backup og meta

Phenylephrine : फीनाइलेफ्रीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Phenylephrine : फीनाइलेफ्रीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

फीनाइलेफ्रीन का उपयोग किसलिए होता है?

फीनाइलेफ्रीन का उपयोग आमतौर पर बंद या भरी नाक से राहत पाने के लिए किया जाता है। जो एलर्जी, सामान्य सर्दी या फ्लू के कारण होता है। यह कान के अंदर यूस्टेशियन ट्यूब से तरल पदार्थ को बाहर निकालने वाली नलियों को भी खोलती है। यह दवा लक्षणों को कम करने में मदद करती है। लेकिन, लक्षणों के कारण के इलाज के लिए इस्तेमाल नहीं की जाती है। साथ ही स्पीड रिकवरी के लिए भी यह उपयोगी नहीं है। यह नाक की रक्त वाहिकाओं की सूजन को कम करके काम करती है।

इसके अलावा यह दवा अन्य उपयोगों के लिए भी निर्धारित की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से बात करें।

यह भी पढ़ें : हेल्दी लिवर के लिए खतरनाक हो सकती हैं ये 8 चीजें

फीनाइलेफ्रीन को कैसे स्टोर करें?

फीनाइलेफ्रीन को सीधे प्रकाश और नमी से दूर स्टोर करते हैं। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। फीनाइलेफ्रीन के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना महत्वपूर्ण है। आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

कभी भी टॉयलेट में फीनाइलेफ्रीन को फ्लश नहीं करना चाहिए ना ही उन्हें किसी खुली नाली में डालना चाहिए, जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसे डंप करें।

यह भी पढ़ें : गर्भनिरोधक दवा से शिशु को हो सकती है सांस की परेशानी, और भी हैं नुकसान

Directions

मुझे फीनाइलेफ्रीन कैसे लेनी चाहिए?

यह दवा कई फॉर्म में उपलब्ध है

नैजल स्प्रे का उपयोग करने के लिए:

  • नाक को धीरे से फुलाएं। सिर को सीधा रखें और बोतल के सिरे को एक नथुने में डालें। उंगली से बंद दूसरे नथुने को दबाएं। जल्दी से सांस लें और धीरे से दवा को नाक में स्प्रे करें। फिर दूसरे नथुने में स्प्रे करें।
  • स्प्रे का उपयोग करने के बाद कुछ मिनटों के लिए अपनी नाक को ऊपर की तरफ ही रखें।
  • अगर स्प्रे आपकी आंख, मुंह या त्वचा पर जाता है, तो पानी से साफ करें।
  • अगर स्प्रे का उपयोग 24 घंटे से अधिक समय तक नहीं किया है, तो इसे किसी टिशू पर स्प्रे करके जांच लें।

नोस ड्रॉप (nasal drop) का उपयोग करने के लिए:

  • धीरे से नाक फुलाएं।
  • लेट जाएं या सिर पीछे की तरफ झुका लें।
  • मुंह से सांस लें।
  • नाक में ड्रॉपर टिप 1/3 इंच से अधिक नहीं डालें।
  • कोशिश करें कि ड्रॉपर टिप नाक के अंदर से न छुएं।
  • नाक में बूंदों की सही संख्या रखें।
  • दो मिनट के लिए सिर को पीछे झुकाकर लेटें रहें।

अगर इसके इस्तेमाल से जुड़ा कोई सवाल है तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

यह भी पढ़ें : मुंह से जुड़ी 10 अजीबोगरीब बातें, जो शायद ही जानते होंगे आप 

साइड इफेक्ट्स जानिए

फीनाइलेफ्रीन से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

यह दवा के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट्स की पूरी सूची नहीं है। इसके अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते है। जिसके बारे में आप अपने डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नेत्रहीन व्यक्ति भी सपनों की दुनिया में लगाता है गोते, लेकिन ऐसे

Precautions/Warnings

फीनाइलेफ्रीन का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अपने डॉक्टर से परामर्श करें, अगरः

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं दूध से एलर्जी (Milk Intolerance) का कारण सिर्फ लैक्टोज नहीं है?

