backup og meta

स्कूल के बच्चों की मेमोरी तेज करने के टिप्स

स्कूल के बच्चों की मेमोरी तेज करने के टिप्स

मेमोरी बच्चों की सीखने की क्षमता के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। यह न केवल उन्हें स्कूल में बल्कि भविष्य में भी मदद करती है। तेज बुद्धि व शार्प मेमोरी आपके बच्चे के स्कूल की परीक्षा, काम और बेहतर ग्रेड लाने में मदद करती है। लेकिन हर बच्चा तेज मेमोरी के साथ पैदा नहीं होता है। इस प्रकार के कौशल समय के साथ विकसित होते हैं और अनुभव के साथ बेहतर होते जाते हैं। किसी भी अन्य कौशल के प्रयास की तरह उत्तम बनने के लिए बच्चों को मेमोरी प्रैक्टिस की आवश्यता होती है क्योंकि प्रयास ही हमें कुशल बनाते हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते आज हम आपको मेमोरी तेज करने के टिप्स (Memory boosting tips) के बारे में बताएंगे।

अपने बच्चे की मेमोरी को तेज बनाने के लिए इस बात को सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक होता है कि वह रोजाना अपनी याद करने की मांसपेशियों का इस्तेमाल करता रहे।

और पढ़ें : बच्चे के मुंह के छाले के घरेलू उपाय और रोकथाम

मेमोरी तेज करने के टिप्स कैसे काम करती है? How memory sharpening tips work

हमारे मस्तिष्क की सबसे अजीब बात है कि जिस तरह वह इंफॉर्मेशन को स्टोर करता है और उसके बाद जरूरत पड़ने पर हमें उसकी याद दिलाता है, उस संपूर्ण प्रक्रिया को मेमोरी कहा जाता है। लोगों को लगता है कि हमारा मस्तिष्क किसी कंप्यूटर की ड्राइव की तरह जानकारी को किसी एक स्थान पर स्टोर करता है, जबकि असल में ऐसा बिलकुल नहीं है।

मस्तिष्क एक बेहद अजीब व अद्भुत अंग है, मस्तिष्क के न्यूरल सर्किट में हर जानकारी के लिए अलग स्थान होता है। स्टोर करने की प्राथमिकता जानकारी की तीव्रता पर निर्भर करती है। अगर इनफोर्मेशन बेहद जरूरी या बड़ी होती है तो कई न्यूरोन की मदद से उसे विशिष्ट स्थान पर स्टोर कर लिया जाता है।

बेहद कम लोग ही अपने बचपन के पलों को याद रख पाते हैं। इस स्थिति को मेडिकली चाइल्डहुड एमनेसिया कहा जाता है। यह कम उम्र में मस्तिष्क के लंबे समय तक मेमोरी को स्टोर रखने वाले न्यूरोन सर्किट की असक्षमता के कारण होता है। इसीलिए छोटे बच्चों को सरल काम को भी कई बार करने के लिए कहा जाता है।

और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में बीपी लो क्यों होता है – Pregnancy me low BP

मेमोरी के प्रकार (Memory Types)

मेमोरी के दो प्रकार होते हैं – पहला शार्ट टर्म मेमोरी और दूसरा लॉन्ग टर्म मेमोरी।

शार्ट टर्म मेमोरी बच्चों में नई जानकारी को प्रोसेस और याद दिलाने में मदद करती है। यह इंफॉर्मेशन आगे चल कर बच्चे की लांग टर्म मेमोरी में तब्दील हो जाती है। यह प्रकिया बच्चे को विशिष्ट विषय के बारे में आगे चल के बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है।

जिन छात्रों को मेमोरी संबंधित समस्याएं होती हैं उनमें सुचना, जानकारी और विचारपूर्वक विषयों को समझने में दिक्कतें आती हैं। इसके कारण बच्चे कक्षा में पीछे छूटने लगते हैं और जिसके कारण अन्य कई प्रकार की समस्याएं विकसित होने लगती हैं। यह शिशु को मानसिक तौर से भी बीमार बना सकती है।

हालांकि, अच्छी खबर यह है की आप मेमोरी तेज करने के टिप्स (Memory boosting tips) की मदद से अपने बच्चे की याददाश्त की क्षमता को बड़ा सकते हैं। निम्न मेमोरी तेज करने के टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे की याददाश्त के साथ उसकी स्कूल के कार्यों में भी मदद कर सकते हैं।

और पढ़ें: प्रेगनेंसी में अजवाइन खानी चाहिए या नहीं?

