के रिएक्शन को लेकर फिलहाल अधिक स्टडी नहीं की गई हैं। इसलिए यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि इसके नकारात्मक प्रभाव किस हद तक हो सकते हैं।
और पढ़ें – Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कैल्सिरोल दवा ज्यादातर मामलों में सुरक्षित होती है। हालांकि, अगर इसका सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए तो निम्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
इसके अलावा यह दवा किडनी और लिवर के लिए असुरक्षित हो सकती है। अगर आपको किडनी या लिवर संबंधी कोई रोग है तो इसे सावधानी के साथ डॉक्टर की सलाह पर सुरक्षित रूप से लिया जा सकता है।
और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कैल्सिरोल को स्टोर करने का निर्देश आमतौर पर दवा के पैकेज पर दिया गया होता है। हालांकि, इसको ठंडे तापमान और नमी-मुक्त कमरे में स्टोर करना चाहिए। इसके अलावा इसे सूर्य की किरणों से दूर रखें।
दवा को खराब होने से बचाने के लिए कैल्सिरोल कैप्सूल या ग्रैन्यूल्स के पैकेज को रौशनी और गर्मी में नहीं रखना चाहिए। इसे स्टोर करने के लिए आप चाहें तो कैमिस्ट या डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं।
इसके साथ ही दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से भी दूर रखें। एक्सपायर होने पर संपूर्ण सावधानी बरतने के लिए दवा को बाथरूम या नाली में न फैंके। दवा को फैंकने के लिए पैकेज या डॉक्टरी निर्देशों का पालन करें।
और पढ़ें – Ganaton Total: गेनटॉन टोटल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कैल्सिरोल दवा निम्न रूपों में उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।