क्या यह विशिष्ट स्थितियों (जैसे गर्भावस्था, स्तनपान या सर्जरी) में सुरक्षित है?

सर्जरी:

सर्जरी करने से पहले, अपने चिकित्सक या डेंटिस्ट को उन सभी उत्पादों के बारे में बताएं जो आप उपयोग करते हैं (जिसमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स,नॉनस्प्रेस्क्रिप्शन ड्रग्स और हर्बल उत्पाद शामिल हैं)।

गर्भावस्था:

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान फीनाइलेफ्रीन का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। फीनाइलेफ्रीन को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को समझने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, फीनाइलेफ्रीन की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी सी है।

एफडीए की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी निम्नलिखित है :

A = कोई जोखिम नहीं

B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C = कुछ जोखिम हो सकता है

D = जोखिम होने की अधिक संभावना

X = विरोधाभाषी

N = अज्ञात

स्तनपान:

यह ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सुरक्षित है या असुरक्षित इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अगर आप गर्भवती हैं, तो स्तनपान कराने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से इसके इस्तेमाल के बारे में बात करें।

यह भी पढ़ें : गर्भवती महिला में इन कारणों से बढ़ सकता है प्रीक्लेम्पसिया (preeclampsia) का खतरा

Interactions

कौन सी दवाएं फीनाइलेफ्रीन के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?

फीनाइलेफ्रीन उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आपके वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिऐक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बना के रखना चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हैं और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा करें।

फीनाइलेफ्रीन के साथ क्रिया करने वाले कुछ दवाए निम्नलिखित हैं:

  • MAO इनहिबिटर्स (आइसोकारबॉक्साजिड, लाइनजोलिड, मेथिलीन ब्लू, मोकोब्लेमाइड, फेनलेजिन, प्रोकैबजिन, रासगिलीन, सेलेजिलिन, ट्रानिलसिप्रोमाइन)
  • उच्च रक्तचाप की दवाइयां (जैसे, गुआनेथिडीन, बीटा ब्लॉकर्स जैसे मेटोपोलोल)।
  • एंटीडिप्रेसेंट (जैसे, वेनालाफैक्सिन, टीसीए जैसे कि एमिट्रिप्टिलाइन)।

यह भी पढ़ें : जानें हाइपरटेंशन के प्रकार और इससे बचाव

क्या भोजन या ऐल्कोहॉल फीनाइलेफ्रीन के साथ परस्पर क्रिया करते है?

फीनाइलेफ्रीन का सेवन आपके भोजन और ऐल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें : Lacitol : लैक्टीटॉल क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Phenylephrine Nasal® (Phenylephrine HCL). http://reference.medscape.com/drug/neosynephrine-phenylephrine-nasal-343410. Accessed October 20, 2016.

Phenylephrine Nasal® (Phenylephrine HCL). http://www.everydayhealth.com/drugs/phenylephrine-nasal. Accessed October 20, 2016.

Phenylephrine Nasal® (Phenylephrine HCL). http://www.webmd.com/drugs/2/drug-5441-9214/phenylephrine-nasal/decongestant-spray—nasal/details#uses. Accessed October 20, 2016.

Phenylephrine. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a606008.html.Accessed/31/Dec/2019

Phenylephrine (phenylephrine hydrochloride). https://www.knowyourotcs.org/ingredient/phenylephrine/.Accessed/31/Dec/2019

Phenylephrine. https://www.drugs.com/mtm/phenylephrine.html. Accessed/31/Dec/2019

Phenylephrine (phenylephrine hydrochloride). https://www.knowyourotcs.org/ingredient/phenylephrine/. Accessed/31/Dec/2019

Current Version

24/02/2020

Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Sanket Pevekar


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/02/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement