हेमोग्लोबिन ए1सी टेस्ट (Hemoglobin A1c test)
इस टेस्ट से पता चलता है कि पिछले 2-3 महीने आपका एवरेज ब्लड शुगर लेवल कितना है। HbA1c की सामान्य सीमा 5.7% से कम होती है।
HbA1c का स्तर जो 5.7% से 6.4% तक होता है, मधुमेह के बढ़ते जोखिम को इंगित करता है। 6.5% से अधिक एचबीए1सी का स्तर मधुमेह का संकेत देता है, जबकि उच्च प्रतिशत मधुमेह की बीमारी के बिगड़ने या मधुमेह के उपचार के प्रति खराब प्रतिक्रिया का संकेत देते हैं।
रेंडम ब्लड शुगर टेस्ट (Random blood sugar test)
इस टेस्ट के जरिए यह आपके ब्लड शुगर का एक रेंडम किया जाता , लेकिन यह संख्या इस आधार पर बहुत भिन्न हो सकती है कि आपने आखिरी बार कब खाया था।
पुरुषों में डायबिटीज को कैसे मैनेज किया जा सकता है? (How can diabetes in men be managed?)

पुरुषों में डायबिटीज के लक्षण (Symptoms of diabetes in men) कितने अलग और लाइफ बुरी तरह प्रभावित करने वाले हैं ये तो आप जान ही चुके हैं। इसलिए हेल्दी लाइफ के लिए इस बीमारी को मैनेज करना और इस पर कंट्रोल करना जरूरी है। पुरुष कुछ बातों को ध्यान रखकर इसे मैनेज कर सकते हैं:
धूम्रपान छोड़ना या कम करना, नियमित रूप से व्यायाम करना और स्वस्थ वजन बनाए रखना मधुमेह की शुरुआत को रोकने के लिए अत्यधिक प्रभावी तरीके हैं। अपने रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रण में रखने से मूत्र संबंधी और अन्य मधुमेह संबंधी समस्याओं को रोकने में मदद मिल सकती है। यदि आप मधुमेह से संबंधित समस्याओं का विकास करते हैं, तो उनके इलाज में मदद के लिए दवाएं उपलब्ध हैं। उनका सहारा भी लिया जा सकता है।
मेडिकेशन (Medication)
डायबिटीज के कारण होने वाली ईडी की समस्या हो, यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम हो या किसी भी अन्य प्रकार का डायबिटीज कॉम्प्लिकेशन सबके इलाज के लिए दवाएं उपलब्ध हैं। डॉक्टर की सलाह से उनका उपयोग कर इन समस्याओं से राहत प्राप्त की जा सकती है, लेकिन किसी प्रकार की दवा खुद से ना करें। साथ ही पहले से उपयोग की जा रही दवाओं के बारे में डॉक्टर को जानकारी अवश्य दें ताकि किसी भी प्रकार के ड्रग इंटरैक्शन को टाला जा सके।
लाइफस्टाइल में बदलाव (Lifestyle changes)