और पढ़ें: दिल से जुड़ी तकलीफ ‘मायोकार्डियम इंफेक्शन’ बन सकती है परेशानी का सबब, कुछ ऐसे रखें अपना ख्याल!
हार्टवर्म का निदान कैसे होता है? (Diagnosis of Heartworm)
इस बीमारी का निदान आप स्वयं नहीं कर सकते हैं। इसका निदान तब हो सकता है, जब आपका किसी कारण से एक्स-रे किया जाता है। इस समस्या से पीड़ित लोगों में एक्स-रे (X-ray) के दौरान डॉक्टर घाव को पाते हैं। यह जख्म एक्स-रे (X-ray) या कंप्यूटेड टोमोग्राफी (Computed tomography) इमेजिंग टेस्ट में डार्क स्पॉट्स के जैसे नजर आते हैं। यह जख्म अधिकतर लंग्स के एज पर नजर आते हैं। इस को ग्रेन्युलोमा (Granulomas) भी कहा जा सकता है। यह हिस्टियोसाइट्स (Histiocytes) के रूप में जानी जाने वाले इम्यून सेल्स की इंफ्लेमेशन और बिल्ड-अप के परिणामस्वरूप होते हैं, जो हार्टवर्म संक्रमण (Heartworm) से लड़ते हैं।
इसके निदान के लिए डॉक्टर रोगी के लंग्स से टिश्यू का सैंपल लेते हैं, ताकि हार्टवर्म इंफेक्शन (Heartworm infection) का निदान किया जा सके। इसके साथ ही डॉक्टर लंग टिश्यू का टेस्ट भी कर सकते हैं। दुर्लभ मामलों में यह घाव बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial infection), ट्यूबरक्यूलॉसिस (Tuberculosis) या लंग कैंसर (Lung cancer) का संकेत हो सकते हैं। मनुष्यों में हार्टवर्म इंफेक्शन (Heartworm infection) के उपचार इस प्रकार हो सकता है।
और पढ़ें: एकोवायरस इंफेक्शन क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
हार्टवर्म का उपचार (Treatment of Heartworm)
जैसे कि पहले ही बताया है कि हार्टवर्म्स (Heartworm) अधिक समय तक ह्यूमन ब्लड में जीवित नहीं रह सकते हैं। इसलिए, आपको हार्टवर्म (Heartworm) को रिमूव करने के लिए मेडिकेशन या सर्जरी की जरूरत नहीं होती है। हार्टवर्म के लिए उपचार का लक्ष्य किसी भी ग्रेन्युलोमा को रिमूव करना होता है, जो एक इमेजिंग टेस्ट के दौरान दिखाई देता है। यह ग्रेन्युलोमा आपकी आर्टरीज में डेड हार्टवर्म टिश्यू के निर्माण के परिणामस्वरूप भी हो सकता है। अगर यह ग्रेन्युलोमा किसी लक्षण का कारण नहीं बनता है या इससे आर्टरीज में ब्लॉकेज नहीं होती है, तो आपको शायद और किसी उपचार की जरूरत नहीं होती है। किंतु, अगर डॉक्टर को लगता है कि यह ग्रेन्युलोमा कैंसर्स है या किसी अन्य गंभीर कंडिशन का परिणाम है, तो वो टिश्यू सैंपल यानी बायोप्सी की सलाह दे सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर इन तरीकों की मदद ले सकते हैं।
लंग नीडल बायोप्सी (Lung needle biopsy)
इस मेथड में डॉक्टर आपके लंग्स में चेस्ट टिश्यूज के माध्यम से एक पतली नीडल इंसर्ट करते हैं।
ब्रोंकोस्कोपी (Bronchoscopy)
इसमें डॉक्टर रोगी के लंग्स में मुंह के माध्यम से लाइटेड स्कोप इंसर्ट करते हैं।
और पढ़ें: Indirab vaccine: रेबीज के वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए जरूर जानिए इस वैक्सीन के बारे में!