क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
कॉर्डोसेंटेसिस जिसे कभी-कभी पेरक्यूटेनियल ऑम्बिलिकल कॉर्ड ब्लड सैंपलिंग (PUBS) भी कहा जाता है, एक डायग्नोस्टिक टेस्ट है जिसमें भ्रूण की असमान्यताओं का पता लगाने के लिए भ्रूण का ब्लड टेस्ट किया जाता है।
कॉर्डोसेंटेसिस मुख्य रूप से विकसित हो रहे भ्रूण की ब्लड कंडीशन जैसेे एनीमिया– हेल्दी रेड बल्ड सेल्स की कम मात्रा, की जांच और उपचार के लिए किया जाता है।
कॉर्डोसेंटेसिस तभी किया जाता है जब एमनियोसेंटेसिस, कोरियोनिक विलस सैंपलिंग, अल्ट्रासाउंड व अन्य तरीकों से डायग्नोसिस नहीं हो पाता। क्योंकि कॉर्डोसेंटेसिस में अन्य तरीकों के मुकाबले भ्रूण के नुकसान को जोखिम अधिक होता है, इसलिए जब दूसरे तीरके काम नहीं करते या ही परिणाम नहीं दिखाते तभी डॉक्टर कॉर्डोसेंटेसिस करता है।
दुर्लभ स्थितियों में, कॉर्डोसेंटेसिस भ्रूण क्रोमोसोम के आकार और नंबर की जांच के लिए किया जा सकता है। भ्रूण का ब्लड कैरोटाइपिंग 48 घंटों के भीतर किया जा सकता है। यह संभवतः एमनियोसेंटेसिस या कोरियोनिक विलस सैंपलिंग की तुलना में जल्दी परिणाम देता है।
और पढ़ें: Serum glutamic pyruvic transaminase (SGPT): एसजीपीटी टेस्ट क्या है?
कॉर्डोसेंटेसिस को हालांकि सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इसमें मिसकैरेज का खतरना रहता है। 100 मामलों में से 1-2 का मिसकैरिज हो जाता है। इससे जुड़े अन्य जोखिम हैं-
यदि आप हफ्ते की प्रेग्नेंट है, तो आपको कॉर्डोसेंटेसिस से पहले आधी रात से कुछ भी खाने और पीने के लिए मना किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की कॉप्लीकेशन होने पर सी सेक्शन की जरूरत पड़ सकती है। अपने डॉक्टर को इस मामले में दिशानिर्देश देने को कहें। इस दौरान हेल्थ एक्सपर्ट जो सलाह दें उसका पूरा-पूरा पालन करें और लापरवाही न बरतें।
इस टेस्ट के दौरान निम्नलिखित स्टेप्स होते हैं। जैसे-
इस जांच के बाद निम्नलिखित अन्य शारीरिक गतिविधि पर ध्यान रखी जाती है। जैसे:
कॉर्डोसेंटेसिस टेस्ट से जुड़े किसी सवाल और इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। अगर कोई परेशानी महसूस होती है, तो इसकी जानकारी भी जल्द से जल्द अपने डॉक्टर को दें।
इस टेस्ट के निम्नलिखित रिजल्ट्स आ सकते हैं। जैसे:-
सभी लैब और अस्पताल के आधार परकॉर्डोसेंटेसिस टेस्ट की सामान्य सीमा अलग-अलग हो सकती है। परीक्षण परिणाम से जुड़े किसी भी सवाल के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी तरह की चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Cordocentesis/https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/percutaneous-umbilical-blood-sampling/about/pac-20393638/Accessed on 11/05/2020
Cordocentesis : Percutaneous Umbilical Blood Sampling (PUBS) /http://americanpregnancy.org/prenatal-testing/cordocentesis/Accessed on 11/05/2020
Chorionic Villus Sampling and Amniocentesis: Recommendations for Prenatal Counseling/https://www.cdc.gov/mmwr/preview/mmwrhtml/00038393.htm/Accessed on 11/05/2020
Cordocentesis/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/8490092/Accessed on 11/05/2020
Prenatal diagnosis using sonographic guided cordocentesis/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/2699744/Accessed on 11/05/2020