हैंडराइटिंग क्या कहती है आपके बारे में?
कंप्यूटर और मोबाइल फोन के इस जमाने में कलम की जगह माउस (Mouse) और स्टाइलस (Stylus) ने ले ली है। ऐसे में जब कभी भी आपको कलम (Pen/Pencil) से लिखने की जरूरत पड़ जाए तो आपकी लिखावट की चर्चा हो ही जाती है कि आपकी राइटिंग बहुत अच्छी है या नहीं। लेकिन, क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपकी राइटिंग आपकी लाइफस्टाइल और आपकी हैंडराइटिंग आपके स्वभाव और व्यक्तित्व को भी दर्शाती है? एक रिसर्च के अनुसार हैडराइटिंग के विज्ञान को ग्रेफोलॉजी भी कहा जाता है। यह आपके हेल्थ और आपके स्वभाव दोनों को समझने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार हैंडराइटिंग को राइटिंग ऑफ ब्रेन भी कहा जाता है।
और पढ़ें : क्यों कुछ लोग बाएं हाथ से लिखते हैं?