backup og meta

Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) कैसे काम करती है?

टोनैक्ट टैबलेट स्टैटिन नामक दवाओं के समूह के अंतर्गत आता है। इसका उपयोग “खराब’ कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) लेवल को कम करके हृदय रोग के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है। कोलेस्ट्रॉल एक वसायुक्त पदार्थ है जो रक्त वाहिकाओं में बनता है और संकीर्णता का कारण बनता है। इसकी वजह से दिल का दौरा या स्ट्रोक आने का जोखिम बढ़ जाता है। यदि आपको डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कोरोनरी हार्ट डिजीज आदि जैसी स्थितियों के कारण जोखिम है, तो भी डॉक्टर इस दवा को निर्देशित कर सकते हैं। इस टैबलेट में मुख्य इंग्रिडेंट के तौर पर एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) मौजूद रहता है। टोनैक्ट का उपयोग वयस्कों और बच्चों में किया जाता है जो कम से कम 10 साल के हैं।

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

  • सामान्य खुराक : टोनैक्ट की शुरुआती खुराक 10 मिलीग्राम या 20 मिलीग्राम दिन में एक बार है। जिन रोगियों को एलडीएल-सी (45% से अधिक) में बड़ी कमी की आवश्यकता होती है, उन्हें रोजाना एक बार 40 मिलीग्राम टैबलेट की डोज लेना शुरू किया जाना चाहिए।
  • खुराक की लिमिट प्रतिदिन एक बार में 10 मिलीग्राम से 80 मिलीग्राम है।
  • हृदय रोग की रोकथाम (सीवीडी) के लिए : प्राथमिक रोकथाम के लिए, अनुशंसित खुराक प्रतिदिन एक बार 10 मिलीग्राम है।
  • प्राइमरी हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया और कंबाइंड (मिक्स्ड) हाइपरलिपिडिमिया के लिए : अधिकांश रोगियों को रोजाना 10 मिलीग्राम टोनैक्ट के साथ नियंत्रित किया जाता है।
  • 10 वर्ष और उससे अधिक आयु के रोगियों के लिए, टोनैक्ट की शुरुआती खुराक 10 मिलीग्राम से 20 मिलीग्राम तक निर्देशित की जा सकती है।

इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

जब किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक खुराक में लिया जाता है, तो इसे ओवरडोज कहा जाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। टैबलेट का ओवरडोज शरीर में एक या विभिन्न अंगों पर दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।

और पढ़ें : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • टोनैक्ट को भोजन के साथ या बिना भोजन के दिन के किसी भी समय सिंगल डोज के रूप में डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार लिया जाना चाहिए।
  • टैबलेट को लेते समय याद रखें कि इसे तोड़े या कुचले नहीं, बल्कि सीधे एक गिलास पानी के साथ इसे निगलें।
  • टैबलट का सेवन करने से पहले लेबल पर लिखें निर्देशों को जरूर पढ़ें। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा में टैबलेट का सेवन करना चाहिए।
  • दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। टैबलेट से आपको अधिकतम लाभ मिल सके, इसके लिए टैबलेट को रोजाना एक ही समय में लेने का प्रयास करें।

और पढ़ें : Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

  • यदि आपको टोनैक्ट से एलर्जी की प्रतिक्रिया के संकेत के रूप में पित्ती, सांस लेने मे तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन दिखाई देती है। तो तुरंत दवा का सेवन बंद कर दें और डॉक्टर को दिखाएं।
  • दुर्लभ मामलों में, टोनैक्ट एक ऐसी स्थिति पैदा कर सकता है जिसके परिणामस्वरूप स्केलेटल मसल टिश्यू (skeletal muscle tissue) टूटने लगते हैं जिससे किडनी फेल हो सकती है। अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें अगर आपको मांसपेशियों में दर्द या कमजोरी है। खासकर अगर आपको बुखार, असामान्य थकान और गहरे रंग का यूरिनेशन होता है।

इन स्तिथियों में टैबलेट का सेवन रोक दें और तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें यदि आपको:

  • गुर्दे की समस्याएं – बहुत कम यूरिन पास करना, दर्दनाक यूरिनेशन या यूरिन पास करने में कठिनाई, पैरों या टखनों में सूजन, थका हुआ महसूस करना आदि।
  • लिवर की समस्याएं – मतली, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, खुजली, भूख में कमी, गहरे रंग का यूरिनेशन, मिट्टी के रंग का स्टूल, पीलिया (त्वचा या आंखों का पीला होना) आदि।
  • स्ट्रोक के संकेत – अचानक सुन्नता या कमजोरी (विशेष रूप से शरीर के एक तरफ), अचानक गंभीर सिरदर्द, विजन या संतुलन के साथ समस्याएं।

आम साइड इफेक्ट्स में शामिल हो सकते हैं:

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

संज्ञानात्मक बधिरता (Cognitive impairment)

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) कुछ रोगियों में भूलने की बीमारी, मेमोरी लॉस और कंफ्यूजन का कारण बन सकती है। हालांकि, दवा का उपयोग बंद करने के बाद ये लक्षण आमतौर पर धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।

ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि

इस टैबलेट का सेवन शरीर में रक्त शर्करा के स्तर के साथ-साथ ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन के स्तर में वृद्धि का कारण बन सकता है। इस्तेमाल के दौरान ब्लड शुगर लेवल की बारीकी से निगरानी करने की सिफारिश की जाती है। नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर डोज एडजस्टमेंट की भी आवश्यकता हो सकती है।

बुजुर्गों में मसल्स डीग्रेडेशन

टोनैक्ट टैबलेट विशेष रूप से बुजुर्ग रोगियों में गंभीर थकान और कमजोरी जैसे लक्षणों के साथ मांसपेशियों के टूटने का कारण बन सकती है। रोगी की नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर डोज एडजस्टमेंट या किसी अल्टरनेटिव थेरिपी की जरूरत हो सकती है।

लिवर की दुर्बलता

इस टैबलेट के इस्तेमाल से लिवर खराब होने की संभावना बढ़ सकती है। एक एक्टिव लिवर डिजीज वाले रोगियों में लिवर फेलियर का जोखिम बहुत अधिक होता है। इसलिए, लिवर डिजीज से ग्रस्त लोगों में इस दवा के इस्तेमाल की सिफारिश नहीं की जाती है।

रहब्डोमायोलिसिस (Rhabdomyolysis)

टैबलेट का सेवन एक घातक स्थिति पैदा कर सकता है जहां शरीर में मांसपेशियों खराब हो सकती हैं और ) ब्लड में रिलीज हो सकते हैं। इससे किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

एलर्जी

अगर आपको टैबलेट में मौजूद एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के साथ कोई एलर्जी है तो दवा का सेवन न करें।

स्ट्रोक

टैबलेट के दुष्प्रभाव हो सकते हैं यदि आपको हाल के दिनों में कोई हार्ट अटैक पड़ा हो। आपके डॉक्टर की देखरेख में ऐसे मामलों में एक उपयुक्त विकल्प के साथ डोज एडजस्टमेंट पर विचार किया जा सकता है।

और पढ़ें : Hifen 200 DT : हाईफेन 200 डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) लेना सुरक्षित है?

यह दवा उन महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है जो गर्भवती हैं या हो सकती हैं। शिशु को गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के जोखिम के कारण स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए इस दवा का सेवन अनुशंसित नहीं है।

[mc4wp_form id=’183492″]

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

और पढ़ें :  Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

अगर आप इस दवा के साथ उपचार करते समय बहुत अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो टैबलेट के इस्तेमाल से लिवर और किडनी से संबंधित समस्या हो सकती है। इस टैबलेट का उपयोग करते समय ग्रेपफ्रूट जूस (grapefruit juice) का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

स्टोरेज

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) को कैसे स्टोर करें?

टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। टैबलेट को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें : Manforce Staylong Tablet : मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Atorvastatin. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/60823. Accessed On 28 July 2020

ATORVASTATIN CALCIUM tablet. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=901550e6-22be-68c9-eb86-f85a9c9dd998. Accessed On 28 July 2020

Atorvastatin. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a600045.html. Accessed On 28 July 2020

Tonact (10mg). https://www.drugbook.in/tonact-10mg.html. Accessed On 28 July 2020

Atorvastatin. https://hmdb.ca/metabolites/HMDB0005006. Accessed On 28 July 2020

Current Version

13/08/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Shikha Patel


संबंधित पोस्ट

Telmikind-AM Tablet : टेल्मिकाइंड एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Melacare Cream : मेलाकेयर क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement