कई पेरेंट्स इस बात को लेकर चिंतित होते हैं कि उनके बच्चे पैसों की बचत नहीं करते हैं। जो कि उनके भविष्य को देखते हुए बहुत जरूरी है। बच्चों को पैसों की बचत करने के लिए फाइनेंस सर्विस एक्सपर्ट अरविन्द सेन कहते हैं कि बच्चों के सामने माता-पिता को भी बचत करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा पेरेंट्स को बच्चों पर लगाम लगानी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप बच्चों की हर इच्छा को मना कर दें। बल्कि, उन्हें सिखाना चाहिए कि पैसों की बचत कैसे करें? ताकि, जरूरत पड़ने पर बचाए हुए पैसे उनके काम आए।