के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Pooja Bhardwaj
इस उम्र में आप अपने बच्चे के व्यवहार का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे कोई बच्चा पूरी रात ठीक से सोता है और अचानक तीन बजे उठकर बिस्तर पर खेलने लगता है या जो बच्चा हमेशा सबकी बात मानता था वो अचानक से गुस्सा करने लगता है और नियंत्रण के बाहर हो जाता है। एक बच्चा जो ठीक से नियमित रूप से पॉटी करता है अचानक से उसकी दिनचर्या बिगड़ जाती है।
आपके बच्चे के पास सारी चीजों को जानने के लिए आंख और कान हैं। वह नई चीजों और अनुभवों को सीख रहा है। वह आवाज, रंग, आकार और आपकी गतिविधियों को समझ रहा है। आप इस बात पर चौंकिए नहीं जब वो कहता है कि “बिल्ली म्याऊं करती है” या “मेरा नीला जूता”।
आपका बच्चा (लगभग 12 से 15 महीने का) जब पेपर पर कुछ लिखने की कोशिश करता है तो तिरछी रेखाएं बनाता है लेकिन, अब वह अपनी कलाइयों से उसे एक सीधी रेखा बनाने का प्रयास करता है तो इन सब चीजों को आप जल्द ही नोटिस करने लगेंगे। लगभग ढाई साल का होने के बाद उसकी उंगलियां अच्छे से विकसित हो गई हैं और अब वो पेंसिल को ठीक से पकड़ सकता है और सीढ़ी या गोल लाइन बना सकता है।
और पढ़ें : मेरे बच्चे ने खाना क्यों बंद कर दिया है?
आप अपने बच्चे की गलतफहमियों और गलतियों पर हंसने का प्रयास करें। बजाय उन गलतियों की ठीक करने के, आप बच्चे को उन्हीं के अंदाज में उत्तर दें लेकिन, उनकी गलतियों पर कोई कमेंट न करें। उसके बाद आप किसी नोटबुक में बच्चे की ये सारी बातें नोट करें जिससे कि आप इन्हें कभी भी न भूलें। ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि कौन-सा तरीका आपके लिए ठीक है लेकिन, एक चीज आपको बिल्कुल नहीं करना है: आप अपने बच्चे को सजा के रूप में उनकी पसंदीदा चीजें जैसे उनका टेडी, डॉल या उनकी दूसरी पसंदीदा चीजों को उनसे दूर ना करें। ये सारी चीजें आपके बच्चे को आराम से रहने में मदद करती हैं। अपने बच्चे को सारे आर्ट मैटेरियल इस्तेमाल करने का ढ़ेर सारा मौका दें। आप उन्हें अलग-अलग चीजें दें जैसे-क्रेयॉन, मोटी पेंसिल या कलर पेंसिल, नॉन पर्मानेंट मार्कर, चाक, वाटरकलर, मिट्टी आदि।
30 महीने के बच्चे में होने वाले शारीरिक विकास को आप इस तरह से जान सकती हैंः
30 महीने के बच्चे का सामान्य शारीरिक वजन लगभग 10 से 12 या 15 किलोग्राम तक हो सकता है। अगर आपके बच्चे का वजन इससे बहुत ज्यादा या कम है, तो आपको अपने डॉक्टर से इसके बारे में बात करना चाहिए।
और पढ़ेंः बच्चा बार-बार छूता है गंदी चीजों को, हो सकता है ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD)
और पढ़ेंः पेरेंटिंग स्टाइल पर भी निर्भर है आपके बच्चे का विकास
[mc4wp_form id=”183492″]
अपने बच्चे की तुलना किसी दूसरे बच्चे के साथ मत करें क्योंकि हर बच्चे का विकास अलग-अलग होता है। यदि वो नियमित रूप से नए शब्द, स्किल्स या नए कांसेप्ट को सीख रहा है तो इसका मतलब है कि वो सबकुछ अच्छा कर रहा है। अगर वो एक ही जगह पर रुका है या किसी क्षेत्र से पीछे हट रहा है तो इस स्थिति में आपको उसके बेहतरी के लिए डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
अगर आपको अपने बच्चे को लेकर किसी तरह की चिंता है तो तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले जाएं। एनीमिया और लेड पॉइजनिंग के खतरे को देखते हुए उसका ब्लड टेस्ट कराएं।
और पढ़ें : कई महीनों और हफ्तों तक सही से दूध पीने वाला बच्चा आखिर क्यों अचानक से करता है स्तनपान से इंकार
इस उम्र में आपके बच्चे को निश्चित रूप से चलना, दौड़ना और चढ़ना आना चाहिए लेकिन, जब छोटे-बड़े मोटर स्किल्स की बात आती है तो आपका बच्चा सामान्य रहता है। उदाहरण के तौर पर आगे कूदने और बॉल को फेंकने में सक्षम हो। जब आपका बच्चा ये सारी चीजें नहीं करता है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। अगर बच्चा चलते समय जल्दी-जल्दी गिरता है या चलने में संतुलन नहीं बना पा रहा है (खासतौर पर जब वह तीन साल का हो)।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr. Pooja Bhardwaj