जिन बच्चों को पांच वर्ष तक पोलियो का टीका नहीं लगाया जाता है, उनको पोलियो संक्रमण होने का खतरा रहता है। बच्चों में नॉनपैरालिटिक पोलियो (Nonparalitic polio),पैरालिटिक (Paralitic polio), पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम (Post-polio syndrome) आदि का खतरा बना रहता है। नॉनपैरालिटिक पोलियो में लकवा की समस्या नहीं होती है और बच्चे में फ्लू जैसे ही लक्षण दिखते हैं। ये लक्षण नौ से 10 दिनों तक रहते हैं। वहीं पैरालिटिक पोलियो (Paralitic polio) के कारण शरीर के कुछ हिस्सों में लकवा की समस्या हो सकती है। ऐसे में मसल्स पेन, रिस्पॉन्स न दे पाने की समस्या आदि भी सामने आते हैं। समय पर टीकाकरण ही इस बीमारी के बचाव का समाधान है। जानिए बायोमेड पोलियो वैक्सीन (Biomed polio vaccine) क्या अहम भूमिका निभाती
और पढ़ें: Nasovac vaccine: फ्लू से सुरक्षा प्रदान करती है ये वैक्सीन, क्या इसके बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं आप?
बायोमेड पोलियो वैक्सीन (Biomed polio vaccine) क्या है?
बायो-मेड की ओरल पोलियो वैक्सीन सबिन स्ट्रेन पोलियो वायरस (Sabin Strain Polio viruses) का उपयोग करके तैयार की जाती है। वैक्सीन लिक्विड के रूप में होती है और इसका रंग लाइट पिंक या हल्का पीला होता है। बायोमेड पोलियो वैक्सीन (Biomed polio vaccine) इंडियन फार्माकोपिया ( Indian Pharmacopoeia) के अनुरूप ही तैयार की गई है। प्रोडक्ट क्वालिटी में सुधार के साथ भारत में पहली बार इम्पोर्टेड वैक्सीन वायल टाइम टेम्परेचर सेंसिटिव इंडिकेटर के साथ ओरल पोलियो वैक्सीन के अत्याधुनिक लेबलिंग के साथ बायोमेड आया है।
पोलियोमाइलाइटिस वैक्सीन (Poliomyelitis vaccine) टाइप 1 और 3 पोलियोवायरस, पल्स पोलियो कार्यक्रम और सप्लिमेंट्री इम्युनाइजेशन एक्टिविटीज में 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो डोज की खुराक दी जाती है। पोलियोमाइलाइटिस टीकाकरण ( Poliomyelitis vaccination) की खुराक के बीच कितने समय का अंतराल होना चाहिए, ये नेशनल पॉलिसी के अनुसार तय किया जाता है। बायोमेड पोलियो वैक्सीन (Biomed polio vaccine) में वीवीएम लेबल (20 डोज) के साथ स्क्वीजेबल प्लास्टिक ट्यूब (Squeezable Plastic tube) भी मिलती है। इसकी पैकिंग लीक प्रूफ और नोजल डिजाइंड होती है।
और पढ़ें: Yellow fever vaccine side effects: वैक्सीनेशन से पहले जानें येलो फीवर वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के बारे में!
बायोमेड पोलियो वैक्सीन की डोज (Biomed Polio Vaccine Dosage)
बायोमेड पोलियो वैक्सीन (Biomed Polio Vaccine) की 2 बूंदें (0.1 ml) ओरली या मौखिक रूप से दी जाती है। ओरल यानी मुंह से दी जाने वाली दवा को कब और कितनी उम्र में दिया जाता है, इस बारे में डॉक्टर से जानकारी जरूर लें। अगर बच्चे की डोज छूट गई है, तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए, इस बारे में भी डॉक्टर से जानकारी जरूर लें। अगर बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी है, तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। अगर बच्चे को वैक्सीन के बाद एलर्जी की समस्या (Allergy problem) हो गई है, तो डॉक्टर से इस बारे में जानकारी जरूर लें।
और पढ़ें: क्वाड्रोवैक्स वैक्सीन: इन बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती है ये वैक्सीन!
बायोमेड पोलियो वैक्सीन का स्टोरेज (Biomed Polio Vaccine Storage)