डायबिटीज (Diabetes) वह बीमारी है जिसमें आपकी बॉडी इंसुलिन का निमार्ण नहीं कर पाती या इंसुलिन का ठीक से उपयोग नहीं कर पाती। ये दोनों कंडिशन एक साथ भी हो सकती हैं। डायबिटीज में ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता है, अगर इस स्थिति का इलाज ना किया जाए तो यह कई कॉम्प्लिकेशन का कारण बन सकती है। इस बीमारी की पहचान इसके लक्षणों से की जाती है। महिला और पुरुष में लक्षणों में थोड़ा अंतर हो सकता है। इस आर्टिकल में पुरुषों में डायबिटीज के लक्षण (Symptoms of diabetes in men) के बारे में जानकारी दी जा रही है।