मेमोरी तेज करने के टिप्स (Memory boosting tips)

मेमोरी टेज करने के टिप्स Memory boosting tips

इन 6 मेमोरी तेज करने के टिप्स की मदद से अपने बच्चे को पढ़ाई और जीवन में तेज बनाएं –

कविता या गानें बनाएं (Make a poem or a song)

बच्चे को जानकारी के बारे में याद करने के लिए उसकी कविता या गाना बनाने में मदद करें। हमारा मस्तिष्क म्यूजिक और एक जैसे पैटर्न को तेजी से याद कर लेता है। इसीलिए मेमोरी तेज करने के टिप्स में यह सबसे ऊपर है। अपने शिशु की याददाश्त बढ़ाने के लिए इस जानकारी से जुड़े शब्दों की कविताओं और गाने बनाने की कोशिश करें।

बच्चे में उत्साह बढ़ाएं (Stimulate the child)

बच्चे की नई चीजों को लेकर सीखने के उत्साह को प्रोत्साहित करें। ऐसा करने के लिए आप उन्हें लाइब्रेरी और बुक स्टोर ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो उसे नॉलेज की वीडियो भी दिखा सकते हैं। बच्चों में मेमोरी तेज करने के टिप्स (Memory boosting tips) में म्यूजियम और आर्ट गैलरी भी शामिल होती हैं। अगर आपका बच्चा किसी विशेष प्रकार की विषय में दिलचस्पी रखता है तो उन्हें उससे जुड़ी जगहों पर लेकर जाएं। इससे उन्हें चीजों को याद रखने में मदद मिलेगी।

एक्टिव लर्निंग (Active Learning)

बच्चे की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए रूचि दिखाएं और उससे पूछें की वह अलग-अलग प्रकार के विषयों के बारे में क्या सोचते हैं। विशिष्ट प्रकार के विषय के बारे में रूचि बढ़ाने से उन्हें याद करने में आसानी होती है। इसके साथ ही वह जानकारी को लंबे समय तक स्टोर कर पाता है और कक्षा में सवाल पूछे जानें पर मस्तिष्क तेजी से प्रकिया करता है। मेमोरी तेज करने के टिप्स (Memory boosting tips) से आपके बच्चे की याददाश्त बेहतर होगी और वह स्कूल में अच्छा परफॉर्म कर पाएगा।

गेम खेलें (Play a game)

कुछ विशेष प्रकार के खेलों की मदद से आप बच्चे की मेमोरी को बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप छुपम-छुपाई (hide-and-seek) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप उसे विभिन्न रंगों की गेंद की मदद से भी चीजें याद करवा सकते हैं।

कार्ड्स (Cards)

उनो (UNO), गो फिश और वॉर जैसे मेमोरी तेज करने वाले गेम से बच्चों की मेमोरी दो तरह से विकसित होने लगती है। इससे वह खेल के नियमों को याद रखते हैं और किस कार्ड का कब इस्तेमाल करना चाहिए व आपकी खेलने की स्किल को देख कर वह खुद में बदलाव और सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं।

और पढ़ें: बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री स्नैक्स : सीलिएक डिजीज से बचाने के साथ ही पोषण देंगे संपूर्ण

रीडिंग (Reading)

कई बच्चों में शब्दों को याद करने के लिए लिखने से ज्यादा आसान बोलना होता है। अगर आपका बच्चा जानकारी को बार-बार लिख कर भी याद नहीं कर पाता है तो उसे तेज आवाज में पढ़ाने की कोशिश करें। इसके साथ ही विशेष सूचना को हाईलाइट कर के उन्हें बार-बार पढ़ाएं और समझाएं। एक्टिव रीडिंग की मदद से जानकारी लंबे समय तक मस्तिष्क में स्टोर रहती है।

मेमोरी तेज करने की टिप्स की मदद से आप अपने शिशु को चीजे याद रखने में मदद कर सकते हैं। यह प्रयास न केवल उसकी स्कूल की परीक्षा में मदद करेंगे बल्कि जीवन में आगे जा कर कठिन परिस्थितियों का सामने करने के काबिल बनाएगी।

उम्मीद करते हैं कि आपको मेमोरी तेज करने के टिप्स (Memory boosting tips) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

8 Working Memory Boosters/https://www.understood.org/en/school-learning/learning-at-home/homework-study-skills/8-working-memory-boosters/accessed on 21/04/2020

How to Improve Your Memory/https://www.helpguide.org/articles/healthy-living/how-to-improve-your-memory.htm/ Accessed on 7th July 2021

How to Help Kids With Working Memory Issues/https://childmind.org/article/how-to-help-kids-with-working-memory-issues/Accessed on 7th July 2021

10 Strategies to Enhance Students’ Memory/
https://www.readingrockets.org/article/10-strategies-enhance-students-memory/Accessed on 7th July 2021

Brain Boosters for Your Kids/
https://www.wth.org/blog/brain-boosters-for-your-kids/Accessed on 7th July 2021

 

Current Version

22/07/2021

Shivam Rohatgi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कारण 'गजनी' के जैसे हो गई है यह लड़की

आप में होने वाले मेमोरी लॉस का कारण हो सकती है डायबिटीज की समस्या, जानें दोनों में क्या है संबंध!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/07/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement