backup og meta

Diosmin: डिओसमिन क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/05/2020

Diosmin: डिओसमिन क्या है?

परिचय

डिओसमिन (Diosmin) क्या है?

डिओसमिन (Diosmetin) का एक फ्लेवोन ग्लाकोसाइड (Flavone Glycoside) है, जिसे मोनोमेथोओक्साफ्लेवोन कहा जाता है। यह एक एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है। यह खट्टे फलों और संतरे की स्किन में पाया जाता है। इसका ओरिजिन कड़वाहट है। जैसा कि पहले ही बता दिया गया है कि यह एक फ्लेवोन ग्लाकोसाइड है, जिसे मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में खट्टे फलों के छिलके से एक डायट्री सप्लिमेंट के रूप में प्रोड्यूस किया जाता है। आम भाषा में यह एक कैमिकल है, जो खट्टे फलों में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में होता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल आंतरिक बवासीर को नियंत्रित करने और इलाज करने के लिए किया जाता है। यह खून को बहुत पतला करने में भी मदद करता है।

और पढ़ेंः Jock Itch : जॉक इच (खुजली) क्या है?

उपयोग

डिओसमिन (Diosmin) का इस्तेमाल किस लिए होता है?

इस औषधि का इस्तेमाल ग्लूकोमा, हृदय विकार, फेफड़ों या लिवर या किडनी की खराबी के कारण होने की स्थिति में किया जा सकता है। हालांकि, अगर कोई महिला गर्भवती हैं या गर्भावस्था की योजना बना रही हैं या स्तनपान करा रही हैं, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सा की सलाह लेना बहुत जरूरी होता है।

डिओसमिन का इस्तेमाल निम्नलिखित समस्याओं में होता है:

  • रक्त वाहिकाओं की विभिन्न समस्याएं
  • बवासीर
  • वेरिकोस वेन्स (Varicose Veins), एक ऐसी स्थिति जब पैरों की नसें त्वचा के नीचे बड़ी होकर मुड़ जाती हों।
  • पैरों में खराब सर्क्युलेशन
  • आंख और मसूड़ों में ब्लीडिंग
  • लिवर खराब होने से रोकने के लिए
  • ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद बाजुओं में आने वाली सूजन के इलाज और लिवर की विषाकता से सुरक्षा प्रदान करने के लिए।

डिओसमिन (Diosmin) कैसे कार्य करती है?

यह औषधि कैसे कार्य करती है, इस संबंध में पर्याप्त अध्ययन उपलब्ध नहीं है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि यह सूजन को कम करके ब्लीडिंग का इलाज करती है और नसों को सामान्य करती है।

और पढ़ेंः पेनिस (लिंग) में खुजली होने के कारण, लक्षण व उपाय

सावधानियां और चेतावनी

डिओसमिन (Diosmin) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
  • यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
  • यदि आपको इस औषधि के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
  • यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है।

अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नही हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। डिओसमिन का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़े Indomethacin : इंडोमिथैसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डिओसमिन (Diosmin) कितनी सुरक्षित है?

ज्यादातर लोगों में तीन महीने की कम अवधि तक इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित माना जाता है। बिना डॉक्टर की निगरानी में तीन महीने की अधिक समय की अवधि में इस औधषि का सेवन ना करें।

विशेष सावधानियां और चेतावनी

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग: प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल कितना सुरक्षित है या इसके संभावित क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही परिस्थितियों में इसका सेवन करने से बचें।

अन्य दवाओं का इस्तेमालः अगर कोई डॉक्टर द्वारा निर्धारित किसी दवा का सेवन करते हैं या काउंटर से मिलने वाली किसी दवा का इस्तेमाल करते हैं, तो उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को भी सूचित करें। क्योंकि हार्मोनल गोलियां या अन्य खाद्य पदार्थ इसके साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं।

और पढ़ेंः जानिए क्यों होती है योनि में खुजली? ऐसे करें उपचार

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

डिओसमिन (Diosmin) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

डिओसमिन से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

  • पेट दर्द
  • डायरिया
  • सिरदर्द
  • कार्डिएक अरहायथिमस (cardiac arrhythmias)
  • हेमोलिक्टिक एनीमिया
  • रक्त वाहिकाओं का सिकुड़ना
  • धुंधली दृष्टि
  • रक्तचाप में उतार-चढ़ाव
  • दिल की दर धीमी या तेज होना
  • सांस लेने में कठिनाइयों होना
  • मतली
  • त्वचा से संबंधित एलर्जी होना
  • ऊत्तकों में ब्लड सप्लाई की कमी, जिससे ऑक्सिजन की कमी होना।

हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी इस औषधि के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें: diarrhea: डायरिया क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

रिएक्शन

डिओसमिन (Diosmin) से मुझे क्या रिएक्शन हो सकते हैं?

यह आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ या मेडिकल कंडिशन के साथ रिएक्शन कर सकती है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। इसके साथ ही, इसका इस्तेमाल जिल्द की सूजन और एग्जिमा में नहीं करना चाहिए। इससे गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं।

और पढ़ें: Japanese Mint: जापानी पुदीना क्या है?

डोसेज

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें: Fenugreek: मेथी क्या है?

डिओसमिन (Diosmin) का सामान्य डोज क्या है?

इस औषधि को अक्सर हेस्पेरिडिन (Hesperidin) के साथ लिया जाता है। वैज्ञानिक अनुसंधान में निम्नलिखित डोसेज पर शोध किया गया है:

इंटरनल बवासीर: 1350 mg डिओसमिन के साथ 150 mg हेस्पेरिडिन दिन में दो बार चार दिन तक इसके बाद 900 mg डिओसमिन और 100 mg हेस्पेरिडिन दिन में दो बार तीन दिन तक। कुछ अध्ययनों में 600 mg डिओसमिन चार दिन तक दिन में तीन बार इस्तेमाल की गई है। इसके बाद 300 mg दिन में दो बार 10 दिन तक। 11 grams सीयलियम (Psyllium) के साथ प्रतिदिन। हालांकि डिओसमिन का यह कम डोज कारगर प्रतीत नहीं होता है।

बवासीर को दोबारा होने से रोकने के लिए: 450 mg डिओसमिन के साथ 50 mg हेस्पेरेडिन दिन में दो बार तीन महीने तक।

ब्लड फ्लो की दिक्कत की वजह से पैर के घावों के इलाज के लिए: 900 mg डिओसमिन और 100 mg हेस्पेरेडिन रोजाना दो महीने तक।

हर मरीज के मामले में डिओसमिन का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। औषधियां हमेशा ही सुरक्षित नही होती हैं। डिओसमिन के उपयुक्त डोज के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

डिओसमिन (Diosmin) किन रूपों में आता है?

डिओसमिन निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:

  • हेस्पेरिडिन 50 mg 450 mg कैप्सूल्स
  • डिओसमिन कॉम्प्लैक्स कैप्सूल्स

हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता।

संबंधित लेख:-

Figwort: फिगवॉर्ट क्या है?

Hemlock water dropwort: हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट क्या है?

धनिया के सेवन से होने वाले फायदे और नुकसान

हर्निया होने पर कैसी होनी चाहिए आपकी डायट?

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/05/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement