इसके साइड इफेक्ट्स में जलन,खुजली, लालिमा आदि शामिल हैं। ज्यादातर साइड इफेक्ट्स को इलाज की जरूरत नहीं होती। बॉडी जब दवा के प्रति एडजस्ट हो जाती हैं तो साइड इफेक्ट्स अपने आप ठीक हो जाते हैं। 5 ग्राम के पैक की कीमत लगभग 73 रुपए है।
और पढ़ें: Paediatric Celiac Disease: बच्चों में हो जाए सीलिएक रोग, तो इन बातों का रखें ध्यान!
2.आई बैक्ट ऑइंटमेंट (I-Bact Ointment)
एमआरएसए के लिए एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट्स (Antibiotic ointments for MRSA) की लिस्ट में इसे भी एड किया जा सकता है। यह भी एक एंटीबायोटिक क्रीम है जो स्किन इंफेक्शन का इलाज करने के लिए उपयोग की जाती है। यह बैक्टीरिया को मारकर लक्षणों में सुधारने और अंडरलाइंग कंडिशन को क्योर करने में मदद करती है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में मुपिरोसिन (Mupirocin) पाया जाता है। इसका उपयोग शरीर के बाहर ही किया जाता है। उपयोग करने से पहले अफेक्टेड एरिया को साफ करके सुखा ले फिर क्रीम को अप्लाई करें। दवा का डोज और शेड्यूल डॉक्टर के रिकमंडेशन के आधार पर ही रखें। 10 दिन से ज्यादा उपयोग ना करें। अधिक फायदे प्राप्त करने के लिए दवा का उपयोग एक ही समय पर और रेगुलर करें। अधिक मात्रा में इसका उपयोग ना करें।
इसके साइड इफेक्ट्स में जलन, खुजली, लालिमा आदि शामिल हैं। ज्यादातर साइड इफेक्ट्स जब बॉडी दवा के लिए एडजस्ट हो जाती हैं तो अपने आप ठीक हो जाते हैं। इसलिए साइड इफेक्ट्स के चलते दवा का उपयोग बंद ना करें। 5 ग्राम के पैक की कीमत लगभग 85 रुपए है।
इसके साइड इफेक्ट्स में जलन, खुजली, लालिमा आदि शामिल हैं। ज्यादातर साइड इफेक्ट्स को मेडिकल अटेंशन की जरूरत नहीं होती है। बॉडी जब दवा के प्रति एडजस्ट हो जाती हैं तो साइड्स इफेक्ट्स अपने आप ठीक हो जाते हैं। 5 ग्राम के पैक की कीमत 58 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: बच्चों में मम्प्स होने पर दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण, ना करें इनको इग्नोर!
