backup og meta

स्यूडोफेकिया क्या है? कब पड़ती है इसकी जरूरत

स्यूडोफेकिया (Pseudophakia) शब्द लेटिन भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है फाॅल्स लेंस (False lens)। जब आंख में नैचुरल लेंस की जगह आर्टिफिशियल लैंस को इम्प्लांट किया जाता है तब इस टर्म का यूज किया जाता है। इस इम्प्लांटेड लेंस को इंट्राऑकुलर लेंस (IOL) या स्यूडोफेकिया आईओएल (Pseudophakia IOL) कहते हैं। मोतियाबिंद की सर्जरी के दौरान स्यूडोफेकिया आईओएल का यूज किया जाता है क्योंकि मोतियाबिंद की समस्या होने पर व्यक्ति को नैचुरल लेंस से धुंधला दिखाई देने लगता है। यह एक कॉमन कंडिशन है जिसका संबंध एजिंग से है। बता दें कि लेंस आंख का वह हिस्सा है जो प्रकाश और छवियों को केन्द्रित करता है जिससे व्यक्ति देखने में सक्षम बनता है। स्यूडोफेकिया आईओएल (Pseudophakia IOL) की जरूरत कब पड़ती है इसको कैसे इम्प्लांट किया जाता है और इसके साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं। ये सभी जानकारियां इस आर्टिकल में उपलब्ध हैं।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें: Black eye: काली आंख क्या है?

स्यूडोफेकिया आईओएल (Pseudophakia IOL) की क्यों पड़ती है जरूरत?

किसी को भी स्यूडोफेकिया आईओएल की जरूरत तब पड़ती है जब कैटरेक्ट (cataract) को हटा दिया जाता है। कैटरेक्ट का मतलब लेंस धुंधुला होने से है। लेंस रेटिना पर लाइट को फोकस करने में मदद करता है। यह आंखों के पीछे लाइट सेंसेटिव टिशूज की एक लेयर होती है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है। आंखों पर प्रोटीन की परत चढ़ने लगती है और विजन को धुंधला कर देती है। जितना मोतियाबिंद बढ़ता है दृष्टि उतनी ही धुंधली होती जाती है। बढ़ती उम्र के साथ यह परेशानी होना बेहद सामान्य है।

निम्न लक्षणों को देखकर यह समझा जा सकता है कि स्यूडोफेकिया आईओएल की जरूरत है। इसके संकेत मोतियाबिंद के लक्षणों के समान ही हैं।

स्यूडोफेकिया

आमतौर पर मोतियाबिंद जितना बड़ा होता है। लक्षण उतने ही गंभीर होते हैं। हालांकि मोतियाबिंद दर्दरहित होता है।

और पढ़ें: Eye Socket Fracture : आंखों के सॉकेट में फ्रैक्चर क्या है? जानिए इसका उपचार

इसका निदान कैसे किया जाता है? (How is this diagnosed?)

मरीज को स्यूडोफेकिया आईओएल की जरूरत को समझने के लिए डॉक्टर कुछ आई टेस्ट करते हैं। जिनकी मदद से डॉक्टर इसका पता लगाने में सफल होते हैं कि मरीज को स्यूडोफेकिक आईओएल (pseudophakic IOL) की जरूरत है या नहीं। डॉक्टर को नीचे बताए गए एक या दो विजन टेस्ट करने होते हैं।

विजुअल एक्यूटी टेस्ट (Visual acuity test) – इसमें आई चार्ट पर लिखे अक्षरों को पढ़ने के लिए कहा जाता है। इस टेस्ट के द्वारा विजन चेक किया जाता है।

स्लिट लैम्प एग्जाम (Slit-lamp exam)- डॉक्टर स्पेशल लाइटेड डिवाइस का उपयोग करके मरीज क आइरिश, लेंस और आई के स्ट्रक्चर में होने वाली प्रॉब्लम्स को देखता है।

रेटिनल एक्जाम (Retinal exam)- इसके लिए डॉक्टर पहले प्यूपिल्स को डायलेट करने के लिए ड्रॉप्स देते हैं। जिससे रेटिना को एग्जामिन करना आसान हो जाता है। इसके बाद डॉक्टर रेटिना और लेंस को एग्जामिन करने के लिए स्पेशल डिवाइस का यूज करते हैं। ताकि मातियाबिंद या दूसरी किसी बीमारी के बारे में पता लगाया जा सके।

और पढ़ें: Dry Eyes : आंखों का सूखापन क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

प्रक्रिया (Process of Pseudophakia IOL implantation)

स्यूडोफेकिया

मोतियाबिंद का प्रमुख इलाज सर्जरी है। सर्जरी से पहले डॉक्टर आंख के साइज और शेप के आधार पर सही लेंस का चुनाव करेगा। डॉक्टर प्यूपिल (Pupil) को डायलेट करने के लिए ड्रॉप्स डालेंगे।  साथ ही आंख के आसपास के हिस्सो को साफ किया जाएगा। आंख को सुन्न करने के लिए कुछ दवाएं दी जाएंगी ताकि दर्द का एहसास ना हो।

डॉक्टर इन तकनीकों में से किसी एक के द्वारा आपके क्लाउडेड लेंस को हटा देंगे:

फेकोइमल्सीफिकेशन (Phacoemulsification)

इसमें डॉक्टर आपकी आंख के सामने एक छोटा सा कट लगाते हैं। एक प्रोब जो अल्ट्रासाउंड वेव्स को भेजती है को इंसर्ट किया जाता है और कैटरेक्ट को ब्रेक कर दिया जाता है। पुराने लेंस के टुकड़ों को फिर सक्शन किया जाता है।

लेजर (Laser)

डॉक्टर आंख में एक छोटा सा कट लगाने और मोतियाबिंद को हटाने के लिए लेजर का उपयोग करते हैं।

एक्स्ट्रेकैप्सूलर मोतियाबिंद चीरा (Extracapsular cataract incision)

डॉक्टर आंख के सामने एक बड़ा कट लगाते हैं और पूरे मोतियाबिंद को हटा देते हैं।

आपके पुराने लेंस के बाहर आने के बाद, आपका डॉक्टर नए लेंस को उस स्थान पर प्रत्यारोपित करेगा। इसके बाद एक पैच या शील्ड को आंखों के ऊपर लगाया जाता है जब तक यह पूरी तरह हील ना हो जाए। मरीज सर्जरी के बाद उसी दिन घर जा सकता है, लेकिन ड्राइव करने के लिए किसी की आवश्यकता होगी।

और पढ़ें: घर पर आंखों की देखभाल कैसे करें? अपनाएं ये टिप्स

स्यूडोफेकिया के कॉम्प्लिकेशन्स क्या हैं? (What are the complications for Pseudophakia and cataract surgery?)

स्यूडोफेकिया के संभावित साइड इफेक्ट्स में निम्न शामिल हैं।

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद होने वाले रिस्क में निम्न शामिल हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

The impact of pseudophakia on vision-related quality of life in the general population – The Gutenberg Health Study/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5391216/ Accessed on 2nd March 2021

Cataract/ https://www.aoa.org/healthy-eyes/eye-and-vision-conditions/cataract?sso=y/Accessed on 2nd March 2021

Cataract/ https://www.nei.nih.gov/learn-about-eye-health/eye-conditions-and-diseases/cataracts/Accessed on 2nd March 2021

cataract/ https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/cataracts/diagnosis-treatment/drc-20353795/Accessed on 2nd March 2021

Current Version

21/02/2022

Manjari Khare द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

बेहद आसानी से की जाने वाली 8 आई एक्सरसाइज, दूर करेंगी आंखों की परेशानी

खूबसूरत दुनिया को देखने के लिए आंखों की हिफाजत है जरूरी


समीक्षा की गई डॉ. प्रणाली पाटील द्वारा · फार्मेसी · Hello Swasthya · । लिखा गया Manjari Khare द्वारा। अपडेट किया गया 21/02/2022।

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement