गुजरात से एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें आर्मी के तीन जवान कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सेना की तरफ से बताया गया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, तीनों जवानों को संक्रमण एक एटीएम बूथ के जरिए होने की आशंका है, क्योंकि तीनों ने उसी दिन एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे। उनके संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। यही वजह है कि अगर आप भी एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो सतर्क रहें क्योंकि एटीएम भी सुरक्षित नहीं है। एटीएम में सैनिटाइजर नहीं रखें हैं न ही एटीएम मशीन को सैनिटाइज कराया जा रहा है। बरतें ये सावधानियां…
कोरोना वायरस से सावधानी
कोरोना वायरस इंफेक्शन से बचने के लिए भारत सरकार ने लोगों के लिए कुछ सलाह दी है। इन एहतियात रूपी सलाह को फॉलो करने से आप कोरोना वायरस संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या हवा से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, क्या कहता है WHO
- कोविड-19 से बचाव के लिए हाथों को दिन में कई दफा अच्छे से साफ करें।
- घर से बाहर नहीं निकलें। जरूरत पड़ने पर ही लोगों से मिलें वरना एवॉइड करें।
- आंखों, नाक और मुंह को टच करने से बचें। चेहरे को छूने से कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है।
- छींकते या खांसते समय अपने मुंह और नाक को किसी टिश्यू पेपर या फिर कोहनी को मोड़कर ढकें।
- अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से मिलें।
- कोरोना टेलीफोनिक सर्वे के अलावा अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर की हर सलाह मानें और पूरी जानकारी प्राप्त करते रहें।
- भारत सरकार का कहना है कि अगर आप मास्क लगा रहे हैं तो उससे पहले अपने हाथों को एल्कोहॉल बेस्ड हैंड रब या फिर साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।
- हमेशा अपने मुंह और नाक को मास्क से अच्छी तरह कवर करके रखें। आपकी मुंह और नाक से मास्क में किसी तरह का गैप नहीं होना चाहिए।
- एक बार इस्तेमाल किए गए मास्क को दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- मास्क को पीछे से हटाएं और उसे इस्तेमाल करने के बाद आगे से न छूएं।
- इस्तेमाल के बाद मास्क को तुरंत एक बंद डस्टबिन में फेंक दें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
कोरोना वायरस महामारी को देश से खत्म करने के लिए आपको लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क व पर्सनल हाइजीन जैसी सावधानियों का पालन करना होगा। इसके अलावा, सिर्फ सरकार या हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर ही विश्वास करें।