backup og meta

जानें क्यों रोज नहाना है जरूरी, नहीं नहाएंगे तो क्या होगा?

जानें क्यों रोज नहाना है जरूरी, नहीं नहाएंगे तो क्या होगा?

नहाना या स्नान करना(Bathing)… हमारे नियमित कामों में से एक अत्यधिक महत्वपूर्ण काम है। लेकिन, कई आलसी लोग कभी ठंड का बहाना देकर तो कभी लेट होने की वजह से बिना नहाए दिन गुजार देते हैं। पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि स्नान करना क्यों जरूरी है? आज इस आर्टिकल में जानेंग कि नियमित रूप से स्नान नहीं करने से क्याक्या नुकसान हो सकता है

स्नान न करने से होने वाले शारीरिक परेशानी:

पसीना

नहीं नहाने से बॉडी टेम्प्रेचर जब बढ़ता है तब शरीर से पसीना निकलता है। शरीर से पसीना निकलना एक तरह से अच्छा भी है, क्योंकि इससे टॉक्सिन (विषाक्त) शरीर से बाहर निकलता है। लेकिन, स्नान नहीं करने के कारण पसीना ज्यादा आता है, जिससे लगातार आने वाले पसीने की वजह से बैक्टीरिया बनने लगता है जो शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

बैक्टीरिया

शरीर में ज्यादा पसीना होने के साथसाथ बैक्टीरिया भी बनने लगता है। जब बैक्टीरिया और पसीना एक साथ मिलने लगता है, तो ऐसी स्थिति में शरीर से बदबू आने लगती है और धीरेधीरे बैक्टीरिया की वजह से खुजली भी शुरू हो जाती है।

और पढ़ें : त्वचा के लिए जरूरी है स्क्रबिंग

इंफेक्शन

शरीर के अंदर और बाहर दोनों जगह बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। जिससे शरीर में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। यहां तक की इंफेक्शन के साथसाथ फंगस का खतरा शुरू हो जाता है।

मुंहासे (Acne)

ठीक से और नियमितरूप से स्नान नहीं करने की वजह से चेहरे पर मुंहासे या दाने भी आने लगते हैं। साफसफाई की कमी की वजह से ऐसा होता है और अगर ध्यान नहीं दिया गया तो मुहांसे या दाने से खून आने भी लगते हैं।

त्वचा पर पैच होना

अगर आप रोज स्नान नहीं करेंगे तो आपकी स्किन पर पैच नजर आएगा। इसे डर्माटाइटिसनेग्लेक्टा कहा जाता है।

स्किन खराब का होना

स्नान न करना, स्किन की सफाई न करना ऐसे में स्किन की समस्या शुरू हो जाती है। कभीकभी एग्जिमा की भी परेशानी हो सकती है।

और पढ़ें : त्वचा से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है नीम, जानें इसके लाभ

फंगल इंफेक्शन

शॉवर लेना से न केवल आप अच्छा और तरोताजा महसूस करते है, बल्कि यह खुद को स्वस्थ रखने का के लिए बेहद जरूरी भी है। रोज शॉवर लेने से साफ पानी बॉडी के उन हिस्सों में भी पहुंचता है, जहां पसीने से फंगल इंफेक्शन होने का खतरा होता है।

बाल ऑयली होना

अगर आप बाल की सफाई भी नियमित नहीं करती हैं, तो बाल ऑयली होने के साथसाथ गंदे भी होते हैं। ऐसे में डैंड्रफ की समस्या भी शुरू हो जाती है।

प्राइवेट पार्ट्स

शॉवर लेने के दौरान प्राइवेट पार्ट्स की सफाई पर भी ध्यान देना जरूरी है। अगर प्राइवेट पार्ट्स की सफाई ठीक से नहीं हुई, तो इससे प्राइवेट पार्ट्स में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा।

और पढ़ें : नवजात शिशु को नहलाना कब से शुरू करें?

नियमित नहाने के साथ इन बातों का भी रखें ध्यान

  • बाथटब, शॉवर स्टाल और बेसिन साफ रखें
  • साफ कपड़े पहनें
  • त्वचा के अनुसार बॉडी सोप और फेस वॉश का चयन करें
  • खुद का तौलिया (टॉवल) इस्तेमाल करें
  • प्राइवेट पार्ट्स की देखभाल के लिए डिस्पोजेबल दस्ताने इस्तेमाल करें
  • एंटीइंफेक्शन लिक्विड का इस्तेमाल जरूर करें
  • गुनगुने पानी से स्नान करें, ज्यादा गर्म पानी से स्नान करने से त्वचा रूखी पड़ने लगती है और खुजली की भी समस्या शुरू हो जाती है

स्नान न करने या किसी अन्य वजह से अगर आपको स्किन की समस्या होती है, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। त्वचा रोग विशेषज्ञ आपको आपके त्वचा के अनुसार सलाह दे सकते हैं, जिससे आपकी परेशानी कम हो सकती है। कभीभी खुद से इलाज न करें। 

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Personal Care, Hygiene, and Grooming Accessed on 09/12/2019

10 Scientifically Proven Health Benefits of Taking a Bath Accessed on 09/12/2019

Know about the effective benefits of bathing twice a day Accessed on 09/12/2019

What’s the best shower frequency? Accessed on 09/12/2019

Washing and Bathing Accessed on 09/12/2019

Top 11 reasons why you need to bathe everyday Accessed on 09/12/2019

Current Version

26/04/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

सेक्स हायजीन टिप्स: यौन संबंध बनाने से पहले और बाद में जरूर करें इन नियमों का पालन

General Hygiene: सामान्य स्वच्छता क्यों है जरूरी, क्या हैं इसके लाभ?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/04/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement