और पढ़ें: Vaginal yeast infection: वजायनल यीस्ट इंफेक्शन क्या है? जानें इसके लक्षण और उपचार
फंगल इन्फेक्शन लिए होम्योपैथिक मेडिसिन (Homoeopathy for fungal infections)
फंगल संक्रमण के लिए मेडिकेशन में होम्योपैथिक उपचार भी काफी प्रभावकारी माना जाता है। फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए होम्योपैथी दवाईयों में कैलकेरिया कार्बोनिका, बेसिलिनम (Bacillinum), क्रेओसोटम (Kreosotum), नैट्रम म्यूरिएटिकम (Natrum muriaticum), सीपिया (Sepia), बोरेक्स (Borax), काली बाइक्रोमिकम (Kali bichromicum), पल्सेटिला (Pulsatilla), फाइटोलैक्का (Phytolacca), सल्फर (Sulphur) इत्यादि शामिल हैं। होम्योपैथी दवाएं फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए काफी प्रभावी मानी जाती है। इसके इलाज के लिए आप एक लंब ट्रीटमेँट का समय जा सकता है, लेकिन यह समस्या जड़ से खत्म करती है।
फंगल इन्फेक्शन लिए होम्योपैथिक मेडिसिन में होम्योपैथिक दवांए फंगल इन्फेक्शन के साथ खुजली और दाग (Itching and scars) जैसे लक्षणों को भी कम करती हैं। इसके उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली फंगल इन्फेक्शन के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन में शामिल हैं:
टेल्यूरियम (Tellurium)
यह स्किन में होने वाले फंगल इन्फेक्शन के ट्रीटमेंट के लिए एक प्रभावी दवा है। इस दवा का उपयोग दाद के घाव, जो पूरे शरीर पर फैल जाते हैं, उसके उपचार के लिए किया जाता है। यह त्वचा में होने वाले जलन काे भी दूर करता है।
क्रियोटोटम (Kreosotum)
जिन लोगों को फंगल इन्फेक्शन के लक्षणों में प्रभावित हिस्से से पानी आना, डिस्चार्ज के साथ योनि से बदबू आना (Vaginal smell with discharge), सूजन, जलन और खुजली की समस्या रहती है। यह दवा उन्हें देते हैं। यह अनियमित मासिक धर्म की समस्या (Irregular menstruation) को भी दूर करता है। प्रेग्नेंसी में होने वाले इन्फेक्शन में भी यह दवा ली जा सकता है, पर डॉक्टर की सलाह पर ही।
क्रासोबियम (Chrysarobinum )
जिन लाेगों में इंफेक्शन बहुत ज्यादा फैल चुका हो। उनके लिए यह दवा है। यह शरीर पर होने वाली खुजली (Body itching) को कम करता है। दाद के इलाज के लिए यह एक विशेष प्रकार की प्रभावी दवा है। यह कई स्किन प्रॉब्लम के उपचार के लिए उपयोगी है। ्
ग्रेफैटिस (Graphites)
फंगल इन्फेक्शन लिए होम्योपैथिक मेडिसिन में यह दवा भी काफी प्रभावी है। फंगल इन्फेक्शन में दाद या किसी प्रकार की पुरानी स्किन प्रॉब्ल्म (Skin problem) के उपचार के लिए यह प्रभावी है। यह त्वचा में होने जलन और खुजली की समस्या को भी दूर करती है।
सीपिया सक्सस (Sepia succus)
सीपिया सक्सस दाद जैसे फंगल इन्फेक्शन के उपचार (Treatment of fungal infections) में काफी काम आती है। यह शरीर में होने वाले घाव में भी राहत पहुंचाती है। दाद के संक्रमण का इलाज सीपिया से किया जा सकता है।
बेसिलिनम (Bacillinum)
फेफड़ों (lungs) में होने वाले इन्फेक्शन हो या रिंगवार्म के अलावा एक्जिमा या सांस संबधित समस्या के इलाज के लिए यह दवा दी जाती है।
क्रॉट-टिग(Crot-Tig)
फंगल इन्फेक्शन लिए होम्योपैथिक मेडिसिन में यह दवा भी काफी प्रभावी है। अगर किसी को बहुत ज्यादा खुजली की समस्या है, खासतौर पर जननागों में। तो यह दवा डाॅक्टर उन्हें दे सकते हैं। इसमें काफी आराम होगा, उन्हें खुजली में। यह दवा पानी भरे छाले हो, हेर्पिस-जोस्टर, पस भरे दाने के इलाज में भी प्रभावी है।
मेजेरेम (Majorum)
यह दवा सिर यानि कि स्कैल्प पर फंगल इन्फेक्शन के लिए इलाज में काम आती है। सिर में होने वाले दाद (टिनिआ कैपिटिस) जैसे फंगल संक्रमण की होम्योपैथी दवा है। यह खुजली की समस्या को भी धीरे-धीरे खत्म करती है।
और पढ़ें: क्लैमिडिया इंफेक्शन में ये सप्लिमेंट्स आएंगे आपके काम!
सिलिसिया (Cilicia)
यह पैरों में होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए काफी प्रभावी है। यह फटी त्वचा, त्वचा में घाव, खुजली, दर्द, पसीना और जलन जैसे लक्षणों को दूर करने के लिए भी दिया जाता है।
एंटीमोनियम क्रूडम (Antimonium crudeum)
यह दवा नाखूनों के फंगल संक्रमण के लिए काम आती है। जिन लोगों के नाखून कमजोर (Weak Nails) होने से साथ संक्रमित हैं। यह दवा उन्हें उपचार के लिए दी जाती है। यह नाखूनों में होने वाले दर्द को भी दूरा करता है।
थुजा ऑक्सिडेंटलिस (Thuja occidentalis)
जिन पुरुषों के दाढ़ी में इन्फेक्शन हो जाता है, डॉक्टर इसकी सलाह उन्हें दे सकते हैं। थुजा ऑक्सिडेंटलिस फंगल संक्रमण (Fungal infection) के लिए एक दवा है जो दाढ़ी, मूंछ और गर्दन में होने वाले दाद की समस्या को दूर करने के लिए की जाती है।
और पढ़ें: फंगल इंफेक्शन (Fungal infection) के घरेलू उपचार, जल्द मिलेगी राहत
बोरेक्स (Borax)
बोरेक्स का उपयोग फंगल और यीस्ट इन्फेक्शन दोनो के इलाज के लिए किया जाता है। मुंह और जीभ में सफेद धब्बेदार विकास, घावों में कोमलता, मुंह में खराश और लालिमा, कड़वा स्वाद और शुष्क-मुंह जैसे लक्षण इस दवा की आवश्यकता को इंगित करते हैं।
फंगल इन्फेक्शन लिए होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में जाना आपने यहां। यह सभी फंगल इन्फेक्शन के इलाज में दी जाने वाली दवाएं हैं। लेकिन आप इसे अपने मन से लेने की गलती न करें। सभी के लिए यह अलग-अलग हो सकती हैं, जाे आपके लक्षणों और आप संक्रमण से कितना प्रभावित हैं, इस बात पर निर्भर करती है। हो सकता है कि डॉक्टर आपको इनके अलावा कुछ और दावाओं की सलाह दें। इसके आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसे और इसकी डोज को लें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।