वेट नर्सिंग : क्या कहता है कानून ?
किसी और के बच्चे को स्तनपान कराना कानूनी सही है या नहीं, इसके बारे में अभी तक किसी भी देश ने कोई कानून नहीं बनाया है। हालांकि, कई बार कई महिलाओं को सोशल मीडिया पर किसी दूसरे के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए देखा गया है। उन्होंने इन सुखद पलों के बारे में अपने अनुभव भी बयां किए हैं। तो कोई भी दूसरी महिला किसी दूसरे के बच्चे को अपना स्तनपान करवा सकती हैं।
और पढ़ें :कोरोना वायरस महामारी के दौरान न्यू मॉम के लिए ब्रेस्टफीडिंग कराने के टिप्स
वेट नर्सिंग : कितना सुरक्षित है किसी दूसरे के बच्चे को स्तनपान करवाना?
आपने अपनी दादी या नानी से भी इसके बारे में सुना ही होगा कि उन्होंने घर या रिश्तेदारों में किसी और के बच्चे को अपना स्तनपान करवाया है और दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अगर आपके स्तनों में दूध की मात्रा बहुत ही कम बनती है या दूध होता ही नहीं है, तो ऐसी स्थिति में वेट-नर्सिंग की मदद ले सकते हैं।
कितना सुरक्षित है वेट-नर्सिंग?
विशेषज्ञों की मानें, तो किसी और के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाना खतरनाक नहीं है। लेकिन, यह पूरी तरह से सुरक्षित भी नहीं है। यह बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है, यह स्तनपान करवाने वाली महिला के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। बहुत-सी कामकाजी महिलाएं आज के समय में एक-दूसरे के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं। कई मामलों में यह पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है। लेकिन कुछ हालातों में किसी और से अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाने से बचना चाहिए।
और पढ़ें : जानें ब्रेस्टफीडिंग के 1000 दिन क्यों है बच्चे के जीवन के लिए जरूरी?
वेट नर्सिंग की जरूरत कब पड़ सकती है?
- वर्किंग मॉम जो बहुत बिजी होती है, वो वेट नर्सिंग का सहारा ले सकती हैं। जो माएं ये चाहती हैं कि उनका बच्चा फॉर्मूला मिल्क की जगह नैचुरल ह्युमन मिल्क पिएं, उनके लिए वेट नर्सिंग बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
- जिन महिलाओं का किसी हेल्थ कंडिशन की वजह से मेडिकेशन चल रहा हो, वे महिलाएं वेट नर्सिंग का सहारा ले सकती हैं। कुछ मेडिशिन ब्रेस्टफीडिंग के समय लेना बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर दवा लेना जरूरी है तो बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग बंद करवानी पड़ सकती है। इस स्थिति में वेट नर्सिंग की मदद से बच्चा नैचुरल मिल्क पी सकता है।
- जिन महिलाओं को किसी समस्या के कारण ब्रेस्ट मिल्क नहीं बन पा रहा है वो महिलाएं भी वेट नर्सिंग का सहारा ले सकती हैं। सभी महिलाओं को उचित मात्रा में दूध बने ये जरूरी नहीं होता है। ऐसा किसी बीमारी की वजह से भी हो सकता है।
- जो महिलाएं बेबी को एडॉप्ट करती हैं, वो भी वेट नर्सिंग का सहारा ले सकती हैं। इंड्यूस्ड लैक्टेशन की हेल्प से कोई भी महिला बच्चे को ब्रेस्टफीड करा सकती है। अगर बेबी को एडॉप्ट करने वाली महिला किसी अन्य महिला से वेट नर्सिंग हेल्प चाहती है तो ये भी संभव है।