लिवर में दर्द का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Liver Pain)
लिवर में दर्द की समस्या होने पर कारणों को समझकर डॉक्टर मेडिकेशन प्रिस्क्राइब करते हैं। जैसे:
- हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) की समस्या होने पर लैमीवुडीन (Lamivudine) या एडेफोविर (Adefovir) प्रिस्क्राइब की जाती है।
- हेपेटाइटिस सी की समस्या होने पर लेडिपासवीर/सोफोसबुविर (Ledipasvir/Sofosbuvir) प्रिस्क्राइब की जाती है।
- अमोनिया लेवल को कम करने के लिए लैक्टुलोज (Lactulose to lower ammonia levels) दी जाती है।
- अमोनिया को बनने से रोकने के लिए रिफैक्सिमिन (Rifaximin to prevent ammonia buildup) दी जाती है।
ऐसा अन्य कारणों को समझते हुए लिवर पेन के इलाज के लिए अलग-अलग दवा प्रिस्क्राइब की जाती है।
नोट: लिवर में दर्द होने पर ऊपर बताये दवाओं का सेवन अपनी मर्जी से ना करें, क्योंकि इससे नुकसान पहुंच सकता है। दवाओं के नाम का जिक्र सिर्फ आपकी जानकारी के लिए शेयर की गई है।
लिवर में दर्द की समस्या से बचाव के लिए क्या करें? (Tips to prevent Liver Pain)
लिवर में दर्द की समस्या से बचाव के लिए निम्नलिखित टिप्स फॉलो करने से लाभ मिल सकता है। जैसे:
- बिना जरूरत के और बिना डॉक्टर के सलाह के किसी भी दवाओं (Medicine) का सेवन ना करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन ना करें।
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
- हेल्दी डायट (Healthy diet) फॉलो करें।
- रोजाना एक्सरसाइज (Exercising regularly) करें।
- ज्यादा पानी (Drinking more water) पीने की आदत डालें।
इन टिप्स को फॉलो कर हेल्दी रहने में मदद मिल सकती है।
डॉक्टर से कब संपर्क करना है जरूरी? (Consult Doctor if)-
लिवर पेन की समस्या होने पर निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी है। जैसे:
- डायरिया (Diarrhea) की समस्या होना।
- ब्लीडिंग (Bleeding) होना।
- उल्टी (Vomiting) होना।
- कफ में ब्लड (Coughing up blood) आना।
- भ्रम (Confusion) में रहना।
- आंखें (Eyes) या त्वचा (Skin) का पीला पड़ना।
- पेट के राइट साइड में (Right side of your abdomen) दर्द या डिस्कम्फर्ट महसूस करना।
- पेट सूजना (Swollen belly) और तरल पदार्थों का जमना।
इन स्थितियों में डॉक्टर से जल्द से जल्द कंसल्ट करना चाहिए।
और पढ़ें : Abdominal Pain and Headache: पेट दर्द और सिरदर्द का कारण क्या है?
अगर आप लिवर में दर्द (Liver Pain) की समस्या से पीड़ित हैं, तो ऐसी स्थिति में लापरवाही ना बरतें। आपकी छोटी सी लापरवाही आपको गंभीर बीमारियों का शिकार भी बना सकती हैं। इसलिए डॉक्टर से समय-समय पर कंसल्ट करें, वॉक (Walk) करें, योग (Yoga) करें और पौष्टिक आहार (Healthy diet) का सेवन करें और हेल्दी लाइफ स्टाइल (Healthy lifestyle) फॉलो करें। अगर आप लिवर या लिवर में दर्द (Liver Pain) की समस्या से जुड़े किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। यहां हम आपके साथ योग महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर सकते हैं। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।