डायबिटिक एमियोट्रॉफी का निदान कैसे किया जाता है?
यदि आपके डॉक्टर को लगता है कि आपको डायबिटिक एमियोट्रॉफी है, तो संभावना है कि वे आपको अगले परीक्षणों के लिए एक न्यूरोलॉजिस्ट या डायबिटीज एक्सपर्ट के पास भेजे। इसमें डॉक्टर आपकी और आपके पैरों में होने वाली समस्या की जांच करता है। यदि आपको पेरीफेरल न्यूरोपैथी भी है, तो इसे स्पष्ट रूप से कम किया जा सकता है। डायबिटिक एमियोट्रॉफी के लिए आपको कुछ रक्त परीक्षण करने के लिए भी कहा जा सकता है। इसके अलावा डायबिटिक एमियोट्रॉफी के लिए और भी परीक्षण किए जाते हैं-
- स्पाइनल टैप, जिसमें डॉक्टर आपकी रीढ़ की हड्डी से कुछ तरल पदार्थ लेता है और इसका परीक्षण करता है।
- इस समस्या में सीटी स्कैन किया जा सकता है
- एमआरआई किया जा सकता है
- एक्स-रे किया जा सकता है
- इलेक्ट्रोमोग्राफी किया जा सकता है
और पढ़ें: गर्भावस्था की पहली तिमाही में अपनाएं ये प्रेग्नेंसी डायट प्लान
डायबिटिक एमियोट्रॉफी का उपचार
डायबिटिक एमियोट्रॉफी को कई प्रकार से ठीक किया जा सकता है, जिसमें से ये कुछ उपचार प्रचलित हैं –
मधुमेह को नियंत्रित करना
डायबिटिक एमियोट्रॉफी का इलाज करने के लिए महत्वपूर्ण रूप से आपको अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित रखना होता है। साथ ही इसमें दवा, आहार और व्यायाम सभी प्रमुख भूमिकाएं निभाते हैं, जिसका आपको ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसके लिए समय-समय पर जांच कराते रहना बेहद आवश्यक है।
दर्द से राहत के लिए दवाएं
डायबिटिक एमियोट्रॉफी के दर्द को कम करने के लिए डॉक्टरों द्वारा दवाएं निर्धारित की जाती हैं। इस तरह का दर्द, न्यूरोपैथिक दर्द या नर्व पेन के रूप में जाना जाता है। इसे गेबापेनटिन(GABAPENTIN) और प्रीगाबलिन को लंबे समय तक चलने वाले तंत्रिका संबंधी दर्द को कम करने के लिए दिया जाता है। इसमें नर्व पेन ट्रीटमेंट लेने की सिफारिश करते हैं, जिसमें एमिट्रिप्टिलाइन, एंटीडिप्रेसेंट्स( ANTI DEPRESSANTS) और एंटी एपिलेप्टिक (ANTIEPILEPTIC) दवाएं शामिल हैं।
फिजिकल थेरेपी
यह आपकी मांसपेशियों बेहतर बनाए रखने और बेहतर काम करने में आपकी मदद कर सकता है। आपका थेरेपिस्ट व्यायाम के अलावा, चलने में सहायता करने के लिए सपोर्ट की सहायता लेने जैसी सलाह दे सकता है। इस दौरान डायबिटिक एमियोट्रॉफी से ग्रसित ज्यादातर लोगों को अपने शरीर की ताकत वापस मिल जाती है, लेकिन इसमें समय लगता है। इससे आपको बेहतर होने में एक साल लग सकता है। स्टेरॉयड दवाओं और इम्यूनो सप्रेसेंट दवाओं का उपयोग, हाल ही में जल्द सुधार के लिए किया गया है। हालांकि, अभी तक इस बात का पर्याप्त प्रमाण नहीं है कि यह उपचार हमेशा प्रभावी होता है। कब तक उपचार निर्धारित किया जाता है, यह आपकी स्थिति और तंत्रिका क्षति की मात्रा पर भी निर्भर करता है।