backup og meta

Guaifenesin : गुआइफेनसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Guaifenesin : गुआइफेनसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

गुआइफेनसिन का उपयोग किसलिए होता है?

गुआइफेनसिन का उपयोग आमतौर पर सर्दी-खांसी या एलर्जी के कारण छाती को जकड़े हुए कफ को कम करने के लिए किया जाता है। इस दवा का उपयोग अन्य उपचारों के लिए भी किया जा सकता है। गुआइफेनसिन दवाओं के समूह एक्सपेक्टोरेंट्स के अंतर्गत आती है। यह जमे हुए बलगम को साफ करने में मददगार होती है।अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 

ये भी पढ़ें- जानिए कितनी मात्रा में लेना चाहिए प्रोटीन

मुझे गुआइफेनसिन कैसे लेना चाहिए?

मौखिक रूप से गुआइफेनसिन का सेवन करने के लिए आप :

  • अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज का ही सेवन करें। इसे बताई गई मात्रा से ज्यादा न लें।
  • गुआइफेनसिन का उपयोग करने से पहले लेबल पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • लेबल पर किसी भी जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें जिसे आप स्पष्ट रूप से समझ नहीं पा रहे हैं।
  • इस दवा को एक गिलास पानी के साथ लेना चाहिए। अगर आप गुनगुने पानी का उपयोग करते हैं तो और भी अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें : शराब सिर्फ नशा ही नहीं, दवा का भी काम करती है कभी-कभी

गुआइफेनसिन को कैसे स्टोर करें?

गुआइफेनसिन को सीधे प्रकाश और नमी से दूर स्टोर करते हैं। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। गुआइफेनसिन के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना महत्वपूर्ण है। आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

कभी भी टॉयलेट में गुआइफेनसिन को फ्लश नहीं करना चाहिए ना ही उन्हें किसी खुली नाली में डालना चाहिए, जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसे डम्प करें।

यह भी पढ़ें : Hyoscine Butylbromide: ह्योसिन ब्यूटिलब्रोमाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

गुआइफेनसिन का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

गुआइफेनसिन के उपयोग से पहले आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें यदि :

  • आप किसी और दवा का सेवन पहले से कर रही है। भले ही वो दवा आप किसी डॉक्टर के निर्देश के बिना ले रही हों या बगैर किसी पर्चे के ले रही हो।
  • आपको लैक्टोबैसिलस या उससे जुड़े कंपाउंड से एलर्जी है।
  • आपको किसी अन्य प्रकार की एलर्जी है, जैसे कि खाद्य पदार्थ, डाई, प्रिजर्वटिव, या कोई पशु।

यह भी पढ़ें : बच्चों में दिखाई दें ये लक्षण तो हो सकती है मिल्क एलर्जी, न करें इग्नोर

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान गुआइफेनसिन का सेवन सुरक्षित है?

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान गुआइफेनसिनका उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। गुआइफेनसिन को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि की जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, गुआइफेनसिन की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी सी है।

एफडीए की गर्भावस्था जोखिम कैटेगॉरी निम्नलिखित है :

A = कोई जोखिम नहीं

B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C = कुछ जोखिम हो सकता है

D = जोखिम होने की अधिक संभावना

X = विरोधाभाष

N = अज्ञात

ये भी पढ़ें- ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ब्रेस्ट में दर्द से इस तरह पाएं राहत

गुआइफेनसिन से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

गुआइफेनसिन का कोई ना कोई साइड इफेक्ट हो सकता है, लेकिन बहुत से लोगों पर इस दवा का निम्न या ना के बराबर साइड इफेक्ट होता है। गुआइफेनसिन के साथ कोई भी सामान्य साइड इफेक्ट नहीं बताया गया है। यदि आपको किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का अनुभव होता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें- Aceclofenac+Paracetamol: एसिक्लोफेनेक+पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

आपको दवा के उपयोग से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं :

  • एलर्जी
  • सांस लेने में कठिनाई
  • चेहरे, होंठ, जीभ, या गले की सूजन
  • सिर चकराना
  • सिरदर्द
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • पेट खराब
  • इची रैश (Itchy Rash)
  • हाइपरसेंसिटिविटी रिएक्शन (Hypersensitivity Reaction)

हर किसी को इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं होता है। ऐसे कई साइड इफेक्ट्स हैं जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, पर आपको उनका अनुभव हो सकता है। यदि आपको किसी भी साइड इफेक्ट के बारे में कोई चिंता है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।

ये भी पढ़ें- सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए बेस्ट 5 घरेलू उपाय

कौन सी दवाएं गुआइफेनसिन के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?

गुआइफेनसिन उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आप वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बनाकर रखनी चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इसमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हो सकती हैं। इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। बगैर अपने डॉक्टर के निर्देश के दवा को शुरू या बंद ना करें।

ये भी पढ़ें- क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गर्भनिरोधक दवा ले सकते हैं

क्या भोजन या एल्कोहॉल गुआइफेनसिन के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?

गुआइफेनसिन का सेवन आपके भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

क्या आपकी स्वास्थ्य स्थिति गुआइफेनसिन के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है?

गुआइफेनसिन का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

ये भी पढ़ें- चिंता VS डिप्रेशन : इन तरीकों से इसके बीच के अंतर को समझें

गुआइफेनसिन किस रूप में उपलब्ध हैं?

गुआइफेनसिन निम्नलिखित खुराक रूपों और शक्तियों में उपलब्ध है:

  • टैबलेट: 100मिलीग्राम, 200मिलीग्राम, 1200 मिलीग्राम।  

आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।

कोई खुराक भूलने पर क्या करें?

यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और भी पढ़ें-

थेराप्यूटिक फोटोग्राफी कर सकती है आपका तनाव दूर, कुछ इस तरह

मेंटल हेल्थ वीक : आमिर खान ने कहा दिमागी और भावनात्मक स्वच्छता भी उतनी ही जरूरी है, जितनी शारीरिक

4-7-8 ब्रीदिंग तकनीक, तनाव और चिंता दूर करेंगी ये एक्सरसाइज

बस 5 रुपये में छूमंतर करें सर्दी-खांसी, आजमाएं ये 13 घरेलू उपाय

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Guaifenesin. https://www.drugs.com/guaifenesin.html. Accessed October 21, 2016.

Guaifenesin.http://www.medicinenet.com/guaifenesin-oral/article.htm. Accessed October 21, 2016.

Guaifenesin. http://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/guaifenesin-oral-route/side-effects/drg-20068720. Accessed October 21, 2016.

Guaifenesin. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682494.html. Accessed October 21, 2019.

dextromethorphan and guaifenesin. https://www.uofmhealth.org/health-library/d03400a1. Accessed October 21, 2019.

 

Current Version

05/06/2020

Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Surender aggarwal


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement