backup og meta

Venous System: वेंस का शरीर में क्या होता है महत्वपूर्ण स्थान, जानिए वीनस सिस्टम के बारे में

Venous System: वेंस का शरीर में क्या होता है महत्वपूर्ण स्थान, जानिए वीनस सिस्टम के बारे में

आपने वेंस का नाम जरूर सुना होगा।वेंस का हमारे शरीर में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है। वेंस ब्लड वेसल्स का ही प्रकार हैं, जो डीऑक्सीजनेटेड ब्लड को विभिन्न ऑर्गन्स से वापस हार्ट में लाने का काम करता है। यह आर्टरी से अलग होता है। आर्टरी का काम ऑक्सिजनेटेड ब्लड को हार्ट से पूरे शरीर में पहुंचाना होता है। डीऑक्सीजनेटेड ब्लड वेंस के माध्यम से बहता है और ब्लड वेसल्स में इकट्ठा होता है। इसे कैपिलरी के नाम से जाना जाता है। अगर शरीर में वीनस सिस्टम ( Venous System) न हो, तो शरीर की क्रियाएं संभव नहीं हो सकती हैं। शरीर में वीनस सिस्टम ( Venous System) क्या रोल होता है और कैसे ये शरीर की गतिविधियों के लिए जरूरी होता है, आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं।

और पढ़ें: Heartworm: मनुष्यों में हार्टवर्म इंफेक्शन कितना हो सकता है गंभीर? इस बारे में जानकारी है जरूरी!

वीनस सिस्टम (Venous System)

वीनस सिस्टम

आपकी वेंस या नसों में बहने वाला डीऑक्सीजनेटेड ब्लड कैपिलरी नामक छोटी ब्लड वैसल्स के भीतर इकट्ठा किया जाता है। कैपिलरी शरीर की सबसे छोटी ब्लड वैसल्स होती हैं। ऑक्सीजन आपकी सेल्स की दीवारों से आपके टिशू तक जाती है। आपकी वेंस में प्रवेश करने से पहले कार्बन डाइऑक्साइड टिशू से आपकी केशिकाओं में भी जा सकता है। वीनस सिस्टम वेंस या नसों के नेटवर्क के बारे में बताता है, जो आपके हार्ट में ऑक्सीजन रहित ब्लड को वापस पहुंचाने का काम करता है।

और पढ़ें: पुरुषों में हार्ट डिजीज के लक्षण क्या होते हैं, जानिए कैसे करें इसकी पहचान?

वीनस सिस्टम: क्या होता है वेंस का स्ट्रक्चर (Vein structure)

आपकी नसों या वेंस की दीवारें तीन अलग-अलग लेयर्स से बनी होती हैं। जानिए इसके बारे में अहम बातें।

ट्यूनिका एक्सटर्ना (Tunica externa)- ये वेंस वॉल की आउटर लेयर है और ये मोटी भी होती है। ये ज्यादातर कनेक्टिव टिशू से मिलकर बनी होती है। इसमें छोटी ब्लड वैसल्स भी होती हैं, जो वासा वसोरम (vasa vasorum) कहलाती हैं। ये नसों या वेंस की दीवारों को रक्त की आपूर्ति करती हैं।

ट्यूनिका मीडिया (Tunica media)- ट्यूनिका मीडिया मिडिल लेयर है। यह पतला होता है और इसमें बड़ी मात्रा में कोलेजन होता है। कोलेजन कनेक्टिव टिशू के मुख्य कम्पोनेंट में से एक है।

ट्यूनिका इंटिमा (Tunica intima)- ये इनरमोस्ट लेयर है। ये एंडोथेलियम सेल्स की सिंगल लेयर होती है और कुछ कनेक्टिव टिशू भी होते हैं। इन लेयर्स में कुछ समय के लिए वन वे वॉल्व भी होते हैं, जो मुख्य रूप से लेग और आर्म होते हैं। ये वाल्व रक्त को पीछे की ओर बहने से रोकते हैं।

और पढ़ें: गर्भावस्था में हार्ट प्रॉब्लम के खतरे बढ़ सकते हैं, जानिए इस पर एक्सपर्ट की राय

वीनस सिस्टम:  वेंस या नसें कितने प्रकार की होती है (Types of veins)?

पल्मोनरी और सिस्टमेटिक वेंस आपके शरीर की दो विभिन्न प्रकार से ब्लड को सर्कुलेट करने का काम करती है। जिससे सिस्टमेटिक सर्किट और पल्मोनरी सर्किट कहा जाता है। जिस सर्किट में वेंस मौजूद रहती हैं, उसी के अनुसार उन्हें नाम दिया जाता है।

पल्मोनरी वेंस- पल्मोनरी सर्किट आपके हार्ट से आपके फेफड़ों तक ऑक्सीजन रहित ब्लड पहुंचाने का काम करता है। एक बार जब आपके फेफड़े रक्त को ऑक्सीजन देते हैं, तो पल्मोनरी सर्किट इसे आपके हार्ट में वापस लाता है। चार पल्मोनरी नसें होती हैं।  वे ऑक्सीजन युक्त रक्त ले जाती हैं। अन्य सभी शिराओं में केवल विऑक्सीजनित ब्लड होता है।

सिस्टमेटिक वेंस (Systemic veins)- सिस्टमेटिक सर्किट डीऑक्सिनेटेड ब्लड को पूरी बॉडी से हार्ट में ले जाते हैं, फिर ये पल्मोनरी सर्किट में ऑक्सीजन के लिए जाता है। ज्यादातर वेंस सिस्टमेटिक वेंस होती है।

वीनस सिस्टम: डीप वेंस और सुपरफीशियल वेंस (Deep veins and superficial veins)

डीप वेंस मांसपेशियों में या हड्डियों के साथ पाए जाते हैं। डीप वेंस के ट्यूनिका इंटिमा ( tunica intima) में रक्त को पीछे की ओर बहने से रोकने के लिए आमतौर पर वन वे वाल्व होता है। ब्लड को आगे बढ़ाने के लिए आस-पास की मसल्स भी डीप वेंस को संकुचित करती हैं। सुपरफीशियल वेंस आपकी त्वचा के नीचे फैटी परत में स्थित होते हैं। सुपरफीशियल वेंस के ट्यूनिका इंटिमा में एकतरफा वाल्व भी हो सकता है। वेंस में वाल्व रक्त को सतही नसों से आपकी गहरी नसों में बहने देते हैं, लेकिन दूसरी तरफ नहीं।

और पढ़ें: हार्ट फेल्योर और एडिमा में क्या संबंध है? बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

कौन-सी कंडीशन वीनस सिस्टम को पहुंचा सकती हैं नुकसान

कई कंडीशन वीनस सिस्टम को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकती हैं। इसमें डीप वेंस (Deep vein thrombosis), सुपरफीशियल थ्रोम्बोफ्लिबिटिस (Superficial thrombophlebitis), वैरीकोस वेंस (Varicose veins), क्रॉनिक वीनस इंसफिशिएंसी (Chronic venous insufficiency) आदि कंडीशन वीनस सिस्टम के लिए घातक साबित हो सकती हैं।

वीनस कंडीशन के क्या हो सकते हैं लक्षण?

वीनस कंडीशन के लक्षण व्यपाक रूप से भिन्न हो सकते हैं। उनसे से कुछ लक्षण जैसे कि सूजन की समस्या होना, दर्द का एहसास होना, नसों को छूने पर गर्माहट महसूस होना, जलन या खुजली का एहसास होना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप ऐसा कुछ भी महसूस करते हैं, तो आप को बिना देरी किए डॉक्टर से मिलाना चाहिए। वे एक वेनोग्राफी (venography) कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में, आपका डॉक्टर किसी विशेष क्षेत्र की एक्स-रे इमेज बनाने के लिए आपकी नसों में कंट्रास्ट डाई इंजेक्ट करते हैं।

और पढ़ें: Skipped heartbeat: क्या हार्ट बीट का स्किप होना सामान्य है या नहीं?

वेंस को हेल्दी बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान!

वीनस सिस्टम (Venous System) को बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है ताकि नसों की दीवारें और वेंस को मजबूती मिल सके। आपको वेंस को हेल्दी बनाने के लिए रोजाना एक्सरसाइज का सहारा लेना होगा। साथ ही आपको हेल्दी वेट भी मेंटेन करना होगा, जिससे कि हाय ब्लड प्रेशर का खतरा कम हो सके। हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure) को कम करने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है। लंबे समय तक खड़े होने से बचे। आप थोड़े- थोड़े समय में अपनी पुजीशन चेंज कर सकते हैं। जब भी बैठे तो बेहतर होगा कि पैरों को क्रॉस करने से बचें। लंबे समय तक पैरों को क्रॉस करने से आपको दर्द महसूस हो सकता है। जब भी आप हवाई यात्रा कर रहे हो, पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीएं और हो सके तो खड़े होकर स्ट्रेच भी करें। आप बैठे हुए हैं, तो भी अपने एंकल को मूव करें ताकि ब्लड फ्लो प्रॉपर हो सके। इन बातों का ध्यान रख आप वेंस को हेल्दी बना सकती हैं।

इस आर्टिकल में हमने आपको वीनस सिस्टम (Venous System) को लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Acceseed on 4/2/2022

Capillaries.
ncbi.nlm.nih.gov/pubmedhealth/PMHT0022018/

Deep vein thrombosis.
nhs.uk/conditions/deep-vein-thrombosis-dvt

Overview of the venous system.
merckmanuals.com/home/heart-and-blood-vessel-disorders/venous-disorders/overview-of-the-venous-system

Anatomy and physiology. Chapter 20.1: Structure and function of blood vessels.
opentextbc.ca/anatomyandphysiology/chapter/20-1-structure-and-function-of-blood-vessels/

Superficial thrombophlebitis
health.harvard.edu/diseases-and-conditions/superficial-thrombophlebitis

Varicose veins.
nhlbi.nih.gov/health-topics/varicose-veins

Venous disease.
hopkinsmedicine.org/heart_vascular_institute/conditions_treatments/conditions/venous.html

Current Version

04/02/2022

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

ये 10 हेल्दी हार्ट टिप्स फॉलो करें और अपने दिल को रखें स्वस्थ

हार्ट सीटी स्कैन कैसे और किन कारणों से किया जाता है, जानिए यहां....


